updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पर्यावरण संतुलन एवं कॉलोनी के मुख्य मार्ग के प्रवेश स्थल को सुसज्जित करने के उद्देश्य से वस्त्र व्यापारी संघ के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर निरीक्षक रविन्द्र यादव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर, पर्यावरण प्रेमी धीरज धारवां, वीरेन्द्र देशलहरा, तारा कटारिया, वरिष्ठ पत्रकारगण नरेन्द्र गंगवाल, सुशील संचेती अतिथि के रूप में मौजूद थे। संघ अध्यक्ष धीरजसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि

इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 15 के प्रवेश द्वार पर लगभग 600 फिट लंबाई की शासकीय जगह पर 80 पौधों का रोपण आज संघ के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया है। उक्त स्थल को सुंदर वाटिका के समान विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिस प्रकार जिने के लिए अन्न, जल की आवश्यकता है उसी प्रकार पेड़-पौधों का होना भी प्रत्येक व्यक्ति, जीव-जंतु के लिए महत्वपूर्ण है। आपको ज्ञात होगा कि विगत वर्षो में संपूर्ण विश्व में कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक देकर जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था।

उस समय पूरा विश्व ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, जिस प्रकार से शासन-प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण की पहल चलाई जा रही है, उसी प्रकार पहले हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नही करते तो कोरोना जैसी महामारी में आक्सीजन की मार से हम कोसो दूर रहते। वस्त्र व्यापारी संघ ने इतनी बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया, उसके लिए संघ के सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि आपके द्वारा विकसित की जा रही सुंदर वाटिका के संरक्षण के उद्देश्य से नपा द्वारा

छोटी पाईप लाईन की पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर वस्त्र व्यापारी संघ के संरक्षक रविन्द्र रांका, अनिल विश्वास, लाभमल महेश्वरी, प्रदीप वोहरा, आनंद रांका, नरेन्द्र उमंग, त्रिलोक वोहरा, बसंत सुराणा, संदीप श्रीमोड़, बाबूलाल ताम्रकार, मनोज भाटी, राजू उत्साह, नयन जैन, चंचू ताम्रकार, धर्मेन्द्र श्रीमोड़, मनोज पाठक, दीपक जैन, रजत श्रीमोड़, राहुल बनवट, मनोज नायक, यतेन्द्र श्रीमोड़, पुलकित श्रीमोड़, विकास जैन, श्याम परमार, भविष्य ताम्रकार, सुयश श्रीमोड़, विजेन्द्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे। उपस्थितजनों का आभार संघ अध्यक्ष धीरजसिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।

BJP ने काला तालाब पर किया वृक्षारोपण

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भाजपा ने “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत काला तालाब पर किया वृक्षारोपण, इस आंदोलन को एक सामाजिक आंदोलन बनाने का भाजपा ने किया आव्हान, 23 जून से 6 जुलाई तक चलेगा यह अभियान। 5 जून को दिल्ली के बुध्द जयंती पार्क में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल का एक पेड़ लगा कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का श्री गणेश किया गया था। उसी के तहत 23 जून से 6 जुलाई तक मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को बूथ स्तर तक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आज इस अभियान के तहत अभियान के नगर प्रभारी भाजपा के नगर महामंत्री धनरूपमल जैन के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुरणा,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के आतिथ्य में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित कर काला तालाब पर 51 पौधे लगाये गये। जिला प्रभारी धारासिंह पटेल ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम पूरे जिले के सभी 22 मंडलो में बूथों पर आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम को रायसिंह मेवाडा, राकेश सुरणा, सुशील संचेती, अतुल शर्मा ऋतु जैन आदि ने भी संबोधित किया।

सभी अतिथियों का जुगल मालवीय,कमल ताम्रकार,तारा कटारिया, कमलेश जैन, डॉ सलीम, कल्लु मुकाती,मनीष धारवा आदि ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका श्री राजेश सक्सेना को एक पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। इसी तरह के कार्यक्रम नगर में 6 जुलाई तक आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन नगर प्रभारी धनरूपमल जैन ने एवं आभार वार्ड पार्षद रवि शर्मा ने व्यक्त किया। आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में रूपेश राठौर, भुरू भाई, हरेंद्र ठाकुर, माखन कुशवाहा, देवकरण पहलवान, आनंद जैन, जरूर मंसूरी, कोमल जैन, जीतमल बागवान, बद्री प्रसाद वर्मा, मनोहर श्रीवास्तव, बाबूलाल जामलिया, राकेश प्रजापति, अनमोल गेहलोत, जितेन्द्र राठौर, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नपा के फायर चालक आशिम अली व लाईनमेन शिवचरण माली हुए सेवानिवृत्त, कर्मचारी के सेवानिवृत्त सम्मान पर जहां खुशी होती है, वहीं गम भी होता है- रायसिंह मेवाड़ा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जहां हम अपने काम की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर नई पारी की शुरुआत करते हैं। सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है, क्योंकि उस समय मन में अनेकानेक भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं। सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन अपनी सेवा से पृथक हो रहे कर्मचारी के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि नगरपालिका में वर्षो से सेवा दे रहे फायर वाहन चालक सैय्यद आशिम अली एवं लाईनमेन शिवचरण माली के सेवा निवृत्त होने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में एवं सीएमओ राजेश सक्सेना की अध्यक्षता में नपा के सभाकक्ष में दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। दोनों कर्मचारियों का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पुष्पमाला पहनाकर व शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान कर विदाई दी गई।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि आज हमें बहुत ही खुशी हो रही है, वहीं मन को गम भी है। खुशी इस बात की है कि परिवार के जुझारू, कर्त्तव्यपरायण पर पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले आशिम अली व शिवचरण माली की सेवानिवृत्त पर उनका स्वागत सम्मान कर विदा दे रहे है, गम यह है कि इन दोनों जैसे कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बिरलै ही मिलते है। ईश्वर से आपके दीर्घायु, शतायु व निरोगी काया की कामना करता हूं। हमारे नपा परिवार से दो सदस्य कम हुए है, किंतु यह ना समझे कि सेवा निवृत्त हो गए तो कार्यालय आना नही है, जहां जब आपकी आवश्यकता पड़ेगी आपको सेवा देना है। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कहा कि

नगरपालिका के वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारी अलग न समझते हुए इस कार्यालय को अपने घर जैसा समझे व यहां कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार की भांति है। सेवानिवृत्ति कर्मचारी की निश्चित व्यवस्था है। सही में यह एक दौर की शुरुआत है। सभी कर्मचारियों को इस दौर से गुजरना होता है। आप दोनों एक सच्चे व जिम्मेदार कर्मचारी रहे सेवानिवृत्ति से उपजी आपकी कमी हमेशा निकाय को खलेगी क्योंकि आपने अपनी जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन किया। विदाई समारोह के दौरान आशिम अली एवं शिवचरण माली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि, सभी कर्मचारी, नागरिक ने कामकाज के दौरान पूरा सहयोग दिया।

यह यादें लेकर वे इस निकाय से जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अतीक कुरैशी, तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, सहायक लेखा अधिकारी यश कौशल, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सुभाष सिसौदिया, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन, नारायणसिंह सोलंकी, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, जगदीश वर्मा, राजेश दुबे, अजय द्विवेदी, शिवराज अहिरवार, गबू सोनी, सर्वेश भट्नागर, कैलाश घेंघट, शिव यादव, मनोहर विश्वकर्मा, फूलसिंह मालवीय, धरम वर्मा, मदनमोहन शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, रमेश यादव, संजय शर्मा आदि द्वारा दोनों कर्मचारियों का स्वागत कर उन्हें विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!