updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास के खिलाफ नेत्र रोगियों लोगों के गुरुवार की दोपहर को सिविल अस्पताल के बैठक कक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया के निर्देश पर डॉ मालती आर्य की अध्यक्षता में आई जांच टीम ने कथन लिए। वहीं जांच टीम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि डॉ अरुप कुमार विश्वास ने जिला चिकित्सालय में करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया है। अनेक लोगों के कथन लिए है। शीध्र ही जांच रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया को सौंपेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने डॉक्टर मालती आर्य के नेतृत्व में चार सदस्यों की टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए थे, उसी के तहत जांच टीम सिविल हॉस्पिटल पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के 29 जुलाई को जारी पत्र के तारतम्य में सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास पीजीएमओ के विरुद्ध प्राप्त शिकायत नेत्र सर्जन द्वारा आमजन की आंखें खराब, मरीजों को दिखाई नहीं देने की जांच हेतु जांच समिति का गठन किया था।

जिसमें डॉक्टर मालती आर्य जिला परिवार कल्याण अधिकारी जिला सीहोर को अध्यक्ष एवं डॉ यूके श्रीवास्तव नेत्र विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सीहोर, डॉक्टर जीडी सोनी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी तथा अर्जुन सुखेजा शाखा प्रभारी शिकायत को सदस्य बनाया था। उक्त जांच दल डॉ मालती आर्य के नेतृत्व में 8 अगस्त गुरुवार को जांच की, अपनी जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को देंगे। विदित रहे कि इसके पूर्व डॉक्टर डेहरिया ने अपने कार्यालय आदेश दिनांक 18 अगस्त 2023 के द्वारा डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास पीजीएमओ सिविल अस्पताल आष्टा को जिला चिकित्सालय सीहोर की नेत्रों ओटी में मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश पत्र क्रमांक 2024/ 291 भोपाल दिनांक 29 जुलाई 2024 के पत्र के तारतम्य में कार्यालय आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास को निर्देशित किया कि आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय सीहोर में नेत्र ओटी में मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र ऑपरेशन नहीं करें। अपनी आंखें डॉ अरुप कुमार विश्वास की लापरवाही से गवां बैठे मरीजों का कहना है कि उक्त डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि अन्य किसी की आंखें खराब ना कर सकें। इस संबंध में जिला चिकित्सालय में जांच टीम को भी पीड़ित लोगों के साथ उनके परिजनों ने अवगत कराया।

अपनी आंखें गवा चुके रतन सिंह पिता जोरावर सिंह निवासी पटाड़ा चौहान, सुशीला बाई पत्नी श्रीकिशन तंबोली निवासी गंज आष्टा , गुड्डू पिता रामाजी निवासी डोराबाद तथा राजेंद्र पिता बालमुकुंद निवासी अलीपुर आदि ने उक्त कथित चिकित्सक डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास की लापरवाही के संबंध में जांच टीम को बयान दर्ज कराएं। सभी का कहना था कि शासन तथा जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करें, ताकि अन्य लोगों की आंखों की रोशनी खराब ना कर सके।

नगर के गंज में रहने वाली सुशीला बाई पत्नी श्रीकिशन तंबोली,पटाडा चौहान ग्राम निवासी रतनसिंह ठाकुर आदि ने बताया कि सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास ने अनेक लोगों की आंखों के आपरेशन जिला चिकित्सालय में करके आंखें खराब कर दी। भाजपा नेता कृपाल सिंह पटाडा के चचेरे बड़े भाई रतनसिंह पटाडा एवं गंज धोबीपुरा के श्रीकिशन तंबोली की पत्नी सुशीला बाई, अलीपुर के राजेंद्र पांचाल, डोराबाद के गुड्डू सहित अनेक लोगों की डॉक्टर अरुप विश्वास ने जो पहले आंखों से दिखता था वह भी दिखना बंद हो गया। सभी के चेहरे पर डॉक्टर अरुप कुमार विश्वास के प्रति काफी नाराजगी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!