updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर विधायक बनने के बाद अभी तक उनका विधायक कार्यालय उनके निवास से ही संचालित हो रहा था। अब आष्टा विधायक का विधायक कार्यालय ऑफिसर्स कॉलोनी में ही आज से शुरू हो गया है। आज विधायक कार्यालय का विधि विधान के साथ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गोपालसिंह के साथ नवीन कार्यालय में विधि विधान के साथ हवन ग्यारी, पूजन आदि

धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न की। मंत्रोच्चार से सभी धार्मिक क्रियाएं नगर पुरोहित पंडित श्री पाठक ने पूर्ण करवाई। वरिष्ठ भाजपा नेता इंदौर संभाग के प्रभारी श्री राघवेंद्र जी गौतम ने विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आष्टा नगर एवं ग्रामीण अंचल के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। नवीन विधायक कार्यालय के शुभारंभ पर आज आष्टा जनपद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, आष्टा नपा के अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,

जावर कोठरी नप के अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति, मनोज वैद्य ने नवीन कार्यालय के शुभारम्भ पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का स्वागत सम्मान कर बधाई दी। कार्यालय शुभारम्भ अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का स्वागत किया एवं उन्हें नवीन कार्यालय शुभारंभ की बधाई दी। आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर थे तभी से क्षेत्र के पीड़ित और दुखी नागरिकों की समस्याओं को सुनने के लिए अपने निवास पर जिस तरह जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई करते थे तथा जनसुनवाई में आने वाली शिकायत एवं

समस्याओं का अधिकारियों को निर्देशित कर निराकरण करते थे। उसी प्रकार अब विधायक बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा। श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज नवीन विधायक कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुनः घोषणा की, की प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को नवीन विधायक कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की जाएगी तथा जनसुनवाई में जो भी पीड़ित दुखी आएंगे तब उनकी समस्याओं का निराकरण के सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा जनता ने हमे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद बड़ी उम्मीदों के साथ दिया है।

अब हमारा भी दायित्व बनता है की उस जनता की समस्याओं को सुने ओर उन्हें हल करे ताकि जनता जनार्दन को राहत मिल सके। जनता की समस्याओं को हल करना मेरा दायित्व बनता है, मैं प्रयास करूंगा कि जनता की हर उम्मीद, कसौटी, अपेक्षाओं पर खरा उतर सकू। आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की विधानसभा क्षेत्र को कोई भी नागरिक जिसकी कोई भी समस्या हो और उसकी अगर कोई सुनवाई नही हो रही हो तो वो मेरे कार्यालय में आ कर अपनी समस्या बता सकता है। उनका स्वागत है। विधायक कार्यालय शुभारम्भ पर बड़ी संख्या में पहुचे सभी सम्मानियो का विधायक ने आभार व्यक्त किया।

जूनियर नेशनल फुटबाल टीम के लिए तीन दिवसीय चयन शिविर

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के भोपाल नाका स्थित मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबाल चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन 80 खिलाडिय़ों को अभ्यास कराया गया, वहीं बुधवार को चालीस खिलाडिय़ों का चयन कर सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मध्यप्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम का गठन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि आगामी 29 जुलाई से असम प्रदेश में होने वाली जूनियर नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम का गठन किया जाना है।

इस प्रतियोगिता के लिए तीन दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चयन शिविर में शामिल होने के लिए करीब 80 से अधिक खिलाड़ी प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए है। बुधवार को चालीस खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए प्रदेश के चयनकर्ता प्रमोद शर्मा, सीनियर खिलाड़ी मनोज दीक्षित मामा, लोकेन्द्र वर्मा, राकेश शर्मा, शहरूख कुरैशी, कोच विपिन पवार आदि शामिल किया गया है। चयन के दूसरे दिन यहां पर 80 खिलाडिय़ों को अभ्यास आदि मैच कराकर जमकर पसीना बहाया। यहां पर कोच चंद राठौर, शहरूख खान और विपिन पवार की देखरेख में अभ्यास कराया। खिलाडिय़ों के खेल को निखारने में कोच के अलावा फिजियो मदद करते हैं।

हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार- शांति समिति की बैठक की गई आयोजित, बेहतर व्यवस्था के लिए सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्यौहारो को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह एवं एडिशनल एसपी श्री गीतेश गर्ग ने समिति के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की तथा सभी पर्वो पर आयोजनों के दौरान सफाई,

विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, नगर निरीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय सहित शांति समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में 17 जुलाई को मोहर्रम, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 07 सितंबर को गणेश उत्सव एवं पर्युषण महापर्व प्रारंभ, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी तथा 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के त्यौहार मनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!