*मेष:-* कार्यक्षेत्र में लोगो के षड्यंतरपूर्ण गतिविधी के कारण मन में उलझनें रहेंगी धैर्यता की कमी के कारण असुरक्षित रहेंगे, अनावश्यक कार्यों के पीछे धन व्यय होगा।
*उपाय:- मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं*
*वृषभ:-* आज आपके मजबूत परिश्रम से भाग्यवर्धन निश्चित होगा, कर्ज कम होगा,भाईयों के बीच प्रेम संबधों में बृद्धि होगी।
*उपाय:- नवग्रह यंत्र की पूजा करें*
*मिथुन:-* आज आपका प्रयास सही दिशा में होगा और सफलता मिलना निश्चित है, आपके संतान का पुरुषार्थ एवं तेजस्विता मधुर फल प्रदान करेगा।
*उपाय:- श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें*
*कर्क:-* आज पूर्व में बनाये गये संबध के आधार पर नौकरी के क्षेत्र में पारितोषिक प्राप्ति होगी, मकान जमीन से संबधित सारी अडचनें दूर होकर नये रास्ते निकलेंगे।
*उपाय:- घर या व्यापार स्थल पर कर्पूर प्रज्वलित करें गरीबों और जरूरतमंदों को पैसों का दान करें।*
*सिंह:-* दुर्घटना के योग बन सकते हैं आर्थिक संकटों मन दुःखी हो सकता है, धन संचय प्रतिकूल रहेगा।
*उपाय:- जायफल श्री हनुमान जी के सामने अर्पण करें*
*कन्या:-* निर्माण कार्य में उन्नती होगी, नैकरी के क्षेत्र में उन्नती के प्रबल योग बनते हैं।लेनदेन आर्थिक लाभ देंगे
*उपाय:- पीली सरसों अपने ऊपर से 11 उतार कर दक्षिण दिशा में फेंक दे*
*तुला:-* किये गये पुरुषार्थ के आशातित फल मिलेंगे उन्नती के मार्ग प्रशस्त हैं, धार्मिक अनुष्ठान होने के भी योग बनते हैं।
*उपाय:- दूध से शिवजी का अभिषेक करें*
*वृश्चिक:-* मन में जोश एवं आत्मविश्वास भरपूर रहेगा इसका लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन व्यापार के क्षेत्र में खास मश्क्कत करनी पडेगी।
*उपाय:- घर में गोमूत्र का छिड़काव करें*
*धनु:-* माता की तबियत में गडबडी हो सकती है।मन में द्वंद की स्थिती तो रहेगी संतान को कष्ट के योग हैं।
*उपाय:- ब्राह्मण को गीता की पुस्तक दें*
*मकर:-* मन में आनन्द एवं मस्ती का भाव रहेगा।आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।दैनिक व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ होंगे
*उपाय:- भगवान की पोशाक मंदिर में दान करें*
*कुम्भ:-* कर्म क्षेत्र में सम्मान एवं उन्नती प्राप्ति के योग बन रहे हैं, पिता के स्वास्थ्य में भी सुधार होगी, घरेलु वातावरण में तनाव कम होगा।
*उपाय:- इत्र शनि मंदिर में चढ़ाएं*
*मीन:-* दिनचर्या सफल व्यतीत होगी, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में शौर्य के माध्यम से सफलता मिलेगी नवीन रणनीति सफल होगी।
*उपाय:- लाल वस्त्र आज पॉकेट में रखें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,* *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????