updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 28/06/2024 को सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर का रखा गया। जिसमें 387 मरीज की आंखों की जांच की गई जिसमें 125 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति, आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया साथ ही 29 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया। साथ ही 190 मरीजो को दवाईया दी गई। निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, मरीजों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहा. सुरेश सेन और रविन्द्र गोस्वामी के द्वारा की गई। उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

*मेष:-* आज सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशानी दे सकती हैं। समूहों में शिरकत दिलचस्प लेकिन खर्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर खर्च करना नहीं बन्द करेंगे तो। वादविवाद हो सकता है।
*उपाय:- मीठी रोटी श्वान (कुत्ते) को ख़िलालये*

*वृषभ :-* आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा।
*उपाय:- दही पीपल के पत्ते पर रखकर नदी में प्रवाहित करें

*मिथुन:-* आज आप लगातार मेहनत करते रहेंगे, ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है।
*उपाय:- हल्दी जल में मिलाकर स्नान करें

*कर्क:-* आज मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं।आप सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ें। कार्य मे सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यप्रणाली में आपका सुधार होगा।
*उपाय:- चांदी धातु पॉकेट में रखे*

*सिंह:-*  आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।अहंकार के भाव मन में न आने दें। काम में लापरवाही न करें।
*उपाय:- तांबे के पात्र में मिठाई रखकर ब्राह्मण को दे*

*कन्या:-* आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- अन्न का दान करें*

*तुला:-* आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। आपकी योजना को बड़े बुजुर्गों और भाइयों का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- रुई शिव मंदिर में दे*

*वृश्चिक:-* आज प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग व समर्थन मिलेगा।जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है।
*उपाय:- हरि सब्जियां श्रीकृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

*धनु:-* भाई-बंधुओं से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है। आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें, खासकर अपने पार्टनर के फैसलों में। साथी की अगर कोई बात अच्छी न लग रही हो तो उसे प्यार से समझाएं। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं।
*उपाय:- उपजाऊ खेत की मिट्टी लाकर पार्थिव शिवलिंग बनाये ओर पूजा करें*

*मकर:-*  आज आप नई योजना बना सकते हैं। धन की प्राप्ति के रास्ते निकलेंगे। परिवार में समस्याओं का समाधान होगा। आप आज सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं।
*उपाय:- काला ध्वज शनि मंदिर में चढ़ाएं*

*कुम्भ:-* आज आप अपने ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च कर सकते हैं। कुटुम्ब परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा।सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।
*उपाय:- शमीपत्र माता पार्वती पर अर्पण करें*

*मीन:-*  आज आपके कारोबार में अकस्मात वृद्धि होगी। पुराना काम बनेगा। साझेदारी से फायदा होगा। आज आपको अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा घरेलू समस्या से छुटकारा मिलेगा।
*उपाय:-  अनार फल माता लक्ष्मी को अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!