updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 9 अगस्त को हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विश्व आदिवासी दिवस की घूम रही। आज ग्राम देवली एवं सिद्धिकगंज में विश्व आदिवासी दिवस पर आसपास के लगभग 13 आदिवासी बाहुल्य वन ग्रामों के आदिवासी भाइयों बहनों द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रमों में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर शामिल हुए तथा उनकी खुशी में शामिल हो कर उनके साथ परंपरागत बाध्य यंत्रों एवं आदिवासियों के सुरक्षा के शस्त्रों के साथ नृत्य किया। आयोजित कार्यक्रमो में पहुचने पर आदिवासी भाईयों बहनों ने परंपरागत नृत्य कर पुष्पवर्षा के साथ विधायक एवं सभी अतिथियों का स्वागत ओर अगवानी की।

इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्तिथ आदिवासी भाइयों और बहनों को संबोधित करते हुए कहा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है तभी से लेकर आज तक आदिवासी भाइयों और बहनों की हमारी सरकार ने चिंता की तथा आज पूरे देश में आदिवासी भाइयों और बहनों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकों विकास की योजनाएं उनके उत्थान,उनकी शिक्षा, उनके जीवन यापन को ऊंचा उठाने, तथा उनकी संस्कृति की रक्षा के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत कर कई कार्यक्रमों का आयोजन किये गये। श्री इंजीनियर ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने आदिवासी भाइयों बहनों के भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या भील जैसे योद्धाओं,

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के त्याग, बलिदान को लेकर भी कई कार्य और योजनाएं शुरू की है ताकि आज की युवा पीढ़ी इनके शौर्य, त्याग, बलिदान की गाथाएं जान सके। आज भी कई लोग इस वर्ग का अपने स्वार्थ के कारण उपयोग करने से बाज नही आ रहे है लेकिन अब ये वर्ग समझ गया है कि उनका हितेषी कौन है,कौन उनकी चिंता करता है। आज देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति जी के रूप में इन आदिवासी महिला हमारे सामने है। उनको लेकर किसने क्या कहा था आप सब को ज्ञात है क्योंकि वो लोग इस वर्ग के विकास को पचा नही पा रहे है। आज देश प्रदेश में कई योजनाएं आदिवासी भाइयों और बहनों के लिए चलाई जा रही है। इसमें एक कानून मध्य प्रदेश की सरकार ने पेसा एक्ट के रूप में लागू किया था। जो आदिवासी भाइयों बहनों के लिए उनके संरक्षण के लिए लाया गया था।

श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 13 वन ग्राम जो आदिवासी बाहुल्य है इन ग्रामो को हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राजस्व ग्राम बनाने का निर्णय लिया है। अभी तक सरकार की जो भी योजनाएं आती थी उसका लाभ वन ग्राम होने के कारण इन 13 वन ग्रामो के आदिवासी भाइयों बहनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन अब जब इन वन ग्रामों का राजस्व ग्राम में बदला होगा तब अन्य ग्रामों के ग्रामीणों की तरह ही इन वन ग्रामो के आदिवासीयो को भी उन सब योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा जो अन्य राजस्व ग्राम के ग्रामीणों को मिलते हैं। विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासी भाइयों और

बहनों के उत्थान विकास उनके सर्वांगीण विकास के लिए तथा वह जहां पर निवास करते है उनके क्षेत्रो के विकास के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, गांव की बेटी योजना, जननी सुरक्षा योजना,सहित अनेकों चल रही योजनाओं की बहनों को जानकारी दी। श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सिद्धिकगंज क्षेत्र की लगभग 8 से 10 ग्राम पंचायत के सरपंचों को भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा ध्वज लहराने के लिए तिरंगे ध्वज का वितरण भी किया। आयोजित कार्यक्रमो में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्राम देवली एवं सिद्दीकगंज पहुंचने पर आदिवासी भाइयों बहनों ने अपने आदिवासी गीत और संगीत की धुन पर नृत्य किया तथा

आदिवासियों के जो वाद्य यंत्र होते हैं उन वाद्य यंत्रों को एवं उनके सुरक्षा के जो उपकरण शस्त्र है उसको धारण कर नृत्य किया। इस अवसर पर मगरदा मंडल के अध्यक्ष प्रताप जाट, महेंद्रसिंह ठाकुर, चंपालाल टेलर, लक्ष्मीनारायण वर्मा, राजेन्द्र धारवा, सवाईसिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह ठाकुर, महेंद्र काजले, सजन मालवीय, राहुल मालवीय, सीयाराम, अमरसिंह बंजारा, राकेश सिसोदिया, वीरेंद्र ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, वीरेन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे। आयोजित कार्यक्रमो में ग्राम देवली,अरनिया जौहरी, धुराडा, सिद्दीकगंज, श्यामपुरा, कातला, धींगाखेड़ी, सामरी, कोटिया, आंवली खेड़ा, पीथापुरा, बड़खोला, गोविंदपुरस सहित अनेकों आस पास के ग्रामो के ग्रामीण, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!