आष्टा में बूथ के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित, मुझे उस टीम का मुखिया होने पर गर्व है, जिसमें आप जैसे कर्मठ शासकीय सेवक हैं- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, दृढ़ इक्षा शक्ति हो तो कोई कार्य असंभव नहीं- कलेक्टर श्री सिंह, लोकसभा चुनाव में सीहोर को अग्रणी मतदान प्रतिशत वाले जिलों में शामिल होने पर बूथ के सदस्यों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लोकसभा निर्वाचन के पश्चात् आष्टा में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बूथ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में लगातार मतदान का प्रतिशत गिर रहा था। भीषण गर्मी का दौर चल रहा था। ऐसे में मतदाताओं को घर से निकाल कर पोलिंग बूथ तक पहुंचाना हमारे लिए एक बड़ी चुनौति थी।

लेकिन बूथ लेवल अवेयरनेश ग्रुप के आप सभी सदस्यों ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि अथक प्रयास कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाते हुए सीहोर जिले को मतदान प्रतिशत के मामले में अग्रणी जिलों में शामिल कर दिया है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है, कि मैं उस टीम का मुखिया हॅूं जिस टीम में आप जैसे कर्मठ शासकीय सेवक हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, शिक्षक, स्व-सहायता समूह की बहनों सहित बूथ के सभी सदस्यों ने

समर्पित होकर अपनी पूरी उर्जा और अधिकतम क्षमता के साथ एक टीम भवना के साथ काम किया है, जिसके परिणाम स्वरूप ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफल हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी, शांतिपूर्ण तथा निर्विघन रूप से सम्पन्न करानें में जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ वे सभी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दोनो चरणों लगतार मतदान प्रतिशत का गिरना हमारे लिए चिंता का विषय था और इसे कैसे बढ़ाया जाए इसे लेकर बूथ की कार्यशालाएं आयोजित कर मैने अधिक से

अधिक मतदान कराने का संकल्प दिलाया था। आपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी पूरी उर्जा लगा दी और यह दिखा दिया कि दृढ़ इक्षा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण के साथ टीमवर्क के रूप में कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि भविष्य में जनहित के कार्यों के लिए आप इसी तरह पूरी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। सम्मान समारोह में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाती मिश्रा, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं बूथ के सदस्य उपस्थित रहे।

नपा के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हुए सम्मानित, कलेक्टर ने सौंपे प्रमाण पत्र, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सम्मानित कर दी बधाई

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका के लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों का कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र भेंटकर कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। इसी उपलक्ष्य में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने अपने निज कार्यालय पर नगरपालिका के कर्मचारियों का स्वागत सम्मान आयोजित कर शुभकामनाएं देते हुए सभी कर्मचारियों के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सम्मानित कर्मचारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, कमरूद्दीन, मोहम्मद इसरार, जगदीश वर्मा, सुभाष सिसौदिया, अमरदीप सांगते, संजय शर्मा, गबू प्रजापति, रमेश यादव, नारायणसिंह सोलंकी, अरूणा सोनी, आकाश चौहान, राजेश घेंघट, राकेश विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, प्रियांक शर्मा का केसरिया दुपट्टे डालकर सम्मानित कर बधाई दी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि

जिस प्रकार आप सभी ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत लक्ष्य अनुरूप बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है, उसी प्रकार नगरपालिका में आपको सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समर्पित भाव से व पूर्ण निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ कर अपनी निकाय को प्रदेश में अव्वल बनाने में योगदान दे। सभी कर्मचारी आपसी भाईचारे व सहयोगात्मक भाव के साथ कार्य करें। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, अरशद अली, मेहमूद अंसारी, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, रवि शर्मा, वैभव मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लोकसभा निर्वाचन 2024 में हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु B A G टीम BLO श्री मदन लाल परमार शासकीय प्राथमिक शाला डोराबाद के प्रधानाध्यापक श्री श्रवण कुमार झा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा नामदेव आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती कविता मालवीय आशा कार्यकर्ता श्रीमती संगीता मालवीय एवं श्रीमती अनु मेवाड़ा के विशेष प्रयास से मतदान केंद्र 149 डोराबाद पर 80% से अधिक मतदान होने पर कलेक्टर महोदय सीहोर द्वारा टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जन्म प्रमाण-पत्र बनवाना हुआ अनिवार्य- नवीन पोर्टल पर ऑनलाइन जन्म प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 द्वारा 11 अगस्त 2023 से प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा जो कि बच्चे के स्कूल में प्रवेश, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाईसेंस इत्यादि के लिये आवश्यक होगा। जन्म प्रमाण-पत्र जन्म स्थान एवं जन्म तारीख का वैधानिक दस्तावेज होगा। संशोधित अधिनियम-2023 के आधार पर भारत के महारजिस्ट्रार तथा म.प्र. के मुख्य रजिस्ट्रार के निर्देशन मे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिये

नवीन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल से आम जन सीधे ऑनलाइन आवेदन कर प्रमाण पत्र अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल यूजर फ्रेंडली और बहुत सरल है। पोर्टल पर आवेदक द्वारा दिया गया डाटा पोर्टल पर सुरक्षित भी रहेगा। जन्म मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 तथा नवीन विकसित सी.आर.एस. पोर्टल पर विस्तृत जानकारी सभी रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार तथा शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयो का समाधान भी किया गया।

आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओ से स्वयं को बचाये, बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जन समुदाय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन कर आकाशीय बिजली (वज्रपात) से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है। आकाशीय बिजली (वज्रपात) से आउटडोर (घर के बाहर) बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं।

आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर सकती है। यह मानसून के पहले जून-जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं। ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जारी निर्देश में कहा गया है कि धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़,

छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रेक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातुयुक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। आकाशीय बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें। सुरक्षित संरचना, घर, कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक अपनाये- बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें।

इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है। विभाग द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय के लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कार्य

योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में औषधियाँ, सामग्री और पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं एएनएम./सीएचओ. के पास जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बहु-उद्देशीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने के लिए तैयार रखा जाये। शासकीय अमले की सहायता के लिये स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों व पैरामेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर आपात स्थिति में उनकी सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!