updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर बड़े ही धूमधाम से डीजे घोड़े के साथ बाबा महाकाल की सवारी प्राचीन शंकर मंदिर पार्वती तट से प्रारंभ हुई पुरानी सब्जी मंडी प्रगति गली श्री राम मंदिर में बाबा भोलेनाथ की आरती के पश्चात बुधवारा में कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाहा व समाजसेवी मनोज कुशवाहा ने पालकी के साथ चल रहे पुजारी जी का साफा बांधकर पुष्पमाला से स्वागत किया एवं सुप्रसिद्ध भजन गायको का दुपट्टा डालकर स्वागत किया। कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद व

अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता कुशवाहा ने सर्वप्रथम पालकी में विराजमान भगवान भोलेनाथ की पुष्प माला बिलपत्र श्रीफल से पूजन अर्चना की एवं अपने नगर के लिए सुख समृद्धि और अच्छी वर्षा की कामनाएं की। इस अवसर पर कुशवाहा समाज तहसील स्तरीय अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा (ठेकेदार), अमरचंद कुशवाहा पटेल, सुशील कुशवाहा, धन्नालाल कुशवाह, मना बाबू कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, डॉक्टर भगवानदास शुक्ला, सेवाराम कुशवाहा, प्रकाश मामा कुशवाहा, प्रतीक महाडिक, गोलू कुशवाहा श्रीमती पार्वती बाई कुशवाहा, देवकी कुशवाह, पूजा कुशवाहा, हेमलता कुशवाहा, सोनू कुशवाह, चिंतामणि कुशवाहा, महिला शक्ति अधिक संख्या में उपस्थिति रही सभी ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा अमृतम कथा महोत्सव के आज प्रथम दिवस धोबी मोहल्ला आशीर्वाद पार्टी हॉल में भगवान की दिव्य कलश यात्रा के साथ कथा आरंभ हुई तथा के माध्यम से पूज्य गुरुदेव पंडित विष्णु प्रसाद जी व्यास ने श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि जिस प्रकार से धुंधकारी की अकाल मृत्यु हुई उसे प्रेत आत्मा के निवारण के लिए भागवत का पाठ गोकर्ण जी के द्वारा आयोजित किया गया और

उसे प्रेत योनि से उनको मुक्ति प्रदान की गई इस प्रकार आज समाज में जो भी भक्तजन अपने जीवन में आने वाली पारिवारिक या अन्य कष्टों से परेशान होकर गलत सोच विचार करते हुए अपने जीवन का अंत करते हैं उन्हें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रेत योनि को भुगतना बहुत कष्टप्रद है उससे तो हमारा यह जीवन कितना ही कष्टो परेशानियों से घिरा हो फिर भी कभी भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए हमारी जीवन लीला को समाप्त नहीं करना चाहिए आज के नौजवान ऐसी गलत कदम अधिक तर उथाते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए गोकर्ण और धुंधुकारी की दिव्य कथा से यह शिक्षा हम सभी को लेनी चाहिए।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सतत् प्रयासरत् है। नगर में आवश्यकतानुसार जहां सीसी रोड़ों का निर्माण कार्य जारी है, वहीं जल निकासी को सुगम बनाने के उद्देश्य से नाली निर्माण व ड्रेनेज पाईप नाली का कार्य भी वार्डो में मांग अनुसार चल रहा है। इन सभी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 की निचली बस्तियों में पहुंचकर वहां की जलभराव की स्थिति को देखा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जलभराव की गंभीर स्थिति को समझते हुए

तत्काल मौके पर नगरपालिका के तकनीकी अमले को बुलाया व जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं कीचड़ से मुक्ति के लिए चूरी व मुरम डलवाई गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि नगरपालिका संबंधी जो भी कार्य हो आप अपने वार्ड पार्षद को अवगत कराए, आवश्यकता पड़ने पर आप मुझसे भी किसी भी समय संपर्क कर सकते है। पूरी परिषद आपकी सेवा व सहयोग के लिए निरंतर तत्पर है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, उपयंत्री अनिल धुर्वे, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, दरोगा राजेश घेंघट सहित अन्य कर्मचारी व वार्डवासीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!