updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मंदिर पुरानी सब्जी मंडी स्थित में प्राण प्रतिष्ठान महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होने जा रहा है। प्रारंभ आज 6 जुलाई से शुरू होगा। जिसमे श्री चित्रगुप्त जी महाराज की नवीन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत होगी। शनिवार को सुबह 9 बजे से कलश यात्रा एवं श्री गणेश पूजन होगी। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई । मां पार्वति नदीघाट पहुचेगी।

वही 7 जुलाई रविवार को जलाधिवास पुष्पाधिवास, फलाधिवास, शैयाधिवास एवं महास्नान विभिन्न वास मंडल आवाघ्न, अग्नि स्थापना एवं संगीतमय सुदंरकांड का पाठ रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। वही 8 जुलाई दिन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठान पूर्णाहुति एवं भंडारा दोपहर एक बजे से स्थान जैन धर्मशाला पुराना बस स्टैंड होगा। यज्ञाचार्य पंडित सोनी जी वैदिक अयोध्या, उपाचार्य पंडित कन्हैयालाल जी बैरागी, यज्ञब्रह्मा पंडित निर्मल बैरागी आयोजक श्रीचित्रगुप्त मंदिर समिति अध्यक्ष नरेंद्र माथुर भैया एंव समस्त कायस्थ समाज आयोजन मे

मुख्य यजमान राजेश सक्सेना सीएमओ श्रीमति सुषमाराज सक्सेना, धर्मेंद्र सक्सेना, श्रीमति शैफाली सक्सेना रहेगे। अध्यक्ष कायस्थ महासभा अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए अपील की है कि तीन दिवसीय आयोजन में सभी सम्मानित अतिथि समय पर पधारे। और धर्मलाभ उठाए। आयोजन मे मुख्य रूप से गणेश माथुर , मनीष श्रीवास्तव मनोहरलाल श्रीवास्तव सुनील सक्सेना,नरेंद्र माथुर, मनोज श्रीवास्तव योगेंद्र सक्सेना कवीश माथुर ,राजू माथुर, भविष्या माथुर, पंकज श्रीवास्तव सोनी श्रीवास्तव श्रीमति आरती श्रीवास्तव महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति अर्चना माथुर,श्रीमति नमिता माथुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहेगे।

परिवार कल्याण की अस्थायी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं को किया गया पुरस्कृत

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विश्व जनसंख्या स्थिरता माह (11 जुलाई से 11 अगस्त) के तहत वर्ष 2023-2024 में परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं, अंतरा इंजेक्टेबल, ईएसबी-1 एवं ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं तथा अंतरा सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ को इछावर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के

अंतर्गत जिले को भारत सरकार द्वारा परिवार विकास कार्यक्रम मिशन में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार के लक्ष्य अनुसार जिले की प्रजनन दर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं की महती भूमिका है। जनसंख्या स्थिरता माह-2024 के अंतर्गत लक्षित वर्ष 2023-2024 में अंतरा इंजेक्टेबल सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गोलूखेडी सुश्री पुष्पा मालवीय को प्रथम पुरस्कार, एसडब्ल्यूसी (हरसपुर) सुश्री पूनम भलावी को

द्वित्तीय पुरस्कार तथा एचडब्ल्यूसी ढाबला माता सीएचओ कृष्णा परमार को तृतीय पुरस्कार को प्रदान किया गया। ईएसबी-1, ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री (कुशलपुरा) को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती रानू (अमलाहा) को द्वित्तीय पुरस्कार, श्रीमती चिंता (खैरी) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतरा इंजेक्टेबल प्रोत्साहन के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती सपना (भाउखेडी) को प्रथम, श्रीमती मणी बाई (जामली) को द्वित्तीय तथा श्रीमती रेखा बाई (इमली पठार) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में किया गया अनुदान राशि का अंतरण, विभिन्न योजनाओं के जिले के कुल 570395 हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई 70 करोड़ 20 लाख 29 हजार 820 रूपये की अनुदान राशि

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की इस वर्ष की प्रथम किश्त, लाड़ली बहना योजना, 450 रुपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिलेभर में जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, नागरिकों तथा हितग्राहियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा

सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 8100000 किसानों के खाते 1630 करोड़ रूपये से अधिक, लाड़ली बहना योजना की 12900000 बहनों के खाते में 1574 करोड़ से अधिक, 450 रूपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना के 2400000 हितग्राहियों के खाते में 41 करोड़ से अधिक एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 5500000 हितग्राहियों के खाते में 330 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं हितग्राही कार्यक्रम वर्चुअल शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सीहोर जिले के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 162240 किसानो के खाते मे 32 करोड़ 44 लाख 80 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 113472 हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 80 लाख 68 हजार 200 रूपये, 450 रूपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना के 47157 हितग्राहियों के खाते में 67 लाख 10 हजार 120 रूपये, लाड़ली बहना योजना की 247526 बहनो के खाते में 30 करोड़ 27 लाख 71 हजार 500 रूपयें की अनुदान राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।

सी.एम. हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को नगरीय विकास आयुक्त ने जारी किए प्रशंसा-पत्र

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आयुक्त, नगरीय विकास एवं आवास श्री भरत यादव ने सी.एम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को प्रशंसा-पत्र जारी किए हैं। श्री यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों के अधिकारियों से कहा है कि वे भविष्य में भी इसी तरह निष्ठा और समर्पण से कार्य करते रहें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत अंक पाने वाले नगर निगमों में बुरहानपुर, छिन्दवाडा और सिंगरौली सम्मिलित हैं।

जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) बैतूल व सीहोर को भी प्रशंसा पत्र दिया गया है। वहीं आष्टा, सेंधवा, बडवानी, औबेदुल्लागंज, कोलारस, थांदला, आमला, छापीहेडा, भेंसदेही, शाहपुर, खुजनेर, सिरमौर को शत-प्रतिशत अंक पाने के लिए प्रशंसा-पत्र जारी किया गया हैं। नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में उच्च प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले नगरों के अर्न्तगत सीहोर, बैतूल और वारासिवनी को कम से कम 40 शिकायतों के समाधान के लिए एवं इंदरगढ़, बनखेडी एवं कोठरी नगर परिषद को कम से

कम 20 शिकायतों के समाधान के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया है। नगरीय विकास आयुक्त श्री यादव ने अपेक्षा के विपरीत असंतोषजनक प्रदर्शन कर सी ग्रेड व डी ग्रेड पाने वाले निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन निकायों में मानपुर (जिला उमरिया), जामई, महिदपुर, वनगवां (राजनगर), बरगवां, नौगांव, सुरखी, पथरिया, लोहारदा, करही पन्डिल्या खुर्द, बरही, हनुमना, मधुसूदनगढ, जोबट, चीचली, टीकमगढ, टोंकखुर्द, केवलारी, पोलायकलां, बण्डा, महेश्वर, शहपुरा (जिला डिण्डौरी), धरमपुरी, पाटन, कैलारस और दमोह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!