updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वरिष्ठ समाज सेवी हंसराज कुशवाहा (आढ़तिया), जगदीश कुशवाह, कुशवाहा समाज के पूर्व पटेल किशोरी कुशवाहा, विनोद कुशवाहा की माताजी श्रीमती जमनाबाई कुशवाहा का आज दिन गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान काजीपुरा गिलेती आष्टा से शमशान घाट ले जायी गई। स्व. जमना बाई कुशवाहा का अंतिम संस्कार आज नम आखों से स्थानीय शमशान घाट पर किया गया।

उनके पुत्रगण हंसराज कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, किशोरी कुशवाहा, विनोद कुशवाहा नेे उन्हे मुखाग्नि दी। स्व. जमना बाई के अंतिम संस्कार में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रभूप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, संजय जैन किला, मानस भवन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कामरिया, हिन्दू सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, कुशवाहा समाज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक नारायण सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी किशोरी लाल कुशवाहा (भोपाल)

तुलसीराम कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुशवाहा (सीहोर) पटेल बलराम कुशवाहा, सदानंद कुशवाहा, मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, अतीक मंसूरी, रईस शेख, महेश सोनी जय श्री ज्वेलर्स, कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, शेषनारायण मुकाती, राजकुमार कुशवाहा ठेकेदार, समाजसेवी अशोक कुशवाह , जितेन्द्र कुशवाहा (उज्जैन) आदि लोग मौजूद रहे।

मुक्ति पाना है तो अपने भावों को श्रेष्ठ रखो- कीर्तिसुधा जी महाराज साहब

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जो मन के भाव होते है,वे भाव अगर अच्छे है,शुध्द है, तो भव सुधर जायेगा और अगर वे ही भाव अच्छे नही है, तो बुरे भावों से कर्मो का बंध होगा और भव भी बिगड़ेगा। अशुध्द एवं बुरे आये भावों के कारण जो कर्मो के बंध बंधे है वे कभी भी उदय में आ सकते है और बांधे गये कर्मो को हमे ही भुगतान पड़ेगा। शुध्द भावना से अच्छे भावों से कर्मो का नाश किया जा सकता है, इसलिये सभी के प्रति हमेशा अच्छे भाव रखे

उक्त उदगार महावीर भंवन स्थानक में विराजित पूज्य साध्वी श्री कीर्तिसुधा जी महाराज साहब ने प्रवचन के माध्यम से धर्मसभा में कहे। पूज्य महाराज साहब ने कहा की भावना से व्यक्ति का उत्थान और पतन दोनों संभव है। भावना से बंधे कर्मो का नाश भी किया जा सकता है और कर्म भी बंधे जा सकते है। जो कर्म 84 सेकेंड में हम खुशी मना कर बांध लेते है उन बंधे कामो को 84 लाख भव तक भोगना पड़ सकते है। इसलिये धर्म की दलाली करो धर्म की दलाली करने मात्र से तीर्थंकर गौत्र का बंध हो जाता है। इसलिये अपने भावों को कभी भी बिगड़ने मत दो।

महाराज श्री ने उदाहरण के माध्यम से समझाया की नल में लगी टोंटी एक ही होती है लेकिन उसको चालू करो तो पानी आना शुरू हो जाता है और बंद करो तो पानी आना बंद हो जाता है । सीढ़ी से चढ़ भी सकते है,उतर भी सकते है।चाबी से ताला खोला भी जा सकता है और बन्द भी किया जा सकता है। ये सब एक ही भाव शब्द है। इन्हें जिधर मोड़ो मुड़ जायेंगे। मुक्ति पाने के लिये भावों का श्रेष्ठ होना जरूरी है। अगर रोटी जले तो जलने दो,कपड़े फटे है,खराब है तो होने दो,व्यापार बिगड़ रहा है तो बिगड़ने दो,हिम्मत मत हारो ये सब ठीक हो जायेगा। लेकिन इन सब के चक्कर मे भव मत बिगड़ने देना अगर भव बिगड़ा तो सब कुछ बिगड़ जायेगा।

बंधे कर्मो ने भगवान को भी नही छोड़ा है। भगवान महावीर स्वामी जी को भी साढ़े बाराह वर्ष तक कठोर तप करना पड़ा था,कई उपसर्ग आये,परिसय सहन किये। भगवान ऋषभदेव ने भी एक हजार वर्ष तक कठोर तप,साधना की थी ।ओर घाती कर्मो का नाश किया। भावना का ऐसा असर है की भरत चक्रवर्ती राजा को बैराग्य आ गया भरत मुनि के रूप में उन्होंने बैराग्य भरा जो प्रथम उपदेश दिया उससे 10 हजार आत्माओं को वैराग्य आ गया ओर इन सभी ने संयम ग्रहण किया।
महाराज साहब ने कहा कि सुबाह से शाम तक जो भी करते हो,शाम को रात में उसका चिंतन करो और जो गलत किया उसकी आलोचना जरूर करो।

राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर ने ग्वालियर को 3-1 से हराया

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भोपाल में मध्य प्रदेश फ़ुटबाल संघ द्वारा आयोजित जूनियर बालक उत्तर जोन राज्यस्तरीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में सीहोर टीम ने ग्वालियर को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से विशाल अंतर से हराया। इस मैच में सीहोर टीम पूरे समय ग्वालियर टीम पर भारी रही। मैच की शुरूआत में ही सीहोर टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई थी। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गुरुवार को भोपाल पहुंची सीहोर टीम की शुरूआत अच्छी रही।

जूनियर बालक उत्तर जोन राज्यस्तरीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता के दौरान सीहोर ने ग्वालियर को 3-1 से हराया। इस मैच में सीहोर की ओर से कृष्णा, नैतिक, रोहन ने एक-एक गोल किया था, वहीं ग्वालियर की ओर से एकमात्र गोल राहुल ने किया। इसके अलावा सीहोर में खेली जा रही बेबी लीग प्रतियोगिता के दौरान बारिश होने के कारण मैच निरस्त हो गए थे। शुक्रवार की शाम को दो मैच चर्च मैदान पर खेले जाऐंगे। इसमें पहला मैच आष्टा मिलन स्पोट्र्स-नोडल संस्था सीहोर के अलावा दूसरा मैच इछावर-सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा। चर्च मैदान पर एसोसिएशन की ओर से बेबी लीग प्रतियोगिता के अलावा निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे बारिश के दौरान भी अभ्यास करते नजर आ रहे है।

63 वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन, मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा जिला सीहोर

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनाँक 27 जून 2024 को सीहोर पुलिस परेड ग्राउंड पर 63वीं अन्तर जिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता (मध्य जोन) का उद्घाट्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डी.आई.जी भोपाल (देहात )श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2024 के वार्षिक अन्तर जिला पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं की उद्घोषणा की तथा समस्त प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी सीहोर जिला कर रहा है।

पुलिस खेलकुद प्रतियोगिताओं में कुल 5 जिलों ने भाग लिया है जिनमें नर्मदापुरम, राजगढ़, नगरीय भोपाल, रायसेन एवं जिला सीहोर हैं। खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटान समारोह का शुभारंभ अतिथियों को स्पोर्ट्स कैप पहनाकर एवं बैच लगाकर किया गया। सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने प्रतिभागियो का मनोबल बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी को शुभकामानाएं दी। कार्यक्रम में सभी जिलों द्वारा मार्चपास्ट किया गया एवं पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई। तदोपरांत सभी जिलों के प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई तथा समस्त जिलों के टीम मैनेजरों का मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर 100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरास्कृत किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी कोच, रेफ्रि से अतिथियों की मुलाकात हुई एवं स्वल्पहार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सीहोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा आगे होने वाले इवेंट के लिए सभी को कड़ी मेहनत से प्रतियोगिताओं मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक श्री उपेन्द्र यादव, कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे, महिला थाना प्रभारी मोहम्मद अंसार उल हक खान , यातायात थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत (रक्षित केंद्र), सूबेदार अजय भिड़े (रक्षित केंद्र), उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव (रक्षित केंद्र) समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!