आष्टा- डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया ग्रीन डे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 15 के शांति नगर में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में दिनांक 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को विद्यालय संचालक रूपेश जैन, प्रीति जैन एवं संजय जैन, निता जैन के मार्गदर्शन में प्राचार्य सुबोध हजेला की उपस्थिति में विद्यालय में मनाया ग्रीन डे, छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने हरे भरे वृक्ष की इसके से आकृति मना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा कविता एवं स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं तो पेड़ पौधों से लगाव रखना अनिवार्य है। बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बताया गया की पेड़ पौधे हैं तो जीवन है। यदि पर्यावरण ही संतुलित नहीं रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें एवं हम भी हमारे जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और उनको संरक्षित भी करें। जब भी कोई प्रोग्राम है या जन्मदिन हो या फिर अन्य कोई भी कार्यक्रम हो हमें उसे अवसर पर फिजूल खर्ची ना करते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि अन्य भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपित हो। इस अवसर पर प्रियांशु मंडोलिया, प्रियांशी बजाज, नेहा गुप्ता, सलोनी सोनी, स्नेहा ठाकुर, गायत्री, अंकिता जाधव, टीना तिवारी, ममता ठाकुर, आरती वर्मा, सोनू भूतिया, प्रियंका ठाकुर, रिंकू निमोदा, शिवानी ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

*मेष:-* आज वरिष्ठ जनों गुरुजनों नेताओं से लाभ प्राप्त होगा रुके कार्यों में सफलता मिलेगी नए कार्य तथा व्यवहार से लाभ होगा धार्मिक तथा मांगलिक कार्यों के शुभ योग बनेंगे
*उपाय:- मां दुर्गा की आराधना करें*
*वृषभ:-* भूमि तथा संपत्ति के लाभ होने से प्रसन्नता होगी विवेक तथा सावधानी पूर्वक किए गए कार्यों से सफलता प्राप्त होगी स्वास्थ संबंधी अनुकूलता रहेगी
*उपाय:- शिवअष्टक का पाठ करें*
*मिथुन:-* आज दिन सर्वोत्तम फल को प्राप्त करने वाला होगा शारीरिक रूप से मजबूत तथा कार्य व व्यवहार में लाभ मिलने से मानसिक स्तर प्रसन्न रहेगा
*उपाय:- गौ माता की पूजन करें*

*कर्क:-* आज धन का इन्वेस्टमेंट सावधान होकर करें व्यर्थ तथा तुरंत आने वाले क्रोध से पूर्ण रूप से बचें अधिक परिश्रम से मन दुखित होगा
*उपाय:- गुरु मंत्र का जाप करें*
*सिंह:-* आज दृष्टिकोण में पारदर्शिता पूर्ण वातावरण रहने से कार्यों में सफलता मिलेगी कार्य क्षेत्र में नए कार्य प्रारंभ होने की संभावना बनेगी मनोनुकूल इच्छा पूर्ण होगी
*उपाय:- श्री कृष्ण को तुलसी अर्पण करें*
*कन्या:-* व्यापारियों के लिए आज उन्नति कारक दिन सिद्ध होगा उत्कर्ष सफलता को चाहने वाले सफल होंगे अतिथियों का आगमन हो सकता है रुका धन प्राप्त होगा
*उपाय:- सूर्यगायत्री का जाप करें*

*तुला:-* आज कर्म अनुष्ठान तथा यात्राओं से लाभ की प्राप्ति होगी पर्यटन तथा तीर्थ आदि यात्राओं के शुभ योग बनेंगे भाग्य में आ रही रुकावटें दूर होगी
*उपाय:-  श्री विष्णु को चंदन अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज आकस्मिक रूप से पारिवारिक शारीरिक आर्थिक तथा मानसिक बाधाएं परेशानी का सामना करवा सकती है भ्रम पूर्ण वातावरण से दूर रहना होगा
*उपाय:- कुलदेवी के चुनरी चढ़ाएं*
*धनु:-* आज भूमि भवन तथा वाहन आदि के लिए अनुकूल दिन है धन का अपव्यय दूर होगा कार्य क्षेत्र में संतोषजनक परिणाम की प्राप्ति होगी आकस्मिक लाभ प्राप्त हो सकता है
*उपाय:- शनि देव को सरसों का तेल अर्पण करें*

*मकर:-* व्यापार तथा रोजगार के स्तर पर अनुकूल परिस्थितियां निर्मित होगी सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता बढ़ने से नए संबंध बनेंगे तथा घर में मांगलिक संबंधों के योग बनेंगे विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है
*उपाय:- श्री संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें*
*कुम्भ:-* आज बौद्धिक प्रखरता से लाभ दृष्टिगोचर होता दिखाई दे रहा है मान सम्मान आदि में वृद्धि होगी दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा
*उपाय:- शिवजी को यज्ञोपवीत समर्पण करें*
*मीन:-* आज कार्य सिद्धि में संदेह पूर्ण वातावरण बना रहेगा संतान को घर गृहस्थी संबंधी चिंता रह सकती है वैमनस्यता तथा झगड़े आदि की संभावना हो सकती है मन चिंतित रहेगा
*उपाय:- श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!