*मेष:-* आज मन की बात करने का समय है इससेआपके मन उठ में रहे सभी संशय दूर होंगे।लम्बे समय से रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है।कोई बड़ी जबाबदारी आपको शिखर पर ले जाकर यश प्रदान करेगी।हर प्रश्न का हल आपके पास आज होगा।सर्विस वाले लोग प्रसन्न होंगे।
*उपाय:- पंचमेवा हनुमान मंदिर में अर्पण करें*
*वृषभ:-* आज सब के साथ सामंजस्य बना कर आप चलेंगे।मन मे कुछ डर रहेगा कि लोग आपका साथ न छोड़ दे स्वभाव मे संकोच रहेगा।मुकदमे के मामलों में भागदौड़ अधिक रहेगी।अर्थ के लिये आप गलत मार्गो का अनुसरण न करे बड़ी हानि हो सकती है।
*उपाय:- गन्ने का रस शिवजी पर अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज शरीर मे चोट बन सकती है।कार्य मे अवरोधक उत्पन्न होंगे।पिता को शरीर कष्ट बन सकता है।दोपहर बाद समय अनुकूल होगा और धन लाभ प्राप्त होगा।भय,संशय से मुक्ति मिलेगी।भाई बंधुओ का सहयोग उत्तम रहेगा।
*उपाय:- चौमुखा आटे का दीपक बनाकर पीपल के सामने लगाएं सरसों के तेल का*

*कर्क:-* आज गुरु दर्शन व आशीष का लाभ मिल सकता है।प्रतिष्ठित एवं श्रेष्ठ लोगो का सहयोग मिलेगा।राज काज के अच्छे अवसर है।भाई बंधुओ में एकता मजबूत होगी।किसान, श्रमिक, सर्विस वाले एवं विद्यार्थी सफल रहेंगे।
*उपाय:- अखरोट वैष्णो मंदिर में दें*
*सिंह:-* आज आपकी इच्छाओं को स्वीकार किया जायेगा और वो पूर्ण भी होगी।विवाह योग युवक-युवती के विवाह प्रस्ताव में तेजी आयेगी।भाग्य व दाम्पत्य दोनों अनुकूल रहेंगे।विद्यार्थियों के लिये समय मध्यम है।
*उपाय:- छोटी बालिकाओं को बिंदिया दे*
*कन्या:-* आज श्रृंगार रस से आपके दिन की शुरूआत होगी।पत्नी की प्रसन्नता से आपको आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी।साज सज्जा आदि पर धन खर्च होगा।नवीन वस्त्रलंकार के खरीदे के योग प्रबल है।दान,धर्म मे श्रद्धा बढ़ेगी।
*उपाय:- नीम का पौधा उद्यान में लगाएं*

*तुला:-* आज दिन की शुरूआत में मन भयभीत सा रहेगा।सभी को शंका की दृष्टि से आप देखेंगे।दोपहर बाद मित्रो, व्यापारिक सहयोगियों व अधिकारी वर्ग से के सहयोग से आपकी दुविधा का अनंत होगा।कारोबार में नवीनता लाने के लिये कार्ययोजना पर सहमति बनेगी।तंगाई दूर होगी।हाथ मे दर्द बन सकता है।
*उपाय:- अनार का फल महालक्ष्मी को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज आपको नवीन साझेदारी के योग बन रहे है जो भविष्य में लाभ देंगी।परिवार व पैतृक संपत्ति के सम्बंध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।समाज सेवी व राजनीतिक लोगो को अच्छी सूचना प्राप्त होगी।रक्तचाप बन सकता है।
*उपाय:- शिव नंदी की पूजन दूध से करें*
*धनु:-* आज भाग्यवृद्धि का दिन है।स्थाई सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी अचानक धन लाभ बनेगा।शत्रुपक्ष परास्त होंगे।आर्थिक पक्ष में संतोष रहेगा।आरोग्यता प्राप्त होगी।स्त्री व सन्तान का सुख प्राप्त होगा।कार्य के अच्छे अवसर आपको मिलने बाले है।
*उपाय:- कुल पुरोहित को भोजन कराएं*

*मकर:-* आज आज दिन आपको मिश्रित फल बाला है।कार्य प्रगति,यश,सफलता सूचक है।प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी होगी।तीर्थप्रवास व धार्मिक कार्यो में व्यय होगा।दोपहर बाद मानसिक तनाव व आर्थिक तंगाई बड़ सकती है।नौकरीं पेशा बालो पर अधिकारी क्रोध की गाज गिर सकती है।
*उपाय:- भैरव को सिंदूर चढ़ाएं*
*कुम्भ:-* आज दिन मध्यम होगा।धन-सम्पत्ति,पद-प्रतिष्ठा व कारोबार में कुछ वृद्धि रहेगी,पर दोपहर बाद पारिवारिक क्लेश बन सकता है।एक्सीडेंट का भय हो सकता है।मन अशांत होगा।
*उपाय:- जीव जंतुओं की सेवा करें*
*मीन:-* आज दिन का प्रारंभ दान धर्म,अनुष्ठान से होगा।नवीन कार्य की रूपरेखा बन सकती है।स्वास्थ में पेट के रोग और हाजमे की समस्या बन सकती है। दोपहर बाद विध्न बाधाओं में तेजी आ सकती है।प्रॉपर्टी में।नुकसान हो सकता है।विद्यार्थियों कों परिश्रम के बाद में कुछ निराशा बन सकती है।
*उपाय:- फूलों से मंदिर सजाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!