updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने आष्टा के ग्राम भीलखेडी सड़क स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन दा ड्राई एरियास (ICARDA) द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने ईकार्डा द्वारा किए जा रहे कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दलहनी बीजों एवं केकटस पर होने वाली रिसर्च के बारे में वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों से विस्तार से जानकारी ली।

जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने इस अवसर पर एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ श्री अमित व्यास, इकार्डा के शोधकर्ता श्री रोहित, बीडीओ सुश्री पूजा सोलंकी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला सीईओ श्री आशीष तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया तथा वायुदूत एप पर अपलोड भी किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस बी एवं सी में पॉजिटिव पाए गए एवं लेफ्ट आउट होने वाले व्यक्तियों के लिए जिला चिकित्सालय सहित सभी विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बी एवं सी जांच में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों जिनका वायरल लोड टेस्ट नहीं किया गया है,

उनका बेस लाईन टेस्ट सीबीसी, आरएफटी एवं एलएफटी किया जाएगा। इसके लिए आष्टा में 25 जुलाई को, जिला चिकित्सालय में 26 जुलाई को, इछावर में 27 जुलाई को, श्यामपुर में 29 जुलाई, भैरूंदा में 30 जुलाई एवं बुदनी में 31 जुलाई को जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!