updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- म. प्र. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) की प्रांतीय स्तर की बैठक संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ आई.ए.एस. अपर मुख्यसचिव श्री जे. एन. कांसोटिया जी प्रांताध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर एस. एल. सूर्यवंशी मुख्य अभियंता पी.आई.यु., श्री गौतम पाटिल महासचिव, तथा बैठक का संचालन इंजीनियर एम.सी. अहिरवार अधीक्षण यंत्री पी.एच.ई. सचिव आईटी सेल अजाक्स ने किया।

अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल ने बताया कि ,बैठक में प्रदेश पदाधिकारी , संभागीय अध्यक्ष गण तथा जिला अध्यक्षो ने भी शिरकत की। प्रांताध्यक्ष श्री जे.एन. कांसोटिया जी ने प्रदेश अजाक्स की तमाम गतिविधियों की बारिकी से समीक्षा की , एवं पूर्व से निर्धारित एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए, संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों को, एक नए जोश के साथ, संभाग एवं जिलों में अजाक्स की गतिविधियों को शहर, गांव- गांव पहुंचने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इंजीनियर एस.एल. सूर्यवंशी, डॉ. मथुरा प्रसाद अपर संचालक उच्च शिक्षा प्रदेश कोषाध्यक्ष,

श्री पाटिल, श्री एम सी अहिरवार , श्रीमती निर्मला पाटिल, श्री महेश बिरोलिया सहित संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने कहा कि, अजाक्स के कार्यकर्ता , ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक बड़ी मेहनत एवं लगन से अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण तथा गरीब मानवो के रूकें हुए कार्यों में सहयोग कर, उन्हें उचित मार्गदर्शन भी देते हैं, और कहा कि श्री कांसोटिया साहब के नेतृत्व में ओर अधिक समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है। भोपाल जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वट्टी ने आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के युवा परदिप कुशवाह उर्फ पम्मी को पंद्राह महीने पूर्व एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर पैदल चल रहे पीड़ित को कुचलते हुए निकल गया। जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ एवं इस के दोनो पैर की हड्डी टूट गई थी। परिवार द्वारा इलाज कराया और कई रुपया भी लगा दिए, जब आष्टा युवा संगठन संस्था (आष्टा यूथ ऑर्गेनाइजेश) को पीड़ित ने बताया की पैर में एक स्टील का पिंजरा बना कर लगाया था। जिससे हड्डी जुड सके आज पन्द्रह महीने बाद मेरे पैर की मूमेंट चालू हुई हे एवं जो डाक्टर थे। उन से बात की पीड़ित का पिंजरा पैर में लगाया उसे निकालने का बोला हे।

उक्त जानकारी देते हुए आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ने आगे बताया कि पीड़ित व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है पूर्व में आपरेशन में बहुत पैसा लगा है, इसलिए आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को भोपाल आना, जाना ओर पैर में जो पिंजरा लगा उसे निकलवाने और मेडिकल के लिए छः हजार रू की राशि का चेक आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा पीड़ित को दिया गया। जिसमे संस्था अध्यक्ष आनंद गोस्वामी, पार्षद रवि शर्मा, पूर्व पार्षद पंकज यादव, समाज सेवी विपिन सिंघवी, कमल पाटीदार, सचिव रोहित तोमर, अंकुश सोनी, जयदीप माहेश्वरी, पवन राका, आनंद शर्मा, छन्नू कुशवाह, सचिन सोभाखेड़ी, वीर राजपूत सहित संस्था के लोग उपस्थित थे।

30 जून 2024 रविवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष नवमी रहेगी। नक्षत्र रेवती प्रातः 07.34 तक उसके बाद अश्विनी रहेगा। चन्द्र: मीन का चंद्र सुबहा 07.34 तक रहेगा। दिशाशूल पश्चिम में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* आपके दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। काम पर चीजें सामान्य होंगी। आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे।अतिरिक्त आय के लिए यह एक अच्छा दिन है।
*उपाय:- गुड़ श्रीकृष्ण को अर्पण करे*

*वृषभ:-* आज मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं, आपको शांत रहने और धैर्य रखना होगा। आज कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लेना है और गैर जरूरी मामलो या मुद्दे से दूरी बना कर रखें।
*उपाय:- सफेद वस्त्र में मिश्री रखकर श्रीकृष्ण को अर्पण करे

*मिथुन:-* आज शांति और सुकून महसूस करेंगे। आपके भाई-बहनों का सहयोग लाभकारी रहेगा। आपका पारिवारिक स्वभाव बहुत ही अच्छा होगा।
*उपाय:- तुलसी पत्र श्रीकृष्ण को अर्पण करे*

*कर्क:-* आज पूरा दिन खुशी-खुशी बीतेगा। नए लोगों मुलाकात करना फायदेमंद होगा। आप जिससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसके साथ अच्छा समय बिताएंगे।
*उपाय:- दूध श्री वैष्णव मंदिर में दान करे*

*सिंह:-* आज आप नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों में सफल रहेंगे। आपको पैसा कमाने के नए साधन मिल सकते हैं। आप अपनी संतान को लेकर प्रसन्न हो सकते हैं।
*उपाय:- शहद मंदिर में दान करे*

*कन्या:-* आज किसी तरह की नकारात्मकता से परेशान रह सकते हैं। आप कमजोर और थका हुआ महसूस करेंगे। आपकी मां के साथ उठा-पटक और तकरार होने की संभावना है। आपको धन लाभ होगा।
*उपाय:- हरी पिस्ता श्रीविष्णु को अर्पण करे*

*तुला:-* आज हर तरह की गतिविधियों में सफलता मिलेगी। आपके तनाव के स्तर में कमी आएगी। आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे।
*उपाय:- माखन मिश्री श्रीकृष्ण को अर्पण करे*

*वृश्चिक:-* आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे। सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी। माता-पिता की कोई बात ना टालें।
*उपाय:- केशर का दूध भगवान श्रीराम को नैवेद्य लगाएं*

*धनु:-* आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे। शुभ समाचार मिलने की संभावना है, जल्दबाजी में कोई काम ना करें।किसी से ना उलझें। बिज़नेस में मुनाफा होगा।
*उपाय:- केल के पत्तो से श्रीविष्णु का श्रृंगार करे*

*मकर:-* आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें।बॉस से विवाद होगा, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी।संयम से फैसला लें।
*उपाय:- मोरपंख श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करे*

*कुम्भ:-* आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा को लाभ होगा। शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है.लेकिन गाड़ी संभालकर चलाएं।
*उपाय:- 09 कमलगट्टे श्रीराम मंदिर अर्पण करे*

*मीन:-* आज दिन की शुरुआत आनंदमयी ,रहेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा। परिजनों की मदद से कार्य संपन्न होंगे।
*उपाय:-  केले का फल श्रीविष्णु को अर्पण करे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*  *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*

????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!