updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कलेक्टर प्रवीणसिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान जुलाई से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर जारी रहेगा। नगर में अभियान का शुभारंभ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, डॉ. जीडी सोनी, पार्षद रवि शर्मा द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 16 से हुआ। ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार’“ अभियान के तहत

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड के रिक्त प्लाटों में ऑयल बाल डाली गई। आष्टा ब्लॉक के तहत 144 ग्राम पंचायत एवं 295 ग्रामों में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के सहयोग से ठहरे हुए पानी के भूखंडों पर ऑयल बॉल डाली जाएगी। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती हैं, आमजन भी अपने आसपास ठहरे हुए पानी में ऑयल बॉल डाल कर डेंगू और मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग कर सकते हैं।  

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर में रिक्त भूखंड मालिक अपने भूखंड में जल भराव की स्थिति को दूर करें। वर्षा काल में मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए व मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण के लिए जले हुए तेल, मोटरआयल से निर्मित बाल बनाई गई है जिसका भरपूर उपयोग कर बीमारी से बचाव के उपाय करें। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे गड्ढों में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंके। इस अवसर पर हरेन्द्रसिंह ठाकुर, महेन्द्र गवखेड़ी सहित सिविल अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

17 जुलाई दिन बुधवार को देवशयनी एकादशी तिथि का व्रत किया जाएगा। हर वर्ष यह पर्व आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान नारायण चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, इस इस तिथि को देवशयनी एकादशी कहते हैं और इस दिन से ही चातुर्मास का प्रारंभ भी हो जाता है।

इस बार देवशयनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग, शुक्ल योग, बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन शुभ योग में देवशयनी एकादशी पर राशि अनुसार उपाय किए जाएं तो भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा रहेगी और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी पर राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए…

*मेष:-* आज अकारण मन में भय संशय रहेगा और कामकाज रुक रुक कर होंगे शरीर स्वास्थ्य कमजोर रहेगा
*उपाय:- गीता के 18 अध्याय का पाठ करें*
*वृषभ :-* आज मान प्रतिष्ठा पद और स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आकस्मिक अर्थ लाभ संभव है संतान से अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे
**उपाय:- केल के पत्ते ॐ श्रीविष्णु  लिखकर जल में प्रवाहित करें*

*मिथुन:-* शरीर स्वास्थ्य संतान भाग्य धर्म और अर्थ को लेकर उत्तम योग्य कारोबार में वृद्धि होगी पति पत्नी भाग्य अनुकूल रहेगा
*उपाय:- कच्चा सूत तीन तार का श्री विष्णु जी को अर्पण करें*
*कर्क:-* आज शुभ और मांगलिक कार्य की योग्य और तीर्थ प्रवास संभव है व्यापारिय अधिकारी वर्ग सफलता प्राप्त करेंगे कार्य क्षेत्र की रुकावट दूर होगी
*उपाय:- घी का दीपक श्रीराम मंदिर में लगाएं*

*सिंह:-* आज जोखिम पूर्ण कार्य नहीं करें किसी पर विश्वास करके कार्य नहीं करें स्वजनों से कष्ट होगा राजनीति में कार्य करने वालों के लिए उत्तम अवसर है
*उपाय:- लाल पुष्प श्रीविष्णु को अर्पण करें*
*कन्या:-* आज दिन अनुकूल है कारवार प्रतियोगी मकान वाहन का सुख प्राप्त होगा शुभमंगल कार्यों में खर्च होगा
*उपाय:- मिश्री छोटी कन्याओं को खिलाएं*

*तुला:-* आज धर्म और अर्थ को लेकर उत्तम योग्य कारवार में वृद्धि होगी युवाओं के लिए अनुकूल समय है माता पिता के साथ तीर्थ के योग है
*उपाय:-  भगवान श्रीविष्णु व शिव के मंदिर में सफेद चंदन से 5 स्वास्तिक बनाएं*
*वृश्चिक:-* आज कारोबार की अनुकूलता रहेगी आर्थिक स्थिति में सुधार आवेगा माता पिता पत्नी की पीड़ा दूर होगी वित्त संबंधी कार्य पूर्ण होंगे
*उपाय:भगवान श्रीविष्णु को चंदन चढ़ाएं*

*धनु:-* आज पारिवारिक लोगों से विवाद हो सकता है कारोबार में जोखिम के कार्य नहीं करें व्यापारी कृषक व छात्र वर्ग के लिए समय कमजोर है
*उपाय:- पंचमेवा श्री विष्णु जी को अर्पण करें*
*मकर:-* आज धन संचय बढ़ेगा पारिवारिक समस्याएं दूर होगी मित्रों के सहयोग से बड़े कार्य की नीति बन सकती है लेनदेन लाभदायक रहेगा
*उपाय:- जल से भरा मिट्टी का कलश श्रीकृष्ण मंदिर में दे*

*कुम्भ:-* आज दिन अनुकूल है राजकाज व्यापार में प्रगति के योग हैं कार्य क्षेत्र में नवीन योजनाओं का निर्माण हो सकता है कमर और पैरों में कुछ पीड़ा रह सकती है
*उपाय:- पशुओं को अन्न खिलाएं*
*मीन:-* आज समय अनुकूल है भाग्य पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं राजनीति में कार्य करने वाले को उत्तम अवसर है स्त्री संतान से सुख रहेगा
*उपाय:- केल के पत्ते भगवान श्रीविष्णु को अर्पण करे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!