updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सुशीला विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बागैर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर अपने-अपने घर अपने-अपने गांव पर लगाने का का संकल्प छात्र छात्राओं को दिलाया गया। सर्वप्रथम सुशीला विद्या मंदिर में वृक्षारोपण और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर 2 घंटे का बच्चों के बीच में सेमिनार आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम सेमिनार का संबोधन संस्था के मार्गदर्शक श्री अशोक परमार द्वारा किया गया, उसके पश्चात संस्था की प्राचार्या श्रीमती रानू परमार, संस्था के प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार और संस्था के व्यवस्थापक श्री राजेश परमार सभी ने बारी बारी से अपने अपने उत्बोधन में पर्यावरण के प्रति मानव की जिम्मेदारी, पर्यावरण से होने वाले लाभ, पेड़ पौधे लगाने से जलवायु इत्यादि में होने वाले परिवर्तन आदि विषयों पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। मंच का संचालन संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश दास बैरागी द्वारा किया गया। सेमिनार के आयोजन के पश्चात बच्चों द्वारा संस्था में पीपल, बरगद, नीम, गुलमोहर, अमलतास, कदंब शीशम इत्यादि के पौधे लगाए गए।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद मागर्दशर्न प्रकोष्ठ के अंतगर्त विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्ट व चाटर् निमार्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता परमार वर्षा सांवरिया, निशा, उत्कर्ष, आदि विद्याथिर्यों द्वारा पोस्ट निमार्ण किया गया। कैनवाश पर विद्याथिर्यों ने चित्र बनाते हुए जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। संस्था प्राचार्य ने सफल विद्याथिर्यों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि

बढ़ रही जनसंख्या घातक सिद्ध हो सकती है। हमें बढ़ती हुई जनसंख्या नियंत्रण के सकारात्मक उपाय पर ध्यान देना होगा।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद रोजगार मागर्दशर्न प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर दीपेश पाठक ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण मनुष्य अपने स्वार्थ के वशीभूत होकर पेड़ काटता है। इससे वह स्वयं और दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहा है। असंतुलित पयार्वरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने अति आवश्यक हैं। कायर्क्रम की व्यवस्था व प्रबंध कायर्क्रम प्रभारी जयपाल विश्वकर्मा द्वारा की गई।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले बुधनी में विशेष निधि के माध्यम से सीवरेज परियोजना का कार्य किया गया है। इसी क्रम में भोपाल नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा बुधनी नगर में दो दिवसीय”स्वच्छता समग्र अंतर्गत एक्सपोजर विजिट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत परियोजना प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा 35 नगर पालिका परिषदो के सहायक यंत्री, उपयंत्री, स्वच्छता नोडल अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षको को ट्रीटमेंट प्लांट की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं बुधनी सीवरेज प्लांट का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एपीएम श्री राहिल गुप्ता, सीडीओ डॉ अमित कुल्हार, उपयंत्री श्री प्रमोद रावत एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम के वर्मा द्वारा जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री एमके वर्मा ने बंदियों से उनके प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनकी विधिक समस्याओं को सुना। साथ ही बंदियों को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता,

प्ली बारगेनिंग आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम के वर्मा द्वारा जेल के वार्डों एवं पाकशाला का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम के वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, जेल अधीक्षक सुश्री प्रतिभा पटेल, जेल उप अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जेल परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

बाबा अमरनाथ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बाबा अमरनाथ गुफा के दर्शन कर वापस लौटे श्रद्धालुओं के जत्थे का नगर आगमन पर माल्यपर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया। नगर के श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनथ सेवा मंडल मंडी के तत्वाधान के नेतृत्व में बाबा अमरनाथ गुफा के दर्शन को विगत दिनों सीहोर स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। शनिवार को बाबा अमरनथ सेवा मंडल मंडी के अध्यक्ष राम भरोस यादव के नेतृत्व में

लौटने पर जिला संस्कार मंच सहित अन्य संगठनों ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री यादव ने बताया कि वह लगातार 10 सालों से मंडल के तत्वाधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ जाते है। करीब एक सप्ताह से अधिक बाबा अमरनाथ की यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी हमारे द्वारा बाबा के दर्शन किए गए थे। बाबा अमरनाथ जी वैष्णो देवी शिव खोरी अयोध्या धाम काशी विश्वनाथ के दर्शन करके सीहोर बाबा अमरनाथ सेवा मंडल गल्ला मंडी सीहोर का जनता सीहोर स्टेशन पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!