आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने छात्र-छात्राओं को अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने की दिलाई शपथ, पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, हेड बॉय आदित्य परमार एवं विद्यालय की हेड गर्ल वृषाली जैन ने माना आभार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यालय की परंपरा को निभाते हुए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा थाना प्रभारी टीआई रविंद्र यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य फादर मेल्विन सी.जे., उप प्राचार्या सिस्टर सुमा, मुख्य अतिथि महोदय एवं पलकगण की उपस्थिति में दीप प्रज्जलन किया गया।

मुख्य अतिथि टीआई रविंद्र यादव की उपस्थिति में सभी कैबिनेट के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 100% उपस्थिति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बधाईयां दी‌ एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने की शपथ दिलाई। बच्चों को पंख फैला कर आकाश में उड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय के हेड बॉय आदित्य परमार एवं विद्यालय की हेड गर्ल वृषाली जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

20 जुलाई 2024 शनिवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दर्शी संध्या 06.01 तक उसके बाद पूर्णिमा रहेगी। नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा रहेगा। चन्द्र: धनु का चंद्र रहेगा। दिशाशूल पूर्व में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* आज घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे भाग्य वृद्धि और आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होगा इच्छाशक्ति से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे
*उपाय:- फलों का दान करें*
*वृषभ:-* आज शरीर पीड़ा हो सकती है मानसिक तनाव रहेगा वाहन का उपयोग सावधानी से करें उधार लेन-देन से बचें विद्यार्थी चिंतित होंगे
*उपाय:- चावल का दान करें*

*मिथुन:-* आज समय अनुकूल है भाग्य पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं राजनीति में कार्य करने वाले सफल होंगे संतान से संतोषजनक परिणाम मिलेगा
*उपाय:- मिष्ठान का दान करें*
*कर्क:-* आज आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी शारीरिक अनुकूलता रहेगी पत्नी से अनुकूल दृष्टिकोण मिलेगा मित्र सहयोग रहेगा
*उपाय:- तिल की रेवड़ी दान करें*

*सिंह:-* आज कार्य में प्रगति रहेगी पारिवारिक विवाद दूर होंगे कार्यक्षेत्र में अनुकूल रहेगी नवीन कार्य की शुरुआत हो सकती है पुराने मित्रों से मुलाकात होगी
*उपाय:- गेहूं का दान करें*
*कन्या:-* आजआकारण मन में भय संशय रहेगा कार्य रुक रुक कर होंगे शरीर स्वास्थ्य कमजोर रहेगा चोट की संभावना बन सकती है पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है
*उपाय:- इलायची का दान करें*

*तुला:-* आज दान धर्म व तीर्थ यात्रा पर धन्य होगा लंबे प्रवास के योग संभव है विद्यार्थियों को प्रगति के उत्तम अवसर मिलेंगे बचत में वृद्धि होगी
*उपाय:-  दूध का दान करें*
*वृश्चिक:-* आज प्रॉपर्टी से लाभ प्राप्त होगा तथा विस्तार होगा धन की कमी दूर होगी खेती करने वालों के लिए दिन उत्तम है खानपान का आनंद लेंगे पर्यटन यात्रा हो सकती है
*उपाय:- श्रीफल का दान करें*

*धनु:-* आज प्रगति यश सफलता और आर्थिक उपलब्धि के अवसर मिलेंगे कार्य उलझन दूर होगी किसी नवीन कार्य की योजना बन सकती है रुका हुआ धन मिल सकता
*उपाय:- मिश्री का दान करें*
*मकर:-*  आज आर्थिक हानि अपव्ययता स्वजनों का विरोध चिंता देगा।मातापिता व घर के वरिष्ठ का स्वास्थ प्रतिकूल रह सकता है मान सम्मान पर चोट पहुंच सकती है।
*उपाय:- खारक का दान करें*

*कुम्भ:-* राजकार्य में अनुकूलता प्रगति के योग हैं स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी पारिवारिक लोगों से सहयोग मिल सकता है
*उपाय:- लोंग का दान करें*
*मीन:-*  कार्य क्षेत्र में भय वासन से दूर होगा उत्तम सहयोगी के साथ कार्य का अवसर प्राप्त हुआ रुके हुए कार्य आरंभ होंगे परिवारजनों से संबंध मधुर होंगे
*उपाय:- पंचमेवा का दान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!