updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हर हर महादेव- माँ इक्षेश्वरीके दरबार में चल रही श्री शिव महापुराण की कथा में पूज्य गुरुदेव दीपक जी शास्त्री ने बताया कि श्री शिव जी को श्रद्धा से एक लोटा जल चढ़ाया जाए भक्ति भाव से एक बिल पत्र चढ़ा दिया जाए तो देवाधिदेव महादेव उनके सभी कष्ट को हर लेते हैं भगवान अपने भक्तों के सदैव संग संग चलते हैं भगवान का तो यहां प्रण है जहां भगत मेरो पांव धरे वहां धरु में उनके सिर पर हाथ सदा संग डोलत फिरू कबहु ना छोड़ू साथ जैसे शिव महापुराण में सती को भ्रम हुआ राम कौन है शिव जी के समझाने पर भी समझ नहीं आया देह को त्यागना पड़ा
फिर पुनः हिमाचल राजा के घर पुत्री के रूप में आना पड़ा घोर तपस्या करने के बाद शिवजी पुनःपति रूप में प्राप्त होते हैं और फिर शिव तत्व को जानने का निवेदन किया तो भोलेनाथ ने बड़ी श्रद्धा के साथ शिव तत्व का ज्ञान मां पार्वती को दिया माँ इक्षेश्वरी के दरबार में चल रही सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा में उक्त वचन पूज्य गुरुदेव श्री दीपक जी शास्त्री के मुखारविंद से कह गए 28 तारीख दिन रविवार को शिव महापुराण कथा सप्तम दिवसीय पूर्ण आहुति एवं महाप्रसाद के साथ होगी कथा- समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक का है अतः समस्त क्षेत्रवासी कथा में पधार कर धर्म लाभ लेवे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी के निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों के अपीलीय अधिकारी, लोकसूचना अधिकारी, सहायक लोकसूचना अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष ई दक्ष केन्द्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर डॉ. कमलेश सिंह नेगी, पीजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर श्री देवेन्द्र दीक्षित, जनपद पंचायत पीसीओ श्री अशोक मंगरोलिया, जनपद पंचायत इछावर बीपीओ एवं जनपद पंचायत सीहोर बीपीओ श्री एनपी सूर्यवंशी द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
61 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में दी गई 309 करोड़ रूपये की राशि, छात्रवृति का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में
प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समेकित छात्रवृति योजना के माध्यम से छात्रवृति राशि का भुगतान उनके बैंक खातों ट्रांसफर किया जा रहा है। इस योजना के लिये स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। पिछले वर्ष इस योजना के माध्यम से 61 लाख विद्यार्थियों को उनकी 309 करोड़ रूपये की छात्रवृति की राशि बैंक खातों में अंतरित की गई।
सरकारी और प्रायवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान में 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृति योजनाएँ शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत कर विद्यार्थियों के खाते में भुगतान की जा रही है। समेकित छात्रवृति योजना में प्रत्येक विद्यार्थी का नाम यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के डाइस कोड के साथ मेपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार, नामाकंन ऑनलाइन किये जाने के लिये सिस्टम शिक्षा पोर्टल पर एनआईसी (नेशनल इंफारमेंशन सेंटर) के माध्यम से तैयार किया गया है।
योजना में प्रत्येक छात्र की प्रोफाइल जिसमें विद्यार्थियों की जाति, माता-पिता का व्यवसाय, परिवार की वार्षिक आय, बीपीएल स्टेटस (ब्लोपावरटी लाइन), छात्रावासी स्टेटस, गत वर्ष का परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी संदर्भ मे रूप में रखी जाती है। पिछले 2 वर्षों से अनूसुचित जाति और जनजाति केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्री एवं पोस्ट मेट्रिक योजनाओं का क्रियान्वयन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एमपीटास पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।