updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में शनिवार को मां कृष्णा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर मां की भक्त मंडली द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में मातृशक्तिया अपने अपने सिर पर कलश रखे हुए लाल रंग की चुनरी एवं एक कतार में चल रही थी भक्तजन हाथ में भगवा रंग का झंडा लिए ढोल नगाड़े बैंड घोड़े के साथ भगवान की भक्ति में आनंदमय शोभायात्रा में आगे आगे चल रहे थे नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए

शोभायात्रा बुधवारा चौराहा पहुंचने पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा ने परम श्रद्धेय सद्गुरु मां कृष्णा जी के जन्मदिन पर माता जी को शाल श्रीफल पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, पार्षद सुभाष नामदेव, नरेंद्र पोरवाल, देवक्स मेवाड़ा पटवारी,

पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा,पंडित कन्हैया लाल शर्मा, मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा,हेमराज कुशवाहा, प्रतीक महाडिक,अरविंद सेन, सुनील कचनेरिया एडवोकेट,डॉक्टर भगवान दास शुक्ला, नरेंद्र कुशवाहा पटेल, लखन सेन,राज परमार ,श्रीमती पार्वती बाई कुशवाहा, सुनीता चोपड़ा, नीता महाडिक, पूजा कुशवाहा, हेमलता कुशवाहा, गायत्री कुशवाह, मंजू कुशवाहा, अमरी देवी कुशवाहा, बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही। स्वागत मंच संचालन कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने किया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रह्मानंद जन सेवा संघ के आयोजक्त्व में गुरूपूर्णिमा अमृत महोत्सव 17 से 21 जुलाई तक मालीपुरा स्थित मां कृष्णाधाम आश्रम में मनाया जाएगा। इसी के चलते आज गायत्री मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कन्नौद रोड़ होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मां कृष्णाधाम आश्रम पहुंची। शोभायात्रा का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा कॉलोनी चौराहा पर अपने साथियों के साथ शोभायात्रा में रथ पर सवार सद्गुरू मां कृष्णा का आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि सद्गुरू मां कृष्णा का आशीष नगर के सभी गुरूभक्तों पर है। मां कृष्णा की ओजस्वी वाणी से आष्टा अंचल ही नही, अपितु प्रदेश व देश के विभिन्न कोनों में गुरूभक्त भलीभांति परिचित है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने संपूर्ण अंचलवासियों से आग्रह किया है कि अलीपुर स्थित मां कृष्णाधाम पहुंचकर सद्गुरू मां कृष्णा के आशीष वचनों का लाभ ले व ध्यान योग शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज कर अपने मन-मस्तिष्क की एकाग्रता में वृद्धि करें। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डॉ. सलीम खान, तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, पंकज यादव, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, आनंद गोस्वामी, वैभव मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 20 जुलाई 1908 को बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी जिसकी पहली शाखा की नींव मांडवी गुजरात में रखी गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वां स्थापना दिवस कन्नौद रोड़ आष्टा स्थित स्थानीय बैंक शाखा में भी मनाया गया। बैंक प्रबंधक धीरज गोयर एवं वरिष्ठ अभिभाषक वीरेन्द्र परमार एडव्होकेट द्वारा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर व पुष्प अर्पित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक धीरज गोयर ने कहा कि

बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है और छोटे व्यापारियों को वित्तीय सहायता देना था। शुरूआत में यह बैंक बड़ौदा राज्य के भीतर ही सीमित था, लेकिन समय के साथ इसकी शाखाएं पूरे भारत व विदेशों में फैल गई। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी स्थापना के समय से लेकर अब तक विभिन्न वित्तीय सेवाएं और उत्पाद प्रदान किए है, जिनमें बचत खाते, चालू खाते, ऋण सेवाएं, विदेशी मुद्रा सेवाएं और डिजीटल बैंकिंग सेवाएं शामिल है। बैंक 100 से अधिक वर्षो के इतिहास के साथ एक मजबूत व विश्वसनीय बैंक के रूप में स्थापित है जो लाखों उपभोक्ताओं को अपनी सेवा प्रदान करता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक वीरेन्द्र परमार एडव्होकेट ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा दिसंबर 2011 से आष्टा नगर में उपभोक्ताओं का भरोसा कायम रखते हुए संचालित है, मैं अपनी प्रसन्नता व्यक्त करता हूं एवं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। बैंक जनता की सेवा में सदा सफल हो और नित नए कीर्तिमान स्थापित करें यही प्रभु से प्रार्थना है। इस अवसर पर बैंक के उपभोक्ताओं को मिठाई भी खिलाई गई। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मनमोहन परमार, नवीन रजक, यशवंतप्रतापसिंह ठाकुर, संदीपसिंह भदौरिया, रितेश भैरवे, विक्रम मालवीय, शिवकुमार गड़वार, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- परम पुण्योदय से संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य व नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम पुनीत आशीर्वाद से परम पूज्य मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास दिव्योदय जैन तीर्थ किला पर सम्पन्न होने जा रहा है। पूज्य मुनि संघ के पावन सानिध्य में गुरुपूर्णिमा एवं वीर शासन जयंती महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन रखा गया है।

दो दिवसीय कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर 21 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से गुरु उपकार दिवस गुरु पूजन एवं मुनि संघ आशीर्वचन होंगे। वहीं 22 जुलाई सोमवार प्रातः 8:30 बजे वीर शासन जयंती पर मुनि संघ का विशेष आशीष वचन होंगे।श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति व मुनि सेवा समिति आष्टा ने समस्त समाज बंधुओं, माताओ- बहनों एवं गुरु भक्तों से निवेदन किया है कि समस्त आयोजन में सपरिवार समय से पहले पहुंच कर सहभागिता देकर पुण्य अर्जन करे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा की आस्था में रची बसी कृष्णा माता ने अपने भक्त मंडल के साथ समूचे नगर का भ्रमण कर अंचल वासियों को आशीष दिए। वात्सल्यमयी कृष्णा माता के अवतरण दिवस पर निकाली गयी शोभायात्रा में स्थानीय गायत्री मंदिर से हजारों की संख्या में भक्त नर नारी सुसज्जित पोशाक में कृष्णा माता की अगवाई में नृत्य करते हुए बैंड बाजो की धार्मिक धुनों पर चल रहे थे, भक्त गणों ने अपनी गुरु कृष्णा माता को एक सुसज्जित रथ पर आरूढ़ कराया हुआ था। गुरु पूर्णिमा के पूर्व माँ कृष्णा के जन्मदिवस के संयोग ने भक्तों का उत्साह दुगुना कर दिया था। मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कृष्णा माता का स्वागत किया गया।

प्रभु प्रेमी संघ ने बुधवारा में स्थापित मंच से आयोजक गण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं सदगुरुदेव कृष्णा माता जी का शाल पुष्प माला और श्री राम राजा की कांस्य प्रतिमान प्रतीक चिह्न के रूप में देकर आशीष प्राप्त किया, प्रभु प्रेमी संघ के संरक्षक मोहन सिंह अजनोदिया, महासचिव प्रदीप प्रगति पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, समाज सेवी अनिल जैन प्रगति , पूर्व पार्षद गण शैलेश राठौर, सुभाष नामदेव, पार्वती गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह, राज परमार, नरेंद्र पोरवाल, लोकेंद्र बगड़ावादा, मनमोहन परमार आदि इस अवसर उपस्थित थे, प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने कृष्णा माता जी की स्वागत वंदना गा कर सभी भक्त मंडल का आभार व्यक्त किया।

डीआईजी तथा कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा को सुनने तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी है। कुबरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डीआईजी श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

तीनों अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निर्गमन, अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने इस व्यवस्था के नोडल अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यवस्था के सुचारू एवं बेहतर संचालन के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा तथा सीएसपी श्री निरंजन सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!