updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 माँ जैसा संतान को बनाना चाहे वैसा बना सकती है, दुनिया में सभी प्रकार के डे मनाए जाते हैं। लेकिन दीक्षा -डे का लाभ कुछ ही क्षेत्र को मिलता है। आष्टा बहुत ही सौभाग्यशाली नगर है जहां अनेक आचार्य भगवंतो सहित साधु -संतों व महासतियों के चरण पढ़े। आज हमारी गुरु मैय्या मालव रत्न एवं अनेक उपाधियों से विभूषित उपप्रवर्तनी मेवाड़ गौरव कीर्ति सुधा जी का 53 वां दीक्षा दिवस मनाया जा रहा है, वह भी त्याग -तपस्या एवं गुणानुवाद सभा के माध्यम से।

ऐसी बेटी जिसने जिन शासन का गौरव बढ़ाया वह सभी माताओं को मिले।52 साल दीक्षा के पूर्ण होने पर भी सेवा का विशिष्ट गुण आप में है। आप योगी, ज्ञानी और ध्यानी है। आप आंतरिक तप निरंतर करती रहती है। आहार के प्रति अशक्ति नहीं। आप अपने निर्मल भविष्य के पथ पर बढ़ रही है। उक्त बातें श्री महावीर भगवान स्थानक में विराजित साध्वी आराधना श्रीजी ने अपनी गुरणी मैय्या मालव कीर्तिसुधा जी के 53 वें दीक्षा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही।

साध्वी आराधना श्रीजी ने आशीष वचन देते हुए कहा कि आष्टा नगरी पर पूज्य गुरुदेवों ने पावन बनाया। गुरणी मैय्या का सानिध्य मिला। चिल्ड्रन डे, फादर्स डे, मित्रता डे सहित अनेक दिवस मनाया लेकिन आज दीक्षा दिवस मनाने का अवसर आष्टा को मिला। आपने कहा कि आज चौथी कन्या गर्भ में आ जाएं और सोनोग्राफी से पता चल जाएं तो उसे गर्भ में ही मार देते है। लेकिन ऐसी चौथी कन्या कनासिया में जन्मी जिन्होंने जैन शासन का गौरव बढ़ाया और आज पूरे देश में मालव कीर्तिसुधा जी के नाम से जानी -पहचानी जाती है।

आचार्य अमोलक ऋषि का जन्म आष्टा में हुआ था और दीक्षा सिद्धिकगंज में हुई थी। मां जैसा चाहती है वैसी संतान को बनाती है। सास- ससुर, माता पिता बनने की इच्छा लेकिन महाराज की मां बनने की इच्छा के भाव बहुत कम के मन मे आते थे। शिष्य को गुरु की चाह और गुरु को भी अच्छे शिष्य की चाहत रहती है।गुरणी मैय्या को स्वप्न आया ब्रह्म मुहूर्त में साधु के दर्शन हुए और सुबह उन्हें वहीं स्वप्न वाली महासती मिली। गुरुदेव से गुरणी मैय्या के पिता ने विनती करी कि आप हमारे कनासिया ग्राम में पधारेंगे तो में अपनी बेटी को आपको सौंपूंगा,

अन्यथा वह वृद्ध हो जाएगी लेकिन अन्य जगह दीक्षा नहीं कराऊंगा। अपने गुरु की आपने बहुत सेवा की। कोई बेटा- बेटी भी इतनी सेवा नहीं करतें जो आपने अपनी गुरणी मैय्या की करी। आज भी आपके मन में सेवा के भाव है। 1995 में मालव कीर्ति पद से सुशोभित किया। जिनशासन प्रभाविका, उपप्रवर्तनी, मेवाड़ गौरव सहित अनेक विभूतियों से सम्मानित किया। चाहने से मौत नहीं होती।प्रमोद जैन शुजालपुर,श्रीमती रचना जैन शुजालपुर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, स्थानकवासी श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका, श्रीसंघ अध्यक्ष पवन सुराणा,

पूर्व अध्यक्ष पारसमल सिंघवी, नगीनचंद जैन एडवोकेट, श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट तथा श्रीमती प्रतिभा विनय देशलहरा‌ ने गुणानुवाद सभा में कहा कि कनासिया मक्सी की बेटी साध्वी मालव कीर्तिसुधा जी का आष्टा में सन 1976 में चातुर्मास हुआ एवं 25 वीं दीक्षा जयंती आष्टा में मनाई थी और 53 वीं दीक्षा जयंती का लाभ आष्टा को मिला।प्रभावना के लाभार्थी आनंद लाभमल रांका, सुरेश कुमार मांगीलाल रांका,पारसमल सुरेश कुमार सिंघवी, निर्मल कुमार अंकुर रांका रहे।श्रावक संघ द्वारा सामूहिक एकासना एवं बाहर से पधारे श्रद्धालुओं के भोजन का लाभ लिया।इस अवसर पर काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 16 सेमिनरी रोड स्थित एस.बी.एस. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में दिनांक 29/06/2024 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तरुण कुमार बैरागी जी बी.आर.सी.सी. एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद रवि शर्मा जी एवं विशेष अतिथि श्री मनोज विश्वकर्मा बी.ए.सी. आष्टा पत्रकार कमल जी पांचाल, धनंजय जी जाट एवं

संस्था संचालक श्री भोलू सिंह ठाकुर सहसंचालक श्री जीवन सिंह जी ठाकुर प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। इसके पश्चात संस्था में कक्षा 12 वीं के (लैपटॉप प्राप्त करने वाले) मेधावी छात्र छात्राएं एवं कक्षा नर्सरी से 11 वीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा पूरे सत्र में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ संस्था द्वारा बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट का अवार्ड भी दिया गया।

साथ ही संस्था संचालक श्री भोलू सिंह ठाकुर सहसंचालक श्री जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर द्वारा संस्था में पधारे सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रतिभावान विद्यार्थियों के माता-पिता का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। संस्था संचालक द्वारा अपने 26 वर्ष की सफलतम संचालित गतिविधियों को साझा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती अर्चना ठाकुर विद्यार्थी दीपा मेवाड़ा द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त सहसंचालक जीवन सिंह जी ठाकुर द्वारा किया गया।

नपाध्यक्ष अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राजधानी भोपाल आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के नगर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, पार्षदों ने स्वागत का क्षेत्र के विकास की जो नींव रखी है, इसके लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने

कहा कि भाजपा सरकार सभी का विकास और विश्वास की नीतियों पर चलती आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके श्री चौहान को देश का केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह योग्यता का सम्मान करते है, क्योंकि मध्यप्रदेश को विकसित करने में सक्रिय रहे थे और उनके द्वारा किसान हित में अनेक कार्य हुए जिससे मध्यप्रदेश का किसान अधिक उत्पादन करने में सक्षम हुआ है। इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी महाजन, नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, अर्जुन राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, प्रदीप गौतम आदि उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर की लगातार दूसरी जीत, नर्मदापुरम को सीहोर ने 3-1 से हराया, दिव्यांश ने किए दो गोल

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भोपाल में मध्य प्रदेश फ़ुटबाल संघ द्वारा आयोजित जूनियर बालक उत्तर जोन राज्यस्तरीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे मैच में सीहोर टीम ने नर्मदापुरम को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से विशाल अंतर से हराया। इस मैच में सीहोर टीम पूरे समय नर्मदापुरम टीम पर भारी रही। मैच की शुरूआत में ही सीहोर टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई थी। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि

शनिवार को सीहोर ने लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। जूनियर बालक उत्तर जोन राज्यस्तरीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता के दौरान सीहोर ने नर्मदापुरम को 3-1 से हराया। इस मैच में सीहोर की ओर से दिव्यांश ने दो और आकश ने एक गोल किया था, वहीं नर्मदापुरम की ओर से एकमात्र गोल राज ने किया। इसके अलावा सीहोर में खेली जा रही बेबी लीग प्रतियोगिता के दौरान बारिश होने के कारण मैच निरस्त हो गए थे। आगामी मैच सोमवार को आयोजित किए जाऐंगे। वहीं भोपाल में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

फिल्टर प्लांट से 10 ट्राली गंदगी निकाली गई, एक दर्जन कर्मचारी जुटे थे सफाई कार्य में

नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के प्रयास के बाद पांच साल से फिल्टर प्लांट में जमा कचरा हुआ साफ, आज से आरंभ होगी क्षेत्रवासियों को पानी की सप्लाई
फिल्टर प्लांट से 10 ट्राली गंदगी निकाली गई, एक दर्जन कर्मचारी जुटे थे सफाई कार्य में

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से शहर के कई वार्डों में पानी की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित थी, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के प्रयास से लगातार तीन दिनों तक जारी नगर पालिका के अमले ने दिन रात एक कर पांच साल से जमा गंदगी को साफ किया है। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ी भी लगाई थी। पार्वती नदी स्थित काहिरी बंधान पर बने फिल्टर प्लांट की सफाई का काम पूर्ण गया है। इसमें काफी मिट्टी की गाद जमा हो गई थी। प्लांट की सफाई में तीन दिन लगे। अब रविवार से क्षेत्रवासियों को पानी सप्लाई बहाल हो सकेगी। बारिश के बाद इसकी सफाई कराना बहुत जरूरी हो जाता है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्लांट की सफाई में लगभग तीन दिन का समय लगा।

नपा के एक दर्जन कर्मचारियों ने प्लांट के अंदर उतर कर सफाई की। सफाई दौरान कीचड़ व कंजी निकाली गई। सफाई के दौरान नपा की फायर ब्रिगेड से पानी का उपयोग कर पांच साल से जमा कीचड़ आदि को निकाला है। जिससे शहरवासियों को शुद्ध पानी मिल सके। शहर में तीन जगहों से पानी की सप्लाई की जाती है। पार्वती नदी पर बने बंधान के अलावा जमोनिया और भगवानपुरा तालाब से भी पानी की सप्लाई की जाती है। काहिरी पर बने फिल्टर प्लांट में काफी मात्रा में मिट्टी जमा हो चुकी थी। इस गाद को साफ कराने के लिए सप्लाई को बंद कर दिया था। वर्तमान में काहिरी से ही शहरवासियों को पेयजल सप्लाई की जाती है। नगर पालिका के अमले द्वारा फिल्टर प्लांट की सफाई कार्य पूर्ण हो गया है। जिससे अब निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!