updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में दिनांक 21/07/2024 को मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार दिनांक 21 से 22 जुलाई 2024 तक दो दिवसीय गुरूपूणिर्मा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरू शिष्य की महत्ता को दशार्ने भारतीय संस्कृति में गुरू की महिमा एवं विद्यार्थी जीवन में गुरू के महत्व पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया। इस कायर्क्रम में श्री दिनेश बहेती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जावर से सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं श्री राकेश जी ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहतवाड़ा से उपस्थित रहें।

सवर्प्रथम ज्ञान की देवी सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्जवलन पश्चात कायर्क्रम प्रारंभ किया गया। कायर्क्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अबेका खरे ने की उन्होंने अपने अतिथित्य उद्बोधन में बताया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ जाॅब प्राप्त करना नहीं है, जीवन के हर क्षेत्र में सवार्ंगीण विकास करना शिक्षा का उद्देश्य है, इसके लिये जीवन में गुरू का महत्व है। जीवन में पहली गुरू मां होती है इसके पश्चात शिक्षा प्रदाता गुरू का नम्बर आता है, जो जीवन में व्यवहारिक शिक्षण के साथ नैतिकता एवं सदाचार का महत्व बतलाता है। श्री बहेती जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन में गुरू के प्रति समपर्ण का महत्व बताया

जैसे एकलव्य ने गुरूमूर्ति बनाकर उनके सामने स्वर्स्व समपर्ण कर धनुर्विद्या सीखली एवं द्रोणाचार्य को गुरू दक्षिणा में अपना अंगूठा प्रदान कर दिया। शिक्षा का उद्देश्य किताबी ज्ञान ही प्राप्त ही नहीं है, हम जो भी कार्य करें उसे लगन से करे तो सफलता जरूर मिलेगी। कायर्क्रम का संचालन डाॅ. ललिता राय ने किया एवं आभार प्रदशर्न महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ अबेका खरे ने किया। कायर्क्रम में श्री नफीस अहमद, डाॅ. बेला सुराणा, श्री राजेश्वर भूतिया, श्री मुकेश परमार, श्री जगदीश नागले, श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा, श्री वैभव सुराणा, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री रविकांत मालवीय, श्री मेहरबान मेवाड़ा, श्री शोभाराम मालवीय, श्री मुकेश गोयल, श्री अजय घेंघट आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!