updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय जूनियर नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन मैच खेले जा रहे है। मंगलवार को ग्रीन और ब्लू के मध्य कांटे का मैच खेला गया था। जिसमें दोनों ही टीम 2-2 से बराबरी पर रही। पहले हाफ तक दोनों ही टीम 0-0 पर थी,

लेकिन हाफ के बाद ग्रीन की ओर से जहरउद्दीन और दिव्यांश ने एक-एक गोल किया, लेकिन मैच के अंतिम समय पर ब्लू टीम की ओर से आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए राकेश पंथी और विजेन्द्र परमार ने अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचाया। मैच समाप्ति के पश्चात खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि यह मैदान हमारी धरोहर के रूप में है, इस तरह का मैदान आस-पास कही नहीं है। मैदान को संरक्षित और विकसित करने में हम सबकी जिम्मेदारी अहम है। इस संबंध में जानकारी देते हुए

एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन की फुटबॉल टीम जिसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 80 खिलाड़ी पसीना बाहर रहे हैं 80 में से 40 खिलाड़ी कैंप में चुने गए थे, 16 तारीख से इनका कोचिंग कैंप चर्च ग्राउंड पर चल रहा है आज हमारे बीच में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाडिय़ों के लिए हर संभव सुविधा हम प्राप्त करेंगे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जूनियर बॉयज एवं जूनियर गर्ल्स का टूर्नामेंट हमारे देश में आयोजित कर आए हैं

जिसका फल स्वरुप हमारे देश में प्रतिभाएं हमारे यहां तरशी जा रही है हमारे प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग खिलाडिय़ों के लिए प्रयत्न करते रहे हैं जिससे प्रदेश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं आज हमारे बीच अरुण मल्होत्रा इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर एवं अखिल भारतीय फुटबाल संघ के टेक्निकल टीम के मेंबर उपस्थित रह। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहीं टेक्निकल टिप्स बताई। यह टीम असम में 29 तारीख से राष्ट्रीय स्तर पर भाग लगी। टीम के कोच चंदन राठौर, शाहरुख कुरेशी एवं विपिन पावर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!