updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र जो की बरसों से भाजपा का एक अभेद गढ़ है। जनसंघ के समय से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की इस यात्रा में क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, देवतुल्य कार्यकर्ताओ का अतुलनीय जो योगदान रहा है उसे भुलाया नही जा सकता है। ये कहना है विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जो उन्होंने कृष्णा निवास पर जनसंघ के वरिष्ठ नेता भाजपा के मार्गदर्शक श्री अवधनारायण सोनी का आशीर्वाद लेने के बाद उपस्तिथ कार्यकर्ताओ से कहे।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओ ने जिस जनसंघ रूपी पौधे को लगाया था आज सभी की मेहनत, सेवा, समर्पण के कारण वो वटवृक्ष के रूप में सबके सामने है। जिन लोगों ने खून पसीना बहाया है, कड़ी मेहनत, समर्पण और सेवाभाव से कार्य कर भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया है। आज उन लोगों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम लोगो के लिये अमूल्य है। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ जनसंघी नेता श्री अवध नारायण सोनी से मिलने उनके निवास स्थान कृष्णा भवन पहुंचे थे।
विधायक का कृष्णा भवन पहुंचने पर जयश्री परिवार के जितेन्द्र सोनी दादा, महेश सोनी, कु चारु सोनी, शुभांस सोनी द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया एवं उन्हें केसरिया दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने वरिष्ठ नेता श्री अवधनारायण सोनी का आशीर्वाद लिया एवं उनसे निवेदन किया कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन के आशीर्वाद ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाया है। मैं इस अवसर पर आपसे यही अपील और निवेदन करता हूं की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास एवं पार्टी के कार्यों के लिए आपका हमेशा मुझे आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सुझाव मिलते रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय मानस भवन में श्री मानस संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित पवित्र चातुर्मास में ज्ञानयज्ञ संत समागम का आयोजन किया गया। आयोजन में पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक सद्गुरू संत पूज्य स्वामी श्री विवेकसागर जी का आष्टा पहुचने पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ। आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पूज्य स्वामी जी का आष्टा पधारने पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ओर से अभिनन्दन चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। समाजसेवी दिनेश सोनी के निवास पर विराजित पूज्य स्वामी जी के अभिनन्दन अवसर पर बड़ी संख्या में मानस प्रेमी भक्त गण उपस्तिथ थे। सभी ने सद्गुरू स्वामी विवेकसागर जी का पुष्पवर्षा कर भव्य अभिनन्दन किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेश में चल रहे राजस्व महा अभियान 2.0 में अब तक 9 लाख 61 हजार 245 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें 85 हजार 147 नामांतरण 10 हजार 752 बंटवारा 4 हजार 970 अभिलेख दुरूस्ती और 8 लाख 60 हजार 376 नक्सा तरमीम के प्रकरण शामिल है। महा अभियान की राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर रोजाना समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों की सक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है।
महा अभियान में उदासीनता लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों को दण्डित किया जायेंगा। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। राजस्व महा अभियान 2.0 में 18 जुलाई से एक अगस्त तक सिंगरौली और रायसेन जिलों में कुल लंबित नामांतरण प्रकरणों में से 99 प्रतिशत से अधिक का और बैतूल, बड़वानी, दतिया, नर्मदापुरम, मण्डला, हरदा, सीहोर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, देवास, नीमच, बालाघाट, मुरैना, डिण्डौरी एवं इंदौर जिले में कुल लंबित नामांतरण प्रकरणों में से 90 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
बंटवारा प्रकरणों में अलीराजपुर, दतिया, रायसेन और हरदा जिले ने कुल लंबित प्रकरणों में से 100 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया है। सिंगरौली में 99 प्रतिशत से अधिक भिण्ड, नर्मदापुरम, मण्डला, बड़वानी, भोपाल, कटनी, आगर-मालवा, मुरैना, सिवनी, जबलपुर, खरगौन, बुरहानपुर, शाजापुर, नीमच, डिण्डौरी, झाबुआ और बैतूल जिलों में कुल लंबित प्रकरणों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निराकरण किया गया है। अभिलेख दुरूस्ती के मामलों में हरदा, शाजापुर और श्योपुर में कुल लंबित प्रकरणों में से 100 प्रतिशत का निराकरण किया गया है।
नर्मदापुरम, सीहोर, मण्डला विदिशा, आगर-मालवा, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, मंदसौर, मैहर, जिलों में बंटवारे के कुल लंबित प्रकरणों में से 90 प्रतिशत प्रकरणों से अधिक का निराकरण किया गया है। राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरूस्ती के लंबित 100 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण इसके साथ ही नक्शें पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र/आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन एवं ऑफलाइन/ नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फार्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजीटल क्रॉप सर्वेक्षण शामिल है।