updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माॅडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा सेकेण्डरी विंग में मैथ वाल हेंगींग आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18/07/2024 को किया गया। जिसमें कक्षा -छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओ से प्रथम, द्वितीय व तृतिय आने वाले प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया। जिनमें कक्षा- छटवी की महिमा प्रथम, नव्या द्वितीय व शिवम तृतीय रहे। कक्षा- सातवी से सिमरन प्रथम, आरूष द्वितीय, निष्टा तृतीय रहे।

कक्षा- आठवी से यजन प्रथम, अनिकेत द्वितीय, ईशिका तृतीय रहे। सेकेण्डरी विंग एकेडमिक इंचार्ज शिक्षक निमर्ला सारसिया व करिश्मा चौपड़ा एवं कल्चर इंचार्ज रचना ठाकुर व करिश्मा चौपड़ा की उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई। सभी विजेता प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को बधाई देने वालो में संस्था के मागर्दशर्क शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार,

प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान प्रियंका सारसिया, अनुभा रामानी, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*मेष:-* व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। संबंधों में निकटता आएगी।
*उपाय:- शिव आराधना जल से करें*
*वृषभ:-* आज विचार अहंकार को जन्म देगा। वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की संभावना है।धनहानि से चिंतित रह सकते है।
*उपाय:- मां पार्वती जी की आराधना सिंदूर से करें*

*मिथुन:-* जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
*उपाय:- श्री गणेश को बेसन के लड्डू अर्पण करें*
*कर्क:-* रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। आमोद प्रमोद का अवसर मिलेगा। व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। यश, कीर्ति में वृद्धि होगी।
*उपाय:- जल में कर्पूर मिलाकर स्नान करें*

*सिंह:-* आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
*उपाय:- सूर्य देव को लाल चंदन अर्पण करें-*
*कन्या:-* आज आपको प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे बजट बिगड़ भी सकता है। लेकिन अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए यह करना जरूरी है। इसलिए हिचकिचायें मत।
*उपाय:- भैरव के सामने तेल का दीपक लगाएं*

*तुला:-* आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। आर्थिक लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा साबित होगा।
*उपाय:- शिव नंदी पर शहद अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा। इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है। करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं।आमदनी बढ़ने की भी संभावना है।
*उपाय:- हनुमान जी गुड़ चना अर्पण करें*

*धनु:-* ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है।गिफ्ट मिल सकता है।नए दोस्तों से मुलाकात हो सकती है।
*उपाय:- 11 हल्दी की गठान श्री विष्णु मंदिर में अर्पण करें*
*मकर:-* आज शत्रु परास्त होंगे। संतान की चिंता रहेगी। धन का आगमन कठिन परिश्रम से होगा।परिवार में असामंजस्य बनेगा।वादविवाद आर्थिक हानि दे सकता है।
*उपाय:- किसमिस में छोटी कन्या को खिलाएं*

*कुम्भ:-* आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है।नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं। कुछ नया भी सीखने को मिलेगा।इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं।
*उपाय:- खड़ा नमक जल में प्रवाहित करें*
*मीन:-* कार्यों में उत्साह बनेगा। धन का लाभ होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। धर्म में आस्था बढेगी। घर में प्रसन्नता रहेगी।
*उपाय:- हल्दी का स्वास्तिक घर के मुख्य द्वार पर बनाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*

????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!