updatenews247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री समय सागर महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य पूज्य मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी, मुनि श्री निष्प्रह सागर जी, मुनि श्री निष्कंप सागर जी, मुनि श्री निष्काम सागर जी महाराज का बारहवां दीक्षा दिवस समारोह 8 अगस्त गुरुवार को मिति के अनुसार गुरु उपकार दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।

आचार्य भगवंत की संगीतमय पूजन की जाएगी। प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे से पूज्य मुनि संघ द्वारा शास्त्र स्वाध्याय एवं प्रवचनों का भरपूर लाभ समाज जनों को मिल रहा है। मुनि संघ का बारहवां दीक्षा दिवस समारोह गुरु उपकार दिवस के रूप में मुनि संघ के पावन सानिध्य में आज दिनांक 8 अगस्त गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से किला मंदिर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। उक्त आयोजन में आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं आचार्य भगवंत की संगीतमय मंगलमय पूजन सम्पन्न होगी।एवं पूज्य मुनि संघ का आशीर्वचन प्राप्त होगा।

यह उल्लेखनीय है कि विराजित चारों मुनिराजों की मंगलमय मुनि दीक्षा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के कर कमलों से श्रवण शुक्ल चतुर्थी 10 अगस्त 2012 को अतिशय क्षेत्र रामटेक महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई थी। दीक्षा दिवस समारोह के आयोजन में देश भर से गुरु भक्तों की उपस्थिति के समाचार प्राप्त हो रहे है ।जिसको लेकर समिति कृत संकल्पित है ।श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल ,महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक,चातुर्मास धर्म प्रभावना समिति के मुख्य संयोजक संजय जैन सात्विक,मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप जैन व महामंत्री धीरज जैन नीलबड़ ने समस्त समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!