updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पूर्व मंत्री और भोपाल के साहसी नेता आरिफ अकील के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कैलाश परमार ने उन्हें एक स्पष्टवादी और जनसरोकार वाला नेता बताते हुए कहा कि आरिफ अकील छात्र राजनीति की उपज थे। सैफिया कालेज भोपाल से उन्होंने निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष के रुप मे राजनीति की शुरुआत की थी। जनप्रिय छवि के चलते वे छह बार वे भोपाल उत्तर से विधायक चुने गए। वे मध्यप्रदेश शासन में दो बार मंत्री भी रहे। आरिफ अकील जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

उन्होंने सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य किये। वे स्वभाव से स्पष्टवादी और निच्छल नेता थे। वे एक कुशल अधिवक्ता और उच्च शिक्षित जनप्रतिनिधि रहे। गरीब शोषित और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए वे पक्षपात रहित सच्ची हमदर्दी से काम करते थे। सेवा के लिए राजनीति का उनका फार्मूला उन्हें सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाए हुए था। उनकी लोकप्रियता के चलते उनके पुत्र और राजनीतिक उत्तराधिकारी आतिफ अकील भी भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए। प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए आरिफ अकील के देहावसान को कांग्रेस और प्रदेश की अपूरणीय क्षति बताया है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 40.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज। जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 40.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 37.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 90.0, आष्टा में 64.0, जावर में 87.0, इछावर में 15.0, भैरूंदा में 6.0, बुधनी में 9.4, रेहटी में 12.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 01 जून से 29 जुलाई तक 587.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज-

जिले में 01 जून से 29 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 587.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 621.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 29 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 675.5, मिलीमीटर, श्यामपुर में 652.5, आष्टा में 553.0, जावर में 407.0, इछावर में 790.5, भैरूंदा में 426.2, बुधनी में 580.54 तथा रेहटी में 613.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!