updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्वर्णकार वूमैस वेलफेयर फाउंडेशन सभी सखियों द्वारा हरियाली अमावस्या पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने हरियाली अमावस्या हमारे हिंदुत्व का पर्व है सावन महिने में मनाया जाता है। श्रीमती माया सोनी श्रीमती सुनीता सोनी जय श्री् ज्वेलर्स द्वारा आयोजित किया फाग्डेशन महिलाओ द्वारा सुहाग का सामान सभी सुहागन बहनो को वितरित किया गया जिसमें हरी हरी चूड़ियां कुमकुम की डिबिया मेहंदी हल्दी बिंदिया और अनेक चीज वितरित की गई।

स्वर्णकार वूमेंस की अध्यक्ष श्रीमती सविता जी ने बताया की हरियाली अमावस्या पर हर सुहागन स्त्री को पूरा 16 सिंगर करना चाहिए और सभी सुहागन महिलाओं को मनाना चाहिए और इसी बीच सुनीता जी सोनी गायत्री जी सोनी अमरनाथ की यात्रा पूर्ण की हम सभी स्वर्णकार वूमेंस की महिलाओं शीतल जी रश्मि जी भगवती जी कविता जी सोनिया जी बबीता जी कंचन जी सोनू जी रिना जी ललिता जी मधू जीबबिता जी रविना जी संगीता जी अनीता जी रानी जी नीलम जी ज्योति जी निर्मला जी तृप्ति जी ज्योति वह जी विणा जी मंजू जी संगीता जी ने शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया सविता सोनी अध्यक्ष ने सभी का आभर वियक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 04.08.2024 को 33 के.वी.आष्टा शहर के लिए आर आर आर डी एस योजना योजना के तहत आष्टा शहर के लिए, जगमालपुरा सब स्टेशन से न्यू 33 केवी लाइन स्थापित की गई है जिसके तहत कल आष्टा शहर के लिए दूसरी 33 केवी लाइन की सप्लाई चालू हो जाएगी इस योजना के शुरू होने से शहर को दूसरी 33 की लाइन प्राप्त हो जाएगी , जिससे आष्टा शहर की 24 घंटे सप्लाई महत्वपूर्ण योगदान रहेगा इसके कार्य हेतु कल सुबह 10:00 बजे से 13:00 बजे तक बंद रहेगा।

आष्टा 33 के.वी. फीडर के अन्तर्गत आने वाले उच्च दाब उपभोक्ता श्री सीएमओ आष्टा, सीएमओ आष्टा (w/w) एवं मैसर्स सिविल सर्जन की लाइन बंद रहेगी। 33kv इनकमिंग लाइन पर कार्य होने के कारण आष्टा शहर के दोनों उप केंद्र सब स्टेशन से 11 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके अंतर्गत संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई प्रभावित रहेगी। सभी आष्टा शहर के सभी घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ता, कोर्ट परिसर, तहसील परिसर, जनपद ऑफिस, गल्ला मंडी प्रांगण। आवश्यकता अनुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है।
असुविधा के लिए खेद है MPEB ASHTA
07560-242025

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री चंद्र प्रभ दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत पुरम में मुनिश्री विनंद सागर जी महाराज ने पांचवें काव्य की व्याख्या करते हुए बताया कि मनीष जिस प्रकार कमजोर हिरनी पुत्र स्नेह के कारण अपने शिशु को बचाने के लिए शक्ति का ख्याल ना करते हुए शेर से लड़ती है। उसी प्रकार में भी शक्ति रहित होते हुए भी आपकी स्तुति में हो रहा हूं। मुनिश्री ने पांचवीं काव्य का फल नेत्र रोप्रवत्तक संहारक बताया है। मुनि श्री ने कहा हमें अपनी दृष्टि में दोष नहीं लाना चाहिए।

अगर दृष्टि में दोष है तो आंखों में रोग होगा ही इसलिए हमें अपनी सोच बदलना है ,चिंतन सही रखना है। जिन्होंने दुनिया छोड़ी उन्हें दुनिया सलाम करती है। मुनिश्री के सानिध्य में 48 दिवसीय श्री भक्तांबर विधान चल रहा है। आज विधान के पुण्यार्जक महेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार जैन सदासुखी परिवार रहा। उन्ही के द्वारा आज चित्र अनावरण, मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, शांति धारा का सौभाग्य मिला भक्तामर शिविर में मुनि श्री विनंद सागर ने अरिहंत पुरम मंदिर जी में अपने प्रवचन में चौथे काव्य की व्याख्या करते हुए कहा कि आचार्य मानतुंगाचार्य स्वामी भगवान आदिनाथ की स्तुति करते हुए

यह बोल रहे हैं कि है गुण सागर चंद्रकांति सम उज्जवल आपके गुणों को कहने में बृहस्पति के समान कौन सक्षम है, तो मैं बहुत तुच्छ बुद्धि का धारक हूं। वैसे ही पृलयकाल में उद्धत पवन के साथ मगरमच्छों के समूह संयुक्त सागर को अपने हाथों से पार करने में कौन सामर्थ्य है, अर्थात कोई नहीं। मुनिश्री ने सेठ धनंजय के भक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार से धनंजय ने भगवान की स्तुति करते हुए विषभर स्थिति की तो वह अपने मूर्छित पड़े बालक को जीवित कर देते हैं।हम जो देंगे वही हमें मिलेगा। हमेशा प्रशंसा करनी चाहिए, प्रशंसा करने से ही प्रशंसा होगी। भगवान के सामने मांगना नहीं अपितु उनके गुणों की प्रशंसा ही करनी चाहिए।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हर साल की तरह इस साल भी श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव पार्थिव निर्माण और पूजन अभिषेक शहर के चाणक्यपुरी स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर में सांवरिंया सेवा समिति के तत्वधान में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सांवरिंया सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 हजार से अधिक पार्थिव शिव लिंग का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित रविन्द्राचार्य शर्मा और पंडित मनीष शर्मा के द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दुधेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार अमावस्या सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पार्थिव निर्माण सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक 12 बजे से शिव पार्थिव पूजन स्थान दुधेश्वर महादेव मंदिर चाणक्यपुरी में किया जाएगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यकम मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। पंडित श्री शर्मा ने बताया कि पूजन सामग्री में थाली लोटा पूजन का समान दूध दही घी शहद शक्कर फुल बिल्पत्र दुवा शमी पत्र रोली चावल अबीर गुलाल हल्दी महेंदी काली तिल नागकेशर मौली जनेऊ 2 फल मिठाई आसन आदि समान ले कर आ सकते है। समिति के सचिव आरके खैरा सॅरक्षक अंजू गुप्ता सदस्य निर्मला शर्मा रेखा शुक्ला विभा शुक्ला मॅजू तिवारी, संगीता परमार, राजेशवरी शर्मा, सरोज रावत श्रद्धा अग्रवाल, प्रकाशवती पाठक आकाक्षा तिवारी आशीष तिवारी आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!