updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्था माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा सेकेण्डरी विंग मे मैथ वाल हेंगींग आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कायर्क्रम दिनांक 25/07/2024 को किया गया। जिसमें कक्षा -छटवी से लेकर दसवी तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओ से प्रथम, द्वितीय व तृतिय आने वाले प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया। जिनमें कक्षा- छटवी की महिमा प्रथम, नव्या द्वितीय व षिवम तृतीय रहे। कक्षा- सातवी से सिमरन प्रथम, आरूष द्वितीय, निष्टा तृतीय रहे।

कक्षा- आठवी से यजन प्रथम, अनिकेत द्वितीय, ईषिका तृतीय रहे। कक्षा- नवी से कन्हा कुषवाहा प्रथम, मानव वमार् द्वितीय, अंश कुशवाहा तृतीय, पलक ठाकुर चतुर्थ स्थान पर रहे। कक्षा-दसवीं सोनम चैहान प्रथम, दिषा ठाकुर द्वितीय, खुशी परमार तृतीय, आरूषी परमार चतुर्थ स्थान पर रहे। सेकेण्डरी विंग एकेडमिक इंचार्ज शिक्षक निमर्ला सारसिया व करिश्मा चौपड़ा एवं कल्चर इंचार्ज रचना ठाकुर व करिश्मा चौपड़ा की उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई। सभी विजेता प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बधाई देने वालो में संस्था के

मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवा, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर पालिका और आरके कालेज के तत्वाधान में एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज परिसर में तीन सौ से अधिक पौधों का रोपण कर किया गया। यहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान किया। साथ ही इस पौधे को संरक्षित करने और अपनी जीवनचर्या को पर्यावरण के अनुकूल करने का संकल्प भी दिलाया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हरा-भरा रहे इसके लिए नगर पालिका जन सहयोग से पौधारोपण कर रही है। उन्होंने कहा पौधों की सुरक्षा में नपा और नागरिकों का संयुक्त सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के अलावा एसडीएम तन्मय वर्मा, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, कालेज के डीन डॉ. यशीन, डॉ. आरपी सिंह और एसपी गुप्ता के अलावा समस्त पार्षद और भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!