updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्थानीय शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल ने कारगिल विजय दिवस रजत जयंती वर्ष मनाते हुए सभी बलिदान सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर आष्टा द्वारा कारगिल युद्ध के बलिदानी 527 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंडियन आर्मी की वीरता एवं बहादुरी से बच्चों को अवगत कराया। वहीं संस्था प्राचार्य सुनील शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए कहा कि

1999 का यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक दिन था जो हमारे देश के सैनिकों की वीरता का परिचय देता है एवं बलिदान सैनिकों को याद करने पर मजबूर करता है कि युद्ध के कारण कितने ही परिवार बेघर हो गए थे फिर भी भारतीय वीर सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देशको विजय दिलवाई। आज इस कारगिल युद्ध को हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसे हम रजत जयंती दिवस के रूप में बना रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक संजीव दीक्षित द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके सम्मुख दीप प्राज्वलित कर आज का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। जानकारी देने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से शौर्य राठौर अंबिका शर्मा सोनाली कुशवाहा श्रद्धा ठाकुर इरम भार्गवी शर्मा असामी बागवान प्राची बागवान रानी नागदा परि जैन अदीबा शेख नंदिनी राठौर सलोनी मालवीय मनीषा बालोदिया संजना गोड जानवी दुबे राघव पालीवाल अजलेफा खान रितिक मालवीय महिमा विश्वकर्मा ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत रूप से समझाया व भारतीय सैनिकों के सम्मान में कविता पाठ किया। अंत में राष्ट्रगान एवं जै घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका कार्यालय में आने वाले नागरिकों एवं नगरपालिका कर्मचारियों को आसानी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकें, इसके लिए वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई है। ग्रीष्म ऋतु में देखने में आता था कि निजी व्यवस्था के माध्यम से पेयजल की जार बुलवाना पड़ती थी जो पर्याप्त मात्रा में बुलवाने के बाद भी शाम तक पानी समाप्त हो जाता था। ऐसी स्थिति में नागरिकों सहित नपा कर्मचारियों को अन्यत्र परेशान होना पड़ता था। इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए बैंक के माध्यम से वॉटर कूलर की स्थापना की गई है, अब पेयजल के लिए नागरिकों एवं नपा कर्मचारियों को अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने एयू स्माल फाइनेंस के सहयोग से नपा कार्यालय में स्थापित किए गए वॉटर कूलर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, शाखा प्रबंधक संतोष साहू द्वारा फीता काटकर वॉटर कूलर का शुभारंभ किया गया। श्री मेवाड़ा ने बैंक प्रबंधक की पहल का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, मैनेजर सचिन भाटी, नितेश मेवाडा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!