updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रावण मास और बारिश के मौसम के साथ ही साध्वी भगवंतों का चातुर्मास चल रहा हो और श्रावक – श्राविकाएं त्याग – तपस्या न करें, ऐसा संभव नहीं। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका ने साध्वी किरण बाला जी आदि ठाणा 5 की प्रेरणा से अठाई तप अर्थात आठ उपवास की कठिन तपस्या गुरुवार 25 जुलाई को पूर्ण की और शुक्रवार 26 जुलाई को पारणा उनके पति आनंद, पुत्र अंशूल, बहू आयुषी रांका एवं पुत्री आकांक्षा तांतेड आदि ने कराया।

नगर के श्री महावीर भवन स्थानक में चार महीने तक चातुर्मास के दौरान अधिक से अधिक धर्म – आराधना और उपवास के तेले की लड़ी अर्थात तीन उपवास एवं आयंबिल की तपस्या श्री महावीर भवन स्थानक में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य महासती किरण बाला जी महाराज साहब जी, स्वाध्याय प्रेमी पूज्य महासती शीतल जी, तत्व जिज्ञासु पूज्य महासती रेणु प्रभा जी, सेवाभावी पूज्य महासती अनंत गुणा जी एवं पूज्य महासती कृतज्ञा जी ठाणा – 5 की प्रेरणा से चल रही है। श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका ने 8 उपवास की तपस्या की है।

पूज्य महासती किरण बाला जी आदि ठाणा 5 के अलावा शुजालपुर मंडी में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य कीर्ति सुधा जी आदि ठाणा 4 का श्रीमती रांका ने तपस्या के दौरान आशीर्वाद प्राप्त किया। 7 -7 उपवास की तपस्या- श्रीमती गुणमाला सुशील कुमार रांका एवं श्रीमती शीतल पीयूष कुमार रांका के शुक्रवार 26 जुलाई को 7–7 उपवास की तपस्या पूर्ण हुई।आप दोनों के ओर आगे भी तपस्या करने के भाव है। तेले की लड़ी- श्रीमति रेखा पारस गांग ने 3–3 उपवास की तपस्या की। मेरु तप- मेरु तप की तपस्या श्रीमती ऋतू गाँधी छाजेड़ द्वारा की गई। आज प्रभावना राजेंद्र कुमार श्रेयांश तांतेड़ बैतूल परिवार एवं प्रेमचंद अखिलेश बनवट परिवार की ओर से वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!