*मेष:-* आज विशेष उपलब्धियां प्राप्त हो सकती है आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा मान सम्मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी नौकरी में सफलता प्राप्त होगी
*उपाय:- गुलाब के फूल से मंदिर का श्रृंगार करें*
*वृषभ :-* बिगड़े हुए कार्य बनेंगे व्यापार और रोजी रोजगार की स्थितियां मजबूत होगी सामाजिक कार्य में रुझान बढ़ेगा शारीरिक मजबूती बनेगी
*उपाय:-  अखंड श्रीफल वैश्य कन्या को दे*
*मिथुन:-* बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि होगी संतान पक्ष का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा इष्ट मित्र आपके मंगल कार्य में सहयोग करेंगे मानसिक परेशानियां कम होगी
*उपाय:- मीठी रोटी कुत्ते को खिलाएं*

*कर्क:-* मनोरथ सिद्ध ना होने से निराशा का वातावरण रहेगा व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी पारिवारिक कारणों से अवरोध विरोध बना रहेगा नई संगत मिलने से नए पन का अनुभव होगा
*उपाय:- तुलसी की मंजरी श्री कृष्ण पर अर्पण करें*
*सिंह:-* स्वास्थ्य ठीक रहेगा व्यापार में प्रतिस्पर्धा का योग है समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अनावश्यक व्यय कम होंगे चिंताओं से छुटकारा मिलेगा
*उपाय:- काले वस्त्र में गुड़ रखकर नदी में प्रवाहित करें*
*कन्या:-* कृषि व व्यापार में सामान्य लाभ होगा गृहस्थ सुखो की बढ़ोतरी होगी भूमि भवन मकान आदि के निर्माण कार्य में गतिशीलता आएगी लेनदारी भी शुभ रहेगी तकनीकी संसाधनों की ओर बढ़ेंगे
*उपाय:- राई अपने ऊपर से 7 बार उतार कर घर के बाहर फेंक दें*

*तुला:-* कुटुंब सुख साधनों का विकास होगा स्त्री व बच्चों से मदद मिलेगी आध्यात्मिक प्रगति की वृद्धि होगी परिश्रम से कार्य सिद्ध होंगे व्यापार की बाधाएं दूर होगी
*उपाय:-  बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करें*
*वृश्चिक:-* व्यापार मंदा चलेगा पारिवारिक चिंता बढ़ेगी स्वास्थ्य सुख में कमी होगी मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते गृहस्थ वातावरण चिंता दे सकता हे
*उपाय:- सिंदूरी रंग की ध्वजा श्री हनुमान मंदिर में अर्पण करें*
*धनु:-* मान सम्मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी दांपत्य जीवन में मधुरतापूर्ण संबंध स्थापित होंगे धन भाव से मन दुखी होगा समस्याओं का समाधान निकलेगा पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी
*उपाय:-खेल के पत्ते श्रीविष्णु को अर्पण करें*

*मकर:-*  बिगड़े कार्य बनेंगे व्यापार की वृद्धि के लिए चले आ रहे प्रयास अवश्य ही पूर्ण होंगे बौद्धिक श्रम अधिक रहेगा यात्रा लाभकारी रहेगी कर्म क्षेत्र में लाभ होगा
*उपाय:- जायफल शनि मंदिर में अर्पण करें*
*कुम्भ:-* शुभ विचारों का उदय होगा व्यापार में वृद्धि होगी दौड़ धूप चिंता में वृद्धि होगी अभीष्ट कार्य में सफलता प्राप्त होगी सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा
*उपाय:- 21 शमी पत्र शिवजी पर अर्पण करें*
*मीन:-* मन अशांत रहेगा रोजी रोजगार में बाधाएं आएंगी दांपत्य जीवन में कुछ मतभेद की स्थिति बन सकती है ऋण लेने से बचें व्यर्थ की विवाद ना करें
*उपाय:- पीले वस्त्र में चने की दाल बांधकर शिव मंदिर में रखें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!