updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गुरु हमें सदमार्ग बताते हैं। ज्ञान, प्रेरणा और मार्गदर्शन का प्रतिबिम्ब गुरु है। गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक भी है। गुरु अंधकार को दूर कर प्रकाश में लाते हैं। अज्ञानता को दूर कर हमारे जीवन को सही दिशा दिखाते हैं। गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। जो हर साल के आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। चारों धाम की तीर्थ यात्रा पुण्यशाली लोग करते हैं।

उक्त बातें राम-राम जी लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस मालीखेड़ी दुपाड़िया रोड़ पर सांई कालोनी निवासी
कपड़ा व्यापारी श्री हुकमचंद मेहता एवं श्री शुभम माहेश्वरी की चारों धाम की सकुशल तीर्थयात्रा करके लौटने पर एवं गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित स्वागत, सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री प्रेम कुमार राय मामा ने कहीं। श्री मेहता एवं श्री माहेश्वरी के साथ ही बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी पंडित श्री रुपकिशोर शर्मा का स्वागत व सम्मान श्री प्रेम कुमार राय मामा, डॉ कुणाल राय एवं

श्री राजा पारख ने भारतीय संस्कृति और परंपरा अनुसार तिलक लगाकर पुष्प हार पहनाकर तथा शाल – श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी पंडित श्री रुपकिशोर शर्मा एवं श्री मेहता का स्वागत एवं सम्मान श्री राय सहित उपस्थित श्री विजय देशलहरा, श्री अरुण खंडेलवाल, श्री राजेश मित्तल, श्री उमेश पांडेय, श्री नरेन्द्र गंगवाल, श्री जितेंद्र जैन जेके, श्री विजेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ राजेन्द्र जैन, श्री प्रदीप राठौर, श्री जितेंद्र धारीवाल, श्री बंटी जायसवाल, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री महेंद्र सिंह ठाकुर,श्री दशरथसिंह राजपूत आदि ने किया।अंत में आभार आयोजक डॉ कुणाल राय ने व्यक्त किया।

गुरु पूर्णिमा का पर्व हिन्दू सनातन धर्म में पौराणिक काल से ही बहुत खास महत्व रखता है। इस दिन सभी लोग अपने गुरु को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना, ध्यान और स्मरण के साथ में कई प्रकार के मंत्रों का जाप भी करते हैं। वहीं कुछ लोग अनेक चीजों का दान भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करते हैं। वहीं गुरु पूर्णिमा के दिन किया गया स्नान और दान भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है,

लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन वस्तुओं का दान करते हैं तो इससे आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो सकती है। तो आइए जानते हैं इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसी क्या चीज का दान करें जिससे आपको गुरु के आशीर्वाद के साथ-साथ अक्षय पुण्य की भी प्राप्ति हो जाए और आपकी सभी मनोकामना की पूर्ति हो जाए।

*मेष:-* जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा
*उपाय:- आपके गुरुदेव को लाल वस्त्र गुड़ समर्पित करें*
*वृषभ:-* आज भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। पिता या धर्म गुरु का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- आपके गुरुदेव को सफेद वस्त्र मिष्ठान समर्पित करें

*मिथुन:-* आज जीवनसाथी या ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है। वाणी पर संयम रखें और कटु वचन बोलने से बचें।शिक्षा प्रतियोगिता का भी दबाव बढ़ेगा।
*उपाय:- आपके गुरुदेव को धूम्र वस्त्र व हरे मूंग समर्पित करें*
*कर्क:- * आज शिक्षा प्रतियोगिता और रचनात्मकता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सार्थक होगा।किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा।
*उपाय:- आपके गुरुदेव को हल्का नीला वस्त्र व अखंड चावल समर्पित करें*

*सिंह:-* आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा।
*उपाय:- गुरुदेव को सिंदूरी वस्त्र व केसर समर्पित करें*
*कन्या:-* संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा।
*उपाय:- गुरुदेव को हल्के हरे रंग के वस्त्र व दक्षिणा समर्पित करे*

*तुला:-* स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। अहंकार कहीं न कहीं नुकसान पहुंचा सकता है। चाहें पारिवारिक वातावरण हो या व्यावसायिक हो, सतर्क रहें।
*उपाय:- गुरुदेव को क्रीम रंग के वस्त्र व पंचमेवा समर्पित करें*
*वृश्चिक:-* आज मामलों में सफलता मिलेगी।संबंधों में निकटता आएगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
*उपाय:- गुरुदेव को केसरिया वस्त्र व अखंड श्रीफल अर्पण करें*

*धनु:-* निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सार्थक होगा।
*उपाय:- गुरुदेव को पीले वस्त्र व पीले फल समर्पित करें*
*मकर:-* आज गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी।संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। रचनात्मक कार्यों में मन लगाएं, सफलता मिलेगी।
*उपाय:- गुरुदेव को नीले वस्त्र व पंचपात्र समर्पित करें*

*कुम्भ:-* कुछ पारिवारिक और कुछ व्यावसायिक तनाव मिल सकता है। स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
*उपाय:-गुरुदेव को हल्के नीले रंग के वस्त्र व तांबे का कलश अर्पण करें*
*मीन:-* आज का दिन आप के लिए शुभ है। पूंजी निवेश से लाभ होगा। पुराने मित्रों से भेट होने के साथ ही सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- गुरुदेव को पीले वस्त्र व कोई आभूषण समर्पित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

????????????????????????????????
नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।
????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!