updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- डॉक्टर्स डे पर भाजपा जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,कोटरी नगर पंचायत प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति वार्ड नंबर 18 के पार्षद कल्लू मुकाती के द्वारा डॉ.महेश मेवाड़ा का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री धारासिँह पटेल ने कहा की

कोविड के समय डॉ. महेश मेवाड़ा जी की टीम ने जो कार्य किया वह सराहनीय है। आष्टा में 400 जन स्वास्थ रक्षकों की उनकी टीम बधाई की पात्र है,जिस समय डॉक्टर ढूंढने से नहीं मिल रहे थे पैसे देने पर नहीं मिल रहे थे,उस समय इन लोगों ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की है इसके लिए डॉ महेश मेवाड़ा जी की पूरी टीम बधाई की पात्र है l डॉक्टर्स डे के इस शुभ अवसर पर में अपनी और से व

पूरी भारतीय जनता पार्टी की और से मेवाड़ा जी व उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूँ l इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति,वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि कल्लू मुकाती,राकेश प्रजापति,सरपंच प्रतिनिधि विष्णु परमार,पूर्व सरपंच शोभालसिंह,गजराज सिंह ठाकुर, मनोज मुकाती आदि ने स्वागत सम्मान कर बधाई दी l

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड,जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 27 जुलाई को दो चरणों में मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के समृद्व शाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर, तथा पर्यटन के विस्तृत क्षेत्र से छात्र एवं छात्राओं को परिचित कराना है। प्रतियोगिता में सीहोर जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक

अध्ययनरत 3 सर्वश्रेष्ट विद्यार्थियों का दल भाग लेगा।पर्यटन क्विज 2024 के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। पंजीयन के लिए लिंक https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पर पंजीयन किया जा सकता है। प्रत्येक दल मे तीन सदस्यो का होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के पंजीयन का उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य का होगा। इसके लिए जिले के सभी संकुल प्राचार्य एवं प्राचार्य सहित जिले के सभी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक विद्यालय का दल सम्मिलित कराए जाने के निर्देश दिए गए है।

प्रतियोगिता कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व,पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी के निर्देशानुसार आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से होगा उसके पश्चात लिखित परीक्षा के माध्यम से चुने गये 6 विद्यालयों के दल के साथ ऑडियो विजुअल राउन्ड दोपहर 02:00 बजे से आयेाजित किया जायेगा। ऑडियो विजुअल राउन्ड में मध्यप्रदेश पर्यटन पर आधारित क्विज का आयोजन होगा।

प्रतियोगिता में दर्शकों को भी प्रश्नों के सही उत्तर देने पर आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। ऑडियो विजुअल राउन्ड के आधार पर तीन विजेता एवं तीन उपविजेता टीम का चयन किया जावेगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सीहोर जिले का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। विजेता प्रथम तीन टीम को 3 दिन 2 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किलोमीटर के दायरे में फ्री टूर पैकेज मिलेगा तथा उपविजेता तीन टीम को 2 दिन 1 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किमी के दायरे में सर्वसुविधा युक्त फ्री टूर पैकेज मिलेगा । साथ ही ऑडियो विजुअल राउन्ड में सहभागी दर्शकों से भी पर्यटन पर आधारित प्रश्न पूछकर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 01 जुलाई को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 55 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने सभी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने जनसुनवाई की।

उपनयन संस्कार एवं प्रथम जिनाभिषेक महोत्सव 5 जुलाई को मुनिश्री विनम्र सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में होगा तीन दिवसीय समारोह

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वैसे तो व्यक्ति अपने बच्चों एवं परिवार जन के जन्मोत्सव आदि मनाते हैं, लेकिन नगर में समाजसेवी राजेश मधु जैन ने अपने सुपौत्र जयश्व सुपुत्र इंजीनियर मयूर नेहा जैन के आठवें जन्मदिन पर समाज के सभी आठ साल की आयु पूर्ण करने वाले बालकों के लिए संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री विनम्र सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में 5 जुलाई को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र

किला मंदिर पर उपनयन संस्कार एवं प्रथम जिनाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया है। श्री पंचपरमेष्ठी महामंडल विधान पूजन, श्रीजी रथयात्रा एवं उपनयन संस्कार महामहोत्सव 3, 4, 5 जुलाई को
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में श्री जिनेंद्र देव की आराधना एवं उपनयन संस्कार महोत्सव करने का परम सौभाग्य राजेश कुमार जैन – इंजीनियर मयूर जैन को प्राप्त हुआ है। 3 जुलाई बुधवार को प्रातः 8 बजे परम पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का

भोपाल नाका से भव्य नगर मंगल प्रवेश होगा। दिनांक 4 जुलाई दिन गुरुवार स्थान श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन किला मंदिर जी में प्रातः 7:30 बजे से संगीतमय श्री पंचपरमेष्ठी महामण्डल विधान पूजन।दिनांक 5 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा किला मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री मानस भवन पहुँचेगी, जहाँ श्रीजी के प्रथम कलशाभिषेक, पूजन व बच्चों का उपनयन संस्कार महा महोत्सव सम्पन्न होगा। श्री जैन ने विशेष निवेदन समाज के समस्त अविवाहित छोटे बड़े भैय्या से करते हुए

इस उपनयन संस्कार महोत्सव में भाग लेकर गुरु हस्त कमलों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करने का आग्रह किया है। दिगंबर जैन पंचायत समिति अध्यक्ष आनंद पोरवाल एवं महामंत्री कैलाशचंद जैन ने बताया कि जिन सामाजिक बंधुओं के सुपुत्र 8 साल की आयु पूर्ण कर चुके हैं,वह सभी बालकगण को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का शुभ भाव राजेश कुमार इंजीनियर मयूर जैन ने संजोया है। उन्होंने समाज जनों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों के नाम लिखवाकर इस उपनयन संस्कार एवं प्रथम जिनाभिषेक महोत्सव को महा महोत्सव का स्वरूप देने में सहभागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!