updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा द्वारा नीट परीक्षा पास करने पर आयुष अटारिया एवं अंकित अटारिया का स्वागत कर दी बधाई। मॉडर्न पब्लिक स्कूल तत्कालीन प्राचार्य बीएल मालवीय ने बताया कि सत्र 2019-20 की कक्षा दसवीं एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष अटारिया ने कक्षा 10 वीं में 99% अंक प्राप्त कर मध्य प्रदेश में सातवां एवं अंकित अटारिया ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं प्राचार्य शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन दोनों होनहार छात्रों ने विगत दिवस नीट परीक्षा पास कर एक बार फिर संस्था का नाम गोरवान्वित किया है।
इनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा मार्गदर्शक एस एल परमार ने दोनों छात्रों का स्वागत कर बधाई दी। इसी के साथ संस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था से पढ़ें ऐसे और भी कई छात्र हैं जो आज अपनी सेवा शासकीय अशासकीय कार्यालय में दे रहे हैं, संस्था का हमेशा यही प्रयास रहता है कि ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं को संस्था हमेशा मदद एवं शिक्षित करें, आपको बता दे की इन दोनों छात्रों की कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई संस्था की ओर से निःशुल्क कराई गई। आयुष एवं अंकित दोनों सगे भाई है एवं ये ग्राम डोडी के अटारिया परिवार से हैं। इनके पिता रेस्टोरेंट पर काम करते हैं। इनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह एवं माता का नाम श्रीमती कमलाबाई है।
संस्था परिवार ने दी बधाई बधाईकर्ता- मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुक्तिधाम परिसर में स्थित गौशाला जिस पर बड़ी संख्या में गौमाताएं अपने बछड़ों के साथ रहती है। उक्त गौशाला में नगर के समृद्ध नागरिकगण अपनी स्वेच्छानुसार निर्माण व विकास कार्य करवाने में अपना सहयोग प्रदान करते है। इन सभी के चलते पार्वती धाम गौशाला के नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा से उनके निज कार्यालय पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, पत्रकार व समाजसेविका किरण रांका, संजय सुराना, रवि कामरिया ने भेंटकर गौशाला के सुदृढ़ीकरण एवं गौमाताओं की सुरक्षा की दृष्टि से टीनशेड डलवाने की मांग का आवेदन पत्र सौंपा।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने गौशाला समिति के सभी वरिष्ठ सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं, साथ ही परिवार को सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है। इनकी सेवा मात्र से कुंडली का कोई भी दोष दूर हो सकता है और पितृदोष आदि के कारण आने वाली बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है। हम सौभाग्यशाली है जो कि आप हम सभी को गौमाता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। नगरपालिका से जो भी सहायता होगी हम पूरी कोशिश के साथ गौशाला के संरक्षण का कार्य करेंगे आपके द्वारा की गई मांग शीघ्र ही पूर्ण होगी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्म दिन के उपलक्ष्य में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में भारत के कौने-कौने से अंतराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में प्रसिद्ध पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहुंचे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों को बधाई देते हुए कहाकि देश में खेल प्रतिभाएं ही क्षेत्र का नाम रोशन करती है। हमारे क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। शरीर को फिट रखने का माध्यम पहलवानी व कुश्ती है, जिसमें पहलवान अपने शरीर को चुस्त रखते है।
इस पुरानी परंपरा के आज भी यहां कद्रदान हैं। यही वजह है कि स्पर्धा में पूरे देश भर के पहलवान शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक प्रिंस राठौर छोटे ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हैदराबाद, बनारस, महाराष्ट्र, बैतूल, भोपाल के रुस्तम पहलवान अपना दम दिखाया, वहीं सीहोर के भी युवा चैंपियन पहलवान विशेष रूप शामिल थे। शहर के युवा पहलवानों में दंगल को लेकर काफी उत्साह था। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर का नाम पहलवानी में कायम बना रखने के लिए और युवा पहलवानों का उत्साह बढाने के लिए किया गया था।
कार्यक्रम आयोजक नीलेश राठौर, छोटा प्रिंस राठौर, सत्यम राठौर, दीपांशु राठौर, हर्ष मेवाड़ा, सुरेंद्र सोनी, आकाश रजक सहित हिंद रक्षक युवा समिति के सदस्य शामिल थे। सीहोर के सारे अखाड़े के पहलवान खलीफा उस्ताद भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। इसमें पप्पू पहलवान, गोविंद पहलवान, अजय बड़े भाई पहलवान, राजू पहलवान, किशन पहलवान अपने-अपने अखाड़ों के पहलवानों को लेकर आए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता सन्नी महाजन, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश राठौर, प्रेम पहलवान, राजू पहलवान, पप्पू पहलवान, दीपक बडोदिया, कृष्ण पाल, राजू पहलवान आदि ने किया था। इसके पश्चात संचालन नीलेश राठौर और अखिलेश पहलवान ने किया।