updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में उच्च शिक्षा विभाग म.प्र.शासन के आदेशानुसार दिनांक 2 जुलाई 2024 को ‘‘दीक्षारंभ समोराह‘‘ के द्वितीय दिवस विभिन्न शैक्षणिक विभागों एवं पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय की प्राचायर् डाॅ. पुष्पलता मिश्रा के मागर्दशर्न में कायर्क्रम संयोजक डाॅ. बेला सुराणा, डाॅ. मेघा जैन ने विद्याथिर्यों को विभिन्न विभागों की जानकारी विद्याथिर्यों को दी। पुस्तकालय में श्री नफीस अहमद द्वारा

पुस्तकालय से संबंधित महत्वपूणर् जानकारी दी गई। कम्प्यूटर लैेब में डाॅ. अबेका खरे द्वारा कम्प्यूटर से संबंधित जानकारी दी गई, डाॅ. कृपाल विश्वकमार् द्वारा प्राणीशास्त्र प्रयोगशाला एवं एन.सी.सी. से संबंधित जानकारी दी गई। डाॅ. कुमकुम अग्रवाल एवं श्री जयपाल विश्वकमार् द्वारा (बाटनी एवं बायोटेक) प्रयोगशाला में विभिन्न उपकरणों से अवगत कराया गया। डाॅ. रचना श्रीवास्तव द्वार रसायनशास्त्र प्रयोगशाला से संबधित विभिन्न जानकारी विद्याथिर्यों को दी गई। इसके अतिरिक्त डाॅ. अबेका खरे द्वारा विद्याथिर्यों को रेड क्रास, पेडल क्लब, इको क्लब आदि महाविद्यालयीन गतिविधियों से अवगत कराया गया जिससे विद्याथिर्यों को सवार्गींण विकास हो सके और वह अपनी रूचि के अनुसार उनमंे सहभागिता कर सके।

चारों धाम की सकुशल तीर्थयात्रा करके आने पर उपाध्याय दम्पत्ति का स्वागत व सम्मान किया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कई दशकों तक स्थानीय सिविल अस्पताल के नेत्र विभाग में अपनी सराहनीय सेवाएं देकर हजारों लोगों की आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले मृदुभाषी स्वभाव के धनी डॉक्टर अतुल उपाध्याय एवं श्रीमती वेदऋचा उपाध्याय द्वारा चारों धाम की सकुशल तीर्थयात्रा करके लौटने पर नगर के प्राचीनतम श्रीनाथजी की हवेली में स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम जय परशुराम समूह के द्वारा आयोजित किया गया।

समाजसेवी अनोखीलाल खंडेलवाल, प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, प्राचार्य प्रेमनारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा, श्याम शर्मा सलिल, संतोष शर्मा,परशुराम समूह के हरिनारायण शर्मा,प्रेमनारायण शर्मा प्राचार्य शास्त्री स्कूल, द्वारका सोनी द्वारा डॉक्टर अतुल उपाध्याय एवं श्रीमती वेदऋचा उपाध्याय का चारों धाम यात्रा करने पर श्रीनाथजी की हवेली मंदिर में सम्मान किया गया। उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में जय परशुराम ग्रुप के अन्य पदाधिकारी एवं साथी भी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक की गई आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी आष्टा के कृषक विश्राम ग्रह में आयोजित की गई बैठक में सर्वप्रथम तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी आर्य ने ध्वज लगाया तत्पश्चात गीत एवं परिचय हुआ इसके बाद विभिन्न ग्रामों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपनी बात रखी संगठनात्मक चर्चा के बाद बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें आगामी खरीफ की फसलों में विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता एवं उचित मूल्य वाली दवाई फर्टिलाइजर मिले कृषि विभाग

लगातार निगरानी दल बनाकर यह सुनिश्चित करें सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में वृक्षारोपण कराएं आदि विषय पर चर्चा की गई बैठक में भारतीय किसान संघ आष्टा तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी आर्य तहसील उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह जी मेवाड़ा उपाध्यक्ष शिवनारायण जी वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल जी तहसील कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह जी मिट्ठू पुर मांगीलाल जी मल आत्माराम जी विजेंद्र सिंह ठाकुर भगत जी सचिन पटेल ईश्वर जी आर्य रमेश जी वर्मा सरदार सिंह जी लक्ष्मी नारायण जी रामबाबू जी परमार दिनेश जी आर्य हेमराज जी आर्य एवं निवर्तमान तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा आदि किसान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने 2 चोरो को किया गिरफ्तार- चोरी गया पिकअप वाहन व कृषि यन्त्र पंप “6,50,000 /-का मशरूका” किया जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार- घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना कोतवाली अन्तर्गत फरियादी फरियादी संतोष अग्रवाल पिता रतनलाल उम्र 35 साल ने दिनांक 14 /06/24 को रिपोर्ट किया कि मिडंका बड़नगर भारत पचलाना उज्जैन में रहता हूं ड्राइवर का काम करता हूं दिनांक 13/6/24 को दोपहर करीबन 1:00 बजे बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 G B4823 में बडनगर से अमन वाला फैक्ट्री से ट्रैक्टर द्वारा खेती में दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंप जिसकी कीमत करीबन ₹200000 लोड कर सीहोर के लिए निकला था।

रात्रि करीबन 11:00 बजे सीहोर के मंत्री पेट्रोल पंप इंदौर नाका के सामने पहुंचकर अमन एग्रो के मालिक को फोन लगाया जिन्होंने बताया कि माल सुबह खाली करेंगे तो मैं लोडिंग वाहन को अमन एग्रो के सामने रोड पर खड़ी कर पास में बने माताजी के मंदिर में जाकर सो गया आज दिनांक 16/6/24 को सुबह का रिबन 6:00 बजे उठा तो देख मेरी लोडिंग पिक अप खड़े किए स्थान पर नहीं दिखी आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरी गाड़ी की कीमत करीबन 4,50,000/-( साढ़े चार लाख )रुपए है कुल मसरूका करीबन 6,50,000/-(साढ़े छह लाख )रुपए है जो कोई अज्ञात चोर मेरी गाड़ी पिकअप बोलेरो को माल सहित चोरी कर ले गया है।

फरियादी पिकअप चालक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 427 /24 धारा 379 भादवी का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निंरजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन मे चोरी करने बाले अज्ञात आरोपियों की तलाश, पतारसी के लिये टीम गठित की गयी थी। दौराने तलाश सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं तकनीकी रूप से एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही अंकित कुमार पिता राम चरण पूरविया

उम्र 19 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बेहरावल तहसील कालापीपल एवं पवन कोरिया पिता लाखन सिंह चौडिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया तहसील सुजालपुर जिला शाजापुर से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपी गण द्वारा इंदौर नाका सीहोर से पिकअप वाहन लोडिंग एवं दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंपचोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गयी‌। कार्यवाही- प्रकरण में निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गयी

पिकअप महिंद्रा एवं चार पंप बड़े दवा छिटने वाले कुल कीमती माल 6,50,000/-जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सराहानिय भूमिका- उक्त चोरी का पर्दाफाश एंव आरोपी की गिरफतारी में निम्नलिखित पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उनि मनोज मालवीय प‌् आर महेंद्र मेवाड़ा प्र आर 182 महेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक सुनीलयादव आर.266 चंद्रभान सेन, आरक्षक विष्णु भगवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!