updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बुदनी के बांसापुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए कक्षा 7वीं, 8वी, 9वीं एवं कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों की पूर्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होने पूर्ण कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अर्जित किये है वह 05 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विद्यालय में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जमा किए जाएगें।

प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य नवोदय पेटर्न पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा निर्धारित तिथि व समय पर आयोजित होगी इसके लिए पृथक से कोई प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। आवेदन के लिए आवेदक का जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं नवीन पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्यतः लगाकर जमा करना होगा। कक्षा 11वीं की रिक्त सीट की पूर्ति कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट क्रम से किया जायेगा। प्रवेश के लिए आवेदन फार्म विद्यालय की वेबसाइट www.emrsbudni.com से डाउनलोड किया जा सकता है एवं अधिक जानकारी के लिए विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ वेलनेस सेन्टर खारी को किया गया पुरस्कृत

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) मापदण्डों में देश में सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा श्यामपुर विकासखण्ड के खारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ वेलनेस सेन्टर को 28 जून को नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, सीहोर का भी चयन एनक्यूएएस मापदण्डों में उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त करने पर किया गया था। कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया, जिला क्वालिटी नोडल अधिकारी श्री निलेश गर्ग, जिला क्वालिटी मॉनिटर डॉ. हर्षा गुप्ता, हॉस्पिटल मेनेजेर (एक्सटर्नल असेसर) सुश्री संजूलता भार्गव, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (खारी) सुश्री संगीता धाकड, आशा कार्यकर्ता (खारी) श्रीमती प्रेमबाई को पुरस्कृत किया गया । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एचडब्ल्यूसी खारी स्वास्थ्य दल एवं जिला क्वालिटी टीम को बधाई दी है।

पीजी कॉलेज द्वारा तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- चंद्रशेखर शेखर आजा़द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज अनुभव कराने, संस्थान संस्कृति एवं अन्य विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों से परिचित कराने तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत एक जुलाई से 3 जुलाई तक तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में शारीरिक क्रियाकलाप, भार्गदर्शन, विभाग/शाखा से परिचय, सृजनात्मक कला एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में सामाजीकरण, संबद्ध होना, अभिशासन और अनुभवों के आयामों को समाहित करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थी, संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक एवं सभी पूर्व चयनित छात्र-छात्राएं सहभागित करेंगें।

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के लिए शारीरिक नाप जोख प्रवीणता टेस्ट 02 से 07 जुलाई तक

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी की भर्ती के लिए 25 मई से 20 जून 2023 तक लिखित परीक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए जेल विभाग द्वारा सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें शारीरिक नाप जोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा।

प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरूपुलिस स्टेडियम भोपाल में 02 जुलाई 2024 से 07 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन 07 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल ‘अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों के लिए कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए पात्र पाया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नाप जोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नाप जोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!