updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अन्नपूर्णा की रखना आश्रम के महंत श्री श्री 1008 दीपक दास जी एवं उनके शिष्य राम भूषण दास त्यागी द्वारा कावड़ यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों का स्वागत सम्मान किया गया। सावन के पवित्र माह में कावड़ यात्रा ले जाने वाले यात्रियों के लिए अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम समस्त कावड़िया एवं भक्ति परिकर का निःशुल्क रहना भोजन आदि व्यवस्थाएं की जाती है आष्टा का एकमात्र आश्रम है जिस पर संत सेवा गौ सेवा और तीर्थ यात्रियों की सेवा निरंतर की जा रही है।
*मेष:-* आज आपके मित्र व सगे संबंधियों से दूरी व संघर्ष हो सकता है।परिवार में विग्रह की स्तिथि न बने ध्यान दे व वाणी में सयंम जरूरी है।शत्रुपक्ष से भय ह्रदय में पीड़ा देगा।आमदनी में कमी हो सकती है।स्वभिमान को ठेस पहुंच सकती है।
*उपाय:- गुग्गल का होम घर मे करे*
*वृषभ:- आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।उद्यम में सफलता की पूर्ण सम्भवना है।कार्यक्षेत्र में बदलाव सुखदायक रहेगा।घूमने के प्रबल योग है।मकान,दुकान,घर व नौकरीं से परिणाम संतोषजनक रहेगा।धैर्य से कार्य करे।
*उपाय:- मोरपंख शिव मंदिर में अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज का दिन आपकी निर्णय चतुराई का जिसके बल पर आपको आय के नवीन स्रोतों जी प्राप्ति होगी।गृहस्त जीवन मे अनुकूलता बनेगी।स्वतंत्र कार्य की रूपरेखा पूर्ण होंगी।श्रेष्ठ लोगो के साथ धर्म लाभ मिलेगा।पेट का ध्यान रखे।
*उपाय:- पीले पुष्पों से देव मंदिर का श्रृंगार करें*
*कर्क:- *आज मन मे उत्साह उमंग की लहर रहेगी।पुराने कार्यो में पूर्णता प्राप्त होंगी।कर्ज समाप्त होगा।झगड़े झंझट से आपके पक्ष में सहमति बनने के योग है।आप मित्रो की राय पर ।अधिक विश्वास कर संकट में आ सकते है।बिना सोचे समझे कोई निर्णय न ले।
*उपाय:- सफ़ेद चंदन मस्तक पर लगाये*
*सिंह:-* आज आपका दिन उठापटक वाला रहेगा।कुछ संघर्ष व विवदाओ से आपका सामना होगा।कर्ज,क्लेश से आप चिंतित रह सकते है।वाणी में कुछ तेजपन होगा।नौकरीं में समय मध्यम है।कानून सम्बन्धी समस्या आपके पक्ष में जरूर हो सकती है।
*उपाय:- भैरव का पूजन करें*
*कन्या:-* आज आप लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित होंगे।जिससे आपके कार्य में सशक्तता आंएगी।तंत्र,मंत्र साधना की तरफ भी आपका आज झुकाव बन सकता है।जो भी मिलेगा आपको उसमें आपका पूरा परिश्रम सहभागी होगा।झंझटों से आज मुक्ति भी मिलेगी।
*उपाय:- श्रीलक्ष्मी जी को गुलाब अर्पण करें*
*तुला:-* आज का दिन शांति व आनन्द के साथ व्यतीत होगा।खानपान ,मनोरंज का भी आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा।देवदर्शन की अभिलाषा भी पूर्ण होगी।समाज व राज्य पक्ष से मान यश मिलेगा।इच्छित कामनाएं पूर्ण होने के योग है।
*उपाय:- यज्ञोपवीत श्रीविष्णु को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज सुख,शांति व चैन से रहने का दिन है।व्यापार,सेवा के मान से उत्तम समय है।आज कर्जो में कमी होगी।भौतिक सुख के साधन बढ़ेंगे।चल,अचल सम्पत्ति में वृद्धि होगी।मित्रो का सहयोग मिलेगा जिससे कोई नई कार्य योजना बन सकती है।गुरुमंत्र जाप लाभकारी है।
*उपाय:- इत्र ब्राह्मण को दान करे*
*धनु:-* आज आपके स्वभाव में कठोरता व जिद्दीपन हो सकता है।अतिव्यय अनेक तरहा की विषमता से मनः स्तिथि निम्नकोटि की हो सकती है।सेवा सर्विस में परिवर्तन होगा अकारण लाक्षन लग सकता है पर आपके पराक्रम से आप के सामने कोई बोलेगा नही।क्रोध से बचे तो अच्छा रहेगा।
*उपाय:- माखन मिश्री छोटे बालक को ख़िलाये*
*मकर:-* आज आपकी जाग्रत इच्छा शक्ति से व्यपारिक लाभ मान सुख,सम्पत्ति वृद्धि होगी।भविष्य को ध्यान में रखकर आप कार्य करेंगे।अधूरे संकल्प पूरे होंगे।भ्रमण के योग उत्तम है।चिंता व भय से मुक्ति मिलेगी।
*उपाय:- पार्थिव शिवलिंग बना कर पूजन करें*
*कुम्भ:-* आज आपकी स्पष्टवादिता आपको नवीन पहचान दिलायेगी।आपका सामाजिक कद बढेगा।हर कार्यो में सफलता व अनायास लाभ की पूर्ण संभावना आज बनती दिख रही है।कर्म दोष से कुछ शारीरिक पीड़ा बन सकती है।सन्तान पक्ष से लाभ है।
*उपाय:- तुलसी के 11 पत्ते की माला गले मे धारण करें*
*मीन:-* आज आपकी मानसिक थकान कम रहेगी।सभी कार्य सहजता व सरलता से पूर्ण होंगे।गृहस्त में साज सज्जा ओर धन खर्च होगा।अधूरे संकल्प पूर्ण होने का समय है कार्यक्षमता में अनुकूलता रहेगी।आध्यत्म में मन लगेगा।
*उपाय:- काजल कन्या को दे*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????