updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- किराना व्यापारी संघ द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इनका किया गया स्वागत- आष्टा नगर के पत्रकार बंधु श्री सुधीर जी साहब पाठक, अक्षत जी पाठक, दीदी किरण जी राका, नरेंद्र जी गंगवाल कमल जी पांचाल, जनप्रतिनिधि नगर पालिका आष्टा अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा सुभाष जी नामदेव अनीता भविष्य की भट्ट, तेज सिंह जी राठौड़ अंजलि विशाल चौरसिया ,रवि जी शर्मा,
भुरू भाई आष्टा नगर के डॉक्टर मीना विनीत जी सिंघवी, नेहा जी अरोरा, अंकित जी सुराणा, दीपा जी पारख व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश जी राठौड़, आदेश जी शर्मा पल्लव की प्रगति प्रशांत जी जैन आनंद जी जैन धीरज सिंह जी ठाकुर अंचल जी मेवाड़ा आलोक जी आर्य धरम जी, सोनी संदीप जी सोनी मनोज जी जैन पवन जी जैन अश्विन जी जैन, मनीष जी चौरडिया, वीरेंद्र जी देशलहरा नगर समाजसेवी कैलाश चंद जी सोनी दादा व गौ सेवक संजय जी सुराणा विपिन जी सिंघवी आदि अन्य।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चंद शर्मा के निर्देशानुसार आज संकल्प वृद्धाश्रम एवं संकल्प नशामुक्ति केन्द्र निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एम.के. वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान संकल्प वृद्धाश्रम एवं नशामुक्ति केन्द्र से काउंसलर श्री नटवर कुशवाह, वृद्धजन एवं नशामुक्ति केन्द्र में उपचार करा रहे व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सचिव श्री वर्मा द्वारा वृद्धजनों का हाल-चाल एवं समस्याओं को जाना साथ ही वृद्धजन के पास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य एवं खानपान सम्बंधी सुविधाओं एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहने की सलाह दी गई। साथ ही नशामुक्ति केन्द्र में उपचार करा रहे व्यक्तियों से मिलकर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये उन्हें नशा छोड़ने के लिए दृढ़संकल्पित होकर प्रयास करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृद्धाश्रम परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- डिजीटली ई-रूपी के माध्यम से दो गर्भवती महिलाओं को प्रदान की निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा ई-रूपी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने के लिए सोमवार को ट्रॉयल लिया गया जिसमें बिलकिसगंज की दो महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की गई।
सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की व्यवस्था डिजीटली ई-रूपी के माध्यम से प्रदान की गई। हितग्राही महिलाओं के मोबाइल पर एस एम एस अथवा डिजीटली मोड अथवा क्यूआर कोड पर एसएमएस मिलने से वे 10 अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर में से कहीं से भी निःशुल्क सेवा ले सकती है। योजनान्तर्गत सेवा का लाभ हितग्राही श्रीमती आरती तथा कविता बारेला को 108 वाहन के माध्यम से निजी सोनोग्राफी सेंटर पर पहुंचाकर निःशुल्क सेवा प्रदान की गई।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल इछावर, एवं आष्टा में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस बी एवं सी के उपचार के लिए शिविर अंतर्गत 118 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा एवं चिकित्सा दल द्वारा 56 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई एवं 12 वाइरल लोड, इछावर में 62 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 10 का वायरल लोड किया गया। आष्टा में 8 व्यक्तियों का वायरल लोड किया गया।
नोडल अधिकारी हेपेटाइटिस बी एवं जिला एपीडियोमिलॉजिस्ट डॉ. रूचिरा उईके ने बताया कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस बी एवं सी में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के जो लेफ्ट आउट हुए उनके लिए जिला चिकित्सालय सहित सभी विकासखण्ड स्तर पर जांच शिविरों का आयोजन किया गया था। बी एवं सी जांच में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का जिनका वायरल लोड टेस्ट नहीं किया गया है उनका बेस लाईन टेस्ट सीबीसी, आरएफटी एवं एलएफटी किया गया। राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस के निदान के लिए 31 जुलाई को विकासखण्ड बुदनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।