updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- धर्म की प्रभावना और मानव मात्र के कल्याण की भावना से सिद्ध संकल्प यात्रा निकाल रहे सिद्धपीठाधीश्वर पूज्य तुलजाराम जी महाराज साहब का कल नगर में आगमन होगा। खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा राजस्थान से चातुर्मास हेतु अमरकंटक जा रहे महाराज तुलसाराम जी अपने संघ के साथ कल सोमवार सुबह 11:00 बजे पधारेंगे। बस स्टैंड से कन्नौद रोड होते हुए उनकी शोभायात्रा राठौर धर्मशाला वार्ड क्रमांक 17 में पहुंचेगी। जहां पर महाराज श्री अपना दर्शन एवं प्रवचन लाभ देंगे। उनके साथ लगभग 50 वाहनों का काफिला है। बताते चलें कि खेतेश्वर ब्रह्म धाम देश के प्रमुख सिद्धपीठों में शामिल है।

यहां पुष्कर के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रह्माजी के मंदिर है। ब्रह्माजी के साथ यहां सवित्रीजी की प्रतिमा भी प्रतिष्ठित है। इस सिद्धपीठ की दिव्यता और भव्यता अलौकिक है। स्थानीय राजपुरोहित परिवार मेहताब सिंह स्वरूप सिंह बीकानेर ने उनके अगवानी और मेजबानी की भव्य व्यवस्था की है। प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, समाजसेवी प्रसन्न कुमार बनवट, संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, संजय जैन किला, सुनील प्रगति सहित सिद्ध पीठाधीश्वर के भक्तगण आदि ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि महाराज जी की अगवानी में सम्मिलित होकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर धर्म लाभ लेवें।

आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, नगर में पहली बार इस्कान द्वारा रथयात्रा, उज्जैन से प्रभु पहुंचे आष्टा, सांसद, विधायक होंगे शामिल, उज्जैन से आएगा रथ, यात्रा का जगह जगह होगा स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा आष्टा नगर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर में निकाली जाएगी। आष्टा इस्कान सेंटर के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की जगन्नाथपुरी में रथयात्रा उत्सव शुरू होने के बाद से देशभर में यात्राओं का दौर जारी है जिसमे आष्टा नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए हम प्रयासरत थे और सबके सहयोग से यात्रा निकाली जा रही है। रथयात्रा गायत्री मंदिर से रविवार को दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी जो भोपाल नाका से कन्नौद रोड होते हुए

कालोनी चौराहे पहुंचेगी जहां समापन होगा। यात्रा के समापन के पश्चात भगवान की आरती होगी उसके बाद प्रसादी वितरण किया जायेगा। यात्रा में विशेष रूप से रथ उज्जैन से आएगा जिसमे भगवान जगन्नाथ जी विराजमान होंगे और रथ को भक्तो द्वारा खींचा जायेगा। इस यात्रा में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जी, क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवार रायसिंह मेवाडा जी सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मलित होंगे। वही विशेष रूप से उज्जैन इस्कान के प्रमुख सहित प्रभु जी भी सम्मलीत होंगे।

*मेष:-* पारिवारिक सुख समृद्धि प्राप्ति होगी संतान पक्ष की उन्नति होगी वह पत्नी से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा घर में मांगलिक कार्य की संभावना है
*उपाय:- गाय को गुड़ ख़िलाये*
*वृषभ :-* आज बुद्धि विद्या का विकास होगा राजनीतिक स्तर पर लाभ मिलेगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी
*उपाय:- सूर्यदेव को लाल चंदन मिश्रित जल अर्पण करें*

*मिथुन:-* आज विशेष धार्मिक व मांगलिक कार्य हो सकते हैं आर्थिक क्षेत्र में मजबूती आएगी पारिवारिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा
*उपाय:- हरा अनाज श्रीगणेश मंदिर में अर्पण करें*
*कर्क:-* आज कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतें व जोखिम भरे कार्यों से बचें एवं साझे में कार्य ना करें नुकसान हो सकता है संपत्ति को लेकर चिंता हो सकती है
*उपाय:- शिव जी को दही अर्पण करें*

*सिंह:-* आज कार योजना अनुसार यात्रा हो सकती है जिसमें लाभ प्राप्त होगा पूजा पाठ के कार्य में रुचि बढ़ेगी शत्रु पक्ष परास्त होंगे व्यर्थ के खर्चे से बचें
*उपाय:-गुरुमंत्र का जाप करे*
*कन्या:-* आज इच्छा अनुसार कार्य पूर्ण होंगे शत्रु विरोध कब होगा पारिवारिक सहयोग प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे सुख समृद्धि में वृद्धि होगी
*उपाय:- श्रीगणेश को मोदक का नेवैध लगाये*

*तुला:-* आज रोजगार की समस्या में हल निकलेगा अभीष्ट सिद्धि प्राप्त होगी श्रम अधिक रहेगा पर आर्थिक लाभ भी मिलेगा वाहन विक्रय के योग है
*उपाय:-  नंदी पर बेल पत्र अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* आज कुसंगति से नुकसान हो सकता है वाहन संभाल कर चलाएं स्त्री पक्ष से विवाद बन सकता है धन का लेनदेन ना करें
*उपाय:- सिंदूर श्रीहनुमान जी पर अर्पण करें*

*धनु:-* राज कंप्यूटर्स व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ की संभावना बनती दिख रही है भूमि संबंधी समस्या हल होगी एवं उद्योग जगत से जुड़े कार्यों में काफी अनुकूलता मिलेगी
*उपाय:- पिला पुष्प श्रीराम मंदिर में अर्पण करें*
*मकर:-* आज पारिवारिक लोग आपका आर्थिक सहयोग करेंगे कार्य क्षेत्र में आ रही समस्या दूर होगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा धन संबंधी विवाद हल होगा
*उपाय:- नीम की पत्तियां घर के मुख्यद्वार पर लगाये*

*कुम्भ:-* आज जमीन जायदाद की क्रय की योजना बन सकती है राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है शिक्षा की स्थिति उत्तम रहेगी
*उपाय:- मिश्री मंदिर में दान करे*
*मीन:-* आज आज लोहे से संबंधित कार्य ना करें चोट की संभावना है उधार ना ले मित्रों व भाई बहनों से तालमेल बनाकर रखें पिता का स्वास्थ चिंता दे सकता
*उपाय:- जरूरतमंद को अन्न दे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!