updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 5/8/24 दिन सोमवार को पुष्प विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य फादर मेल्विन सी .जे. की उपस्थिति में स्काउट एंड गाइड के शिक्षक राजेश सेन एवं बच्चों द्वारा पौधारोपण करवाया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण के महत्त्व को समझाना था। इससे प्रेरित होकर बच्चे प्रकृति के महत्त्व एवं उपयोगिता को समझते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर से वापस भोपाल लौटते समय आष्टा की सांचोरा कालोनी में स्थित श्री दिनेश सोनी के निवास पर पहुंचकर उनके पिता श्री रामचन्द्र सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देवास सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

5 अगस्त 2024 सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रहेगी। नक्षत्र आश्लेषा दोपहर 03.22 तक रहेगा।चन्द्र:  कर्क का चंद्र दोपहर 03.22 तक  रहेगा। दिशाशूल पूर्व में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-*  आज पत्नी व बच्चों से मानसिक कष्ट मिल सकता है धन के दुरुपयोग को रोकने की चेष्टा करें अन्यथा परेशानी में आ सकते हैं
*उपाय:- घर की चारों दिशाओं में नींबू रखें*
*वृषभ :-* आज आत्म शक्ति का उदय श्रेष्ठ संगीत से बौद्धिक विकास आजीविका के क्षेत्र में विस्तार स्वजन समागम से हर्ष उच्च समाज में अनुकूलता माता-पिता का सुख श्रेष्ठ है
*उपाय:- दही और उड़द मिलाकर पीपल के पत्ते पर रखकर दक्षिण दिशा में रखें*

*मिथुन:-* सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी धनी मानी प्रतापी पुरुष से संपर्क बनेगा योजनाएं प्रत्यक्ष रहेगी दांपत्य जीवन सुख पूर्ण व्यतीत होगा प्रयास से बिगड़े कार्य बनेंगे
*उपाय:- अमरूद देव मंदिर में दें*
*कर्क:-* आज शारीरिक सुख उत्तम है नवीन कार्यों में प्रगति होगी सामाजिक प्रतिष्ठा से हर्ष शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे शुभ कार्य में धन खर्च होगा व्यापार में लाभ होगा
*उपाय:- चांदी के सर्प शिवलिंग पर चढ़ाएं*

*सिंह:-* रोजगार के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है पाप कर्मों की प्राप्ति बढ़ेगी मानसिक क्लेश साहस पराक्रम में कमी धर्म-कर्म में अरुचि रहेगी अपने क्रोध पर काबू रखें
*उपाय:- भगवान कार्तिकेय की पूजा करें*
*कन्या:-* आज मित्रों से सफलता मिलेगी शत्रुओं का शमन होगा कृषि भूमि मकान वाहन सामाजिक सम्मान वृद्धि होगी प्रदेश गमन सत्संग का लाभ सद्गुणों में वृद्धि संभव है
*उपाय:- बिंदिया छोटी कन्या को दें*

*तुला:-* आज दिन सुख समृद्धि दायक होगा पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति होगी भाई बंधुओं से सुख की प्राप्ति होगी स्वास्थ संबंधी समस्याओं से निदान मिलेगा
*उपाय:-  काल भैरव की आराधना करें*
*वृश्चिक:-* आज दान पुण्य आदि में रुचि बढ़ेगी उच्च अधिकारियों से प्रसन्नता और प्रोत्साहन मिलेगा आपके बुद्धि कौशल से शत्रु पराजित होंगे पत्नी की सलाह लाभप्रद साबित होगी
*उपाय:-  तिल के तेल का दीपक मंदिर में लगाएं*

*धनु:-* आज शत्रु पक्ष से सावधान रहें कार्य क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है ऋण का लेनदेन ना करें यह आपके लिए नुकसानदायक होगा गृहस्ती में वाद विवाद हो सकता है
*उपाय:- तुलसी की मंजरी विष्णु जी पर अर्पण करें*
*मकर:-* आज धन संचय बढ़ेगा साहसिक कार्यों में महत्वपूर्ण उपलब्धि व धन लाभ मित्रों से लाभ होगा भाइयों से प्रेम परिवार में धार्मिक और मांगलिक कार्य स्थिति बनेगी
*उपाय:- ऋतु फल ब्राह्मण को दे*

*कुम्भ:-* आज स्वजनों से सहयोग की प्राप्ति होगी पारिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वहन होगा पुराने मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा किसी नए पद प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त हो सकता है संतान पद सुख प्राप्त होगा
*उपाय:- धातु का दीपक मंदिर में दान करें*
*मीन:-* आज नवीन कार्यों में प्रगति होगी सामाजिक प्रतिष्ठा से हर्ष शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे शुभ कार्य में धन खर्च होगा व्यापार के उतार-चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी
*उपाय:- खड़ा नमक जल में प्रवाहित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!