updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 नगर के वार्ड क्रमांक 16 में सेमिनरी रोड स्थित एस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में हर्षोल्लास के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस रजत जयंती वर्ष, मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर सभी बलिदान सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं साथ ही शहीदों की याद में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किए। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर श्री दिलीप शर्मा एडवोकेट द्वारा ने छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि

कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है, इस साल देश इस विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में देश में कई तरह के आयोजन किये जा रहे है। इस दिन भारत और पाकिस्‍तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला था। 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजयी हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में बलिदान हुए भारतीय जवानों के सम्‍मान में यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य हरीश शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती नेहा शर्मा, आनंद राज मलेरिया, रूपाली कटारिया, यशिका मैडम, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती साहू मैडम, श्रीमती पिपलोदिया मैडम, श्रीमती राधिका मेवाड़ा, श्रीमती राधिका परमार आदि अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त स्टाफगण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आचार्य भगवंत आनंद ऋषि जी महाराज साहब की 124 वीं जयंती समारोह 29 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 अगस्त तक आठ दिवसीय जप,तप, आराधना कार्यक्रम चातुर्मास के हेतु महावीर भवन जैन स्थानक शुजालपुर मंडी में विराजित मालव कीर्ति, जिनशासन प्रभाविका उपप्रवर्तनी, शासनसूर्या पूज्य गुरुवर्या श्री कीर्तिसुधा जी, नूतन प्रभा श्रीजी, आराधना श्रीजी एवं भक्ति श्रीजी महाराज साहब के पावन सानिध्य में होगा। आष्टा से भी समाज जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कमल चौधरी एवं विनोद जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य भगवंत आनंद ऋषि जी की 124 वीं जयंती पर 29 जुलाई सोमवार प्रातः 11.30 बजे से सामूहिक आयंबिल लाभार्थी स्थानक महिला मंडल शुजालपुर सिटी, 30 जुलाई मंगलवार, प्रातः9 बजे प्रवचन में आनंद चालीसा,31 जुलाई बुधवार को
प्रातः 9 बजे से 10.15 तक नमोंत्थुणं के सजोडे जाप प्रभावना लाभार्थी राजेन्द्र कुमारजी- सौ.हेमलता चौधरी, 1 अगस्त गुरूवार को सामूहिक एकासना प्रातः 11.30 बजे, स्थान-कुंथुनाथ मंदिर लाभार्थी स्व. श्रीमती अनिता मारवाड़ी की स्मृति में श्री भंवरलाल,

शिखरचंद्र, सुरेश मारवाडी परिवार, 2 अगस्त शुक्रवार प्रातः से पांच-पांच सामायिक दिवस, 3 अगस्त शनिवार प्रातः 8.30 बजे से स्वाध्याय दिवस पुच्छिसुणं, धर्मचक्र आराधना के तेले का प्रारंभ, 4 अगस्त रविवार, दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रश्नमंच, धर्मचक्र आराधना के 42 तेले की तपस्या प्रारंभ होगी। लाभार्थी -पू.म.सा.श्री नूतनप्रभाजी की बहन तप साम्राज्ञी श्रीमती स्नेहलता बहन बागरेचा रहेगी तथा 5 अगस्त सोमवार को गुणानुवाद सभा होगी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शुजालपुर मण्डी, चार्तुमास समिति, आनंद नव युवक मण्डल एवं वल्लभ बहु मण्डल ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!