updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लंबित पेंशन प्रकरणो एवं आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के सभी स्वत्वओं एवं पेशन सेवानिवृति के साथ ही मिले। कलेक्टर श्री सिंह तथा अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह एक-एक लंबित पेंशन प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश है, कि सेवानिवृत्ति के

02 वर्ष पूर्व से शासकीय कर्मचारियों के सेवा अभिलेख पूर्ण करने की कार्यवाही प्रांरभ की जावे तथा सेवानिवृत्ति के अंतिम 06 माह मे पेंशन प्रकरण पूर्ण कर जिला पेंशन अधिकारी को प्रेषित किया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कई विभागो के द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन प्रकरण प्रस्तुत नहीं किये जाते एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में भी रूचि नहीं ली जा रही है जिससे सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर पेंशन एवं पीपीओ प्राप्त नहीं हो पाते। कलेकटर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर जिला पेंशन कार्यालय को भेजें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके जाटव सहित सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित रहे।

*मेष:-* आज आर्थिक सामाजिक स्तर पर सुधार के साथ लाभ के शुभ योग बनेंगे समय प्रगतिशील विचारों एवं व्यवहारों को सफल बनाएगा एसिडिटी की समस्या बन सकती है
*उपाय:- पीपल के पत्ते पर अदरक रखकर दक्षिण दिशा में रखें*
*वृषभ :-* आज कुटुंबा व परिवार से सकारात्मक सुख की प्राप्ति होगी परिश्रम से उत्तम फल मिलेगा धैर्य से लिए गए निर्णय लाभ देने वाले होंगे नेत्र पीड़ा हो सकती
*उपाय:- मिश्री खाकर घर से निकले*

*मिथुन:-* संतान के प्रति चिंता तथा बाधाएं कष्ट देगी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ने से मन चिंतित होगा रक्त विकार से सावधान रहे मित्र सहयोग मिल सकता
*उपाय:- श्वान को मीठी रोटी दे*
*कर्क:-* आज कार्यक्षेत्र में मनोवांछित सफलता मिलने की होगी व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक लाभ मिलेगा वित्तीय स्थिति मजबूत होगी
*उपाय:- वृषभ (बेल)की पूजा करें*

*सिंह:-* आज वैवाहिक सुख उपभोग के साधन सशक्त होंगे  सामाजिक गुणों में वृद्धि होगी कार्य में आ रही उलझन व बाधाएं हटेगी मान सम्मान मिलेगा
*उपाय:-कुशा का आसन मंदिर में दे*
*कन्या:-* आज आपको अच्छी सफलता देखने को मिलेगी सपनों का साकार होना भी संभव होता दिख रहा है किसी के मददगार बनेंगे पैरों में पीड़ा हो सकती है
*उपाय:- श्रीभगवत गीता ब्राह्मण को दे*

*तुला:-* आज आजीविका के क्षेत्र में सामंजस्य का अभाव रहने से महत्वपूर्ण कार्यों में विलंब होगा घर के वरिष्ठ के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आसकती है रुका धन मिल सकता
*उपाय:-  फलों के रस से लड्डूगोपाल का अभिषेक करें*
*वृश्चिक:-* आज कर्म अनुष्ठान तथा यात्राओं से लाभ की प्राप्ति होगी भाग्य से संबंधित होने वाले कार्यों में रुकावट दूर होगी राजकीय कार्य सफल होंगे
*उपाय:- मिट्टी के दीपक में कर्पूर लगा कर घर के अग्निय कोण में रखे*

*धनु:-* आज महत्वपूर्ण कार्यों के लिए संघर्ष लाभप्रद रहेगा सामाजिक कार्य तथा व्यवहारों में अभिरुचि बढ़ेगी गुरुजनों वरिष्ठ व्यक्तियों से मानसिक मजबूती प्राप्त होगी
*उपाय:- केल का पौधा मंदिर में लगाये*
*मकर:-*  आज पराक्रम तथा साहस में वृद्धि के कारण कई प्रकार के कार्य को करने में आप सक्षम होंगे जीवन साथी से अच्छा सहयोग मिलेगा शेयर मार्केट प्रशासनिक स्तर पर लाभ की संभावना है 
*उपाय:- मस्तक पर चंदन लगाये*

*कुम्भ:-* आज आर्थिक क्षेत्र में किए गए सुधारात्मक कार्य सफलता दिलाएंगे बुद्धि प्रखरता के लाभ दृष्टिगोचर होंगे मान सम्मान आदि से संबंधित लाभ के योग बनेंगे वाद विवाद नुकसान दे सकता है
*उपाय:- दिव्यांग व्यक्ति को भोजन कराये*
*मीन:-* आज राजकीय था तथा कानूनी संबंधी कार्यों में असफलता मिल सकती है चित्र प्रबंध के लेनदेन सावधानीपूर्वक करें हानि हो सकती है
*उपाय:- शंख से श्रीराम का जलाभिषेक करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????


*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!