updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम.के. वर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव

श्री एम. के. वर्मा ने “सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम” का संदेश देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं तहसीलों पर जल की उचित व्यवस्था एवं संरक्षित स्थानों पर पौधों को रोपित करने के साथ-साथ संरक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की-कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एम.के. वर्मा , जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, प्राचार्य डॉ शीलचंद गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण- आवेदक संदेश जैन पिता चेतन जैन थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 04.07.24 को में अपनी महिन्द्रा पिकअप क्र. MP 09 GG 5839 से मेहता सेल्स नगर निगम इंदौर से गौतम मेहता का माल एसएस पाईप 2500 किग्रा. सीहोर डिलेवर करने के आया था। ताहिर भाई के यहा माल खाली कर कुल 500,000/- (पाँच लाख रुपये) लेकर मैं सुबह करीब 09.00 बजे अपनी पिकअप से वापस इंदोर जा रहा था

जैसे ही में सीहोर स्थित गणेश मंदिर रोड ईदगाह के पास दशहरा बाग पास पहुंचा तो 04 अज्ञात आरोपियों के द्वारा मारपीट कर गाडी में से मेरा हाथ खीचकर बाहर निकाल लिया और मेरी गर्दन पकड ली और एक ने सब्जी काटने वाले छोटे चाकू से मारा जिससे मुझे बांये हाथ की कलाई, बांये कंधे के पीछे, दाहिने तरफ सीने में, दाहिने हाथ के पंजे में, दाहिने हाथ की बाजू में चोट आई व कमर के नीचे पत्थर से मारा और मेरी गाडी में दोनो सीट के बीच में गियर बोक्स के पास सफेद कपडे की थेली में रखे 500,000/- (पाँच लाख रुपये) व मेरा रियलमी कंपनी का मोबाईल जिसमें एयर टेल कंपनी की सिम नंबर 9294550850 को चारो अज्ञात व्यक्ति तूट कर ले गये।

की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 471/2024 धारा 309 (6) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण की पता तलाश के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग, श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा टीम गठित कर की गयी थी जो कि लूट की घटना का पर्दाफाश कर झूटी लूट की घटना की कहानी बनाने वाले आरोपीगण से 5,00,000/- रुपये व मोबाइल जप्त कर

फरियादी/आरोपी संदेश जैन व उसके साथी अभि मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- दौराने विवेचना फरियादी के कथन लिये गये जो कि बार बार पूछताछ के दौरान अपने कथनो को बदल रहा था घटना को बार बार अलग तरीके से होना बता रहा था, फरियादी की एम एल सी कर्ता डाक्टर के द्वारा फरियादी को आयी चोटों को स्वयं के द्वारा कारित करना लेख किया गया था जिसके कारण फरियादी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई।

प्रकरण में अज्ञात आरोपीगण व लूटे गये माल मशरुका की पता तलाश की गयी तथा सायबर सेल से प्राप्त टेक्निकल डाटा के अवलोकन के आधार पर फरियादी के मित्र अभि मालवीय के यहा कमला नेहरु नगर इंदौर पहुंचे जो कि एक लड़का पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभि उर्फ अभी मालवीय पिता अनिल मालवीय उम्र 20 साल निवासी 106 शहीद हेमू कालोनी कमला नेहरु नगर इदौर का होना बताया

जिससे दिनांक 04.07.2024 को सीहोर जिले में आवेदक संदेश जैन के साथ हुई तूट की घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने साथी संदेश जैन के साथ मिलकर अपनी ही लूट की झूटी घटना का षढ़यंत्र किया था जो कि इंदौर वाली पार्टी के पेमेंट के 5,00,000/- रुपये में से ढाई-ढाई लाख रुपये आपस में बांट लिये थे जो कि आरोपीगण से कुल 5,00,000 लाख रुपये की रकम व मोबाइल बरामद किया गया

बाद फरियादी आरोपी संदेश जैन पिता को गिरफ्तार कर बाकी की रकम 2,50,000 लाख रुपये व लूट की झूटी घटना बनाने में प्रयुक्त वाहन अप क्र MP09GG5839 को आरोपी संदेश जैन के द्वारा गाडी के अंदर सीट के नीचे छुपी हुई चाबी निकालकर देने पर मुताबिक जप्ती पत्रक संमक्ष गवाहान के जप्त कर आरोपी संदेश जैन पिता चेतन जेन उम्र 20 साल निवासी 106 शुभम नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया ।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी गिरीश दुबे, उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, उप निरीक्षक मनोज मालवीय, उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक नवतेश राजपूत, प्रधान आरक्षक 111 प्रमोद तोमर, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मेवाड़ा, आरक्षक 660 चंद्रकिशोर टिकारे, आरक्षक 554 कपिल सिंह, आरक्षक 266 चंद्र सेन, प्रधान आरक्षक 184 देवेन्द्र सिहं, प्रधान आरक्षक मोतीलाल स्वामी का विशेष योगदान रहा।

सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ ने निकाली बाइक रैली, इलाई माता मंदिर में किया अभिषेक महाआरती और भण्डारा

सुखशांति समृद्धी बारिश के लिए मातारानी से की प्रार्थना समाधान,लोचन निषाद माझीमल्लाह की स्मृति में पौधारोपण, सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ ने निकाली बाइक रैली, इलाई माता मंदिर में किया अभिषेक महाआरती और भण्डारा

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ ने रविवार को शहर में बाइक रैली निकाली। इलाई माता मंदिर कस्बा में अभिषेक महाआरती और भण्डारा आयोजित किया गया। समाजनों ने समाधान,लोचन निषाद माझीमल्लाह की स्मृति में पौधारोपण किया। सामाजिक सुखशांति समृद्धी और अच्छी बारिश की कामना मातारानी से की गई। बाइक रैली में सम्मिलित रहे माझी आदिवासी समाज बंधुओं का शहर के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।

सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार के नेतृत्व में कंचन मार्केट भोपाल नाका से बाइक रैली का शुभांरभ किया गया। मांझी समाज जिंदाबाद के नारो के साथ बाइक रैली इंग्लिशपुरा रोड कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, बड़ा बाजार, अटल चौराहा, तहसील चौराहा,भोपाली फाटक तिलक पार्क कस्बा बजरिया निजामत होते हुए हनुमान फाटक ईलाई माता मंदिर पहुंची यह पर मातारानी कुलदेवी को मांझी समाजजनों द्वारा विधिविधान से निशान चढ़ाया गया। कुलदेवी पूजन के उपरांत सामाजिक सुख शांति समृद्धी और अच्छी बारिश की कामना मातारानी से की गई।

सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ के संरक्षक मनोहर रायकवार के मार्ग दर्शन में समाजसेविका भारती रायकवार और वरिष्ठ समाजसेवी गुलाबसिंह रायकवार वीर शहीद क्रांतिकारी समाधान निषाद,लोचन निषाद माझी मल्लाह नाविकों की स्मृति में मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। स्वजातीय बंधुओं ने भण्डारे में बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ के द्वारा निकाली गई बाइक रैली, पौधारोपण, अभिषेक महाआरती भण्डारा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार विजय रायकवार,

लक्ष्मी प्रसाद नाविक, महिला मण्डल से मधु रायकवार, मानु बाई रायकवार, कल्पना रायकवार, भारती रायकवार, ज्योति रायकवार, सुशीला रायकवार,लक्ष्मी नाविक, द्रोपदी रायकवार, सरला रायकवार, अनिता रायकवार, सविता रायकवार, पुनम रायकवार, सोनम रायकवार, संगीता रायकवार, साधना रायकवार, कुमारी ज्योति रायकवार, गंगा बाई रायकवार, राधा रायकवार, श्यामा रायकवार, माया रायकवार, रेशनबाई रायकवार, सुशीला रायकवार, कमला बाई रायकवार, पदमा रायकवार, आरती रायकवार, पुनिया रायकवार,लीलाबाई रायकवार, उमा रायकवार, प्रभा रायकवार, गायत्री केवट, पुजा केवट आदि शामिल रहे।

योगेश रायकवार, दयाल रायकवार,योगेश सारथी,आशीष रायकार,गोविंदा रायकवार अनिल त्या, रामेश रायवार,गोपाल घीसुलाल रायकवार, दिलीप रायकवार,शंकर रायकवार, अजय रैकवार, अनिल रायकवार, दीपक केवट, गणेश रैकवार, अशोक मांझी, ईश्वर दास, प्रताप नाविक, गोपाल रायकवार, सुशील रायकवार मनोज केवट, प्रकाश कवार,मनोज बाथम, महेन्द्र बाथम, राजेन्द्र रायकवार, विनोद रायकवार, रवि रायकवार,सन्नी कल्लू रायकवार, संदीप रायकवार, शुभम रायकवार, आकाश,रूपेश रायकवार, अभय, राहुल, सुभाष, शुभम, राजू केवट, रितिक नाविक, नंद किशोर बाथम, जुगलकिशोर बाथम, दीपक कथम,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!