updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सतत निरीक्षण कर उन कार्यों को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने एवं जनता को उन सुविधाओ सेवाओ का लाभ दिलाने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम स्वाति उपाध्याय, तहसीलदार पंकज पवैया, सीएमओ राजेश सक्सेना, डीई अजय वाघवानी सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों को साथ

लेकर आष्टा नगर के मुगली रोड पर निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। 38 करोड़ 63 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बना रहे उक्त स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया। मप्र सरकार के, मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा उक्त कार्य का जिस निर्माण एजेंसी ठेकेदार को उक्त भवन निर्माण का ठेका दिया गया उसकी समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी उक्त भवन का अभी तक मात्र 65% कार्य ही पूर्ण होने पर विधायक ने नाराजी व्यक्त की। एमपीबीडीसी के सहायक महाप्रबंधक एस एम सहाय

आज अपने निगम के अधीनस्थ इंजीनियरों के साथ निरीक्षण के दौरान उपस्तिथ थे। निरीक्षण के दोराह जिस ठेकेदार को उक्त भवन निर्माण का ठेका प्राप्त हुआ उसके प्रोजेक्ट मैनेजर एम के राय ने अभी तक हुए निर्माण कार्यो,उसकी प्रगति आदि की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एमपीबीडीसी अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्कूल भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2023 में शुरू हुआ था तथा 18 माह में उक्त प्रोजेक्ट का पूरा निर्माण कार्य पूर्ण होना था।

कार्य की इस धीमी गति को लेकर विधायक ने नाराजी व्यक्त कर उपस्तिथ निगम के अधिकारियों को कहा है कि कार्य की गति तेज हो,ठेकेदार ने जो निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये अतिरिक्त समय दिसम्बर 2024 लिया है। उस समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा हो इसकी सभी जिम्मेदार चिंता करे। विधायक ने स्पष्ट कहा की निर्माण कार्य की गुणवत्ता को प्रथम पायदान पर रखे । जो भी निर्माण सामग्री उपयोग में ली जा रही है उन सभी का शासकीय लैब में टेस्ट हो गुणवत्ता युक्त सामग्री ही लगाई जाये । विधायक श्री गोपालसिंह ने

निरीक्षण के दौरान पूरे भवन का घूम कर निरीक्षण किया निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार से विस्तृत जानकारी ली एवं जो कमियां लगी उन सभी को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विस्तृत रूप से संबंधित निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार से इस स्कूल को लेकर जानकारियां प्राप्त की । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उनका ध्येय यही है कि वे सभी कार्य जल्दी से पूर्ण हो और उनका लाभ आम नागरिकों को मिले जिनके लिये उक्त कार्य,सुविधाएं हमारी सरकार उपलब्ध करा रही है।

जिला पंचायत स्थायी समिति की बैठक आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला पंचायत स्थायी समिति स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण की बैठक समिति की सभापति श्रीमती जलज चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के हितग्राहीमूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। सभापति श्रीमती जलज चौहान ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लक्ष्य अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्वक प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं तथा विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए

आम नागरिकों को परेशान न होना पडे, इस बात का ध्यान रखा जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री बाल आरोग्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कुछ गांवों में नई आंगनबाडी खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे शासन स्तर पर स्वीकृत कराने के लिए अग्रिम कार्यवाही कराए जाने की बात कही गई। बैठक में समिति एवं जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती संगीता मालवीय, डॉ. सुरेश वर्मा, श्रीमती उमा ओम पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री शंकरलाल पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में मनाया जा रहा नशा निरोधक सप्ताह, नशा रोकथाम के लिए जनजागरण की आवश्यकता है- नटवर कुशवाहा

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उसके तीसरे दिन शुक्रवार को केन्द्र के संचालक राहुल सिंह के निर्देशानुसार विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा, राजेश भूरा यादव, जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा, केन्द्र की ओर से विकास अग्रवाल,

अमित जैन और कमलेश राय आदि शामिल थे। इस मौके पर केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नशा निरोधक सप्ताह के दौरान टीम जनजागरण, स्कूल कॉलेज में सेमिनार व नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम करेगी। शुक्रवार को केन्द्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रभारी श्री कुशवार ने कहा कि नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है।

आज युवा गलत संगती में आकर घर से बाहर एकांत स्थलों में नशे का सेवन करने लग गया। इन पर नजर रखने की आवश्यकता है। भारत में नशीली पदार्थों के सेवन से अधिक मौत होती है, जो गंभीरता को रेखांकित करता है। नशा रोकथाम के लिए जनजागरण की आवश्यकता है। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। मादक पदार्थों का सेवन करने से कई तरह की बीमारियां भी शरीर में उत्पन्न होने लगती हैं। इसी के साथ सभी लोगों को नशा निरोध दिवस पर शपथ भी दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!