updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मप्र सरकार के प्रयासों से आष्टा को 60 हजार करोड़ निवेश करने वाले गेल इंडिया प्लांट की स्वीकृति के बाद इस प्लांट में जिन कुछ ग्रामो के किसानों की निजी भूमि जा रही है, जो इसका विरोध कर रहे है। वही किसानों की पीड़ा, उनकी बात को आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री के समक्ष, संभागीय समीक्षा बैठक में, कलेक्टर सीहोर से मिल कर सभी स्तर पर दमदारी से रखी है। आज विधायक ग्राम बापचा, भंवरा, बागेर, भंवरी, अरनिया दाऊद, पहुचे।

इन ग्रामो के किसानों के साथ बैठे उनकी सुनी एवं उनकी पीड़ा और मांगो को लेकर विधायक ने कहा दमदारी से बात रखी उससे किसानों को अवगत कराया। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि जल्दी ही इन पांचों ग्रामो से दो दो किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को वे भोपाल ले जा कर मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव से भेंट करायेंगे। विधायक श्री गोपालसिंह ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है की जो प्लांट लगने वाला है उसमें हमारे किसानों की निजी भूमि कम से कम जाये, प्रयास यही है कि

ज्यादा से ज्यादा सरकारी जमीन उसे उपलब्ध कराई जाए। हमारी सरकार किसानों की सरकार है, हम किसानों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़े है। आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने भंवरी में भंवरी ओर अरनिया दाऊद ग्राम के किसानों से एवं उसके बाद भंवरा, बापचा, बागेर आदि ग्रामो में पहुच कर किसानों से मिले उनके साथ बैठक कर चर्चा की। स्मरण रहे इसके पूर्व इस ही मामले को लेकर विधायक मुख्यमंत्री से भी मिल कर किसानों की बात उन तक पहुचा चुके है। दो दिन पूर्व भोपाल में जो संभागीय बैठक हुई थी उसमें भी विधायक ने पूरी दमदारी से अपने क्षेत्र की बात रखी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शाहगंज में बैठक आयोजित

29 जून को शाहगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री चौहान करेंगे अनेक कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन, कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के दिए निर्देश, केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शाहगंज में बैठक आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आगामी 29 जून को शाहगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शाहगंज सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान द्वारा 25 करोड़ रुपए से अधिक राशि के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा

भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के पश्चात पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सभी अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में बुधनी एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, बुधनी जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए आवेदन 08 जुलाई से प्रारंभ

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक किए जा सकेंगे। इच्छुक युवा आवेदन के लिए वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। जिनका जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 के मध्य हुआ है वह युवा आवेदन करने के लिये पात्र है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित, किसानों के लिए 55520 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध, स्कूली छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत निशुल्क गणवेश वितरण

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। सामान्य सभा की बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, जिला पंचायत के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं शासकीय अभियानों का बेहतर

क्रियान्वयन के साथ ही नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा गया। जिला पंचायत सीईओ श्री अशीष तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए गए सुझावों एवं उनके द्वारा बताई गई शिकायतों के निराकरण तत्परता से किया जायेगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंडवार स्वास्थ्य संस्थाओं की जानकारी, हॉस्पिटल क्वालिटी एश्योरेंस एनक्यूएएस प्रमाणीकरण, लक्ष्य प्रमाणिकरण, कायाकल्प प्रमाणिकरण, दवाईयों की उपलब्धता, लेब जांच , अन्य जांच एवं उपचार, सम्पूर्ण टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, आवास सहायता योजना, छात्रावास आश्रम योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, राहत योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना सहित विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों के लिए 55520 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध- बैठक में जानकारी दी गई की खरीफ 2024-25 के लिए यूरिया 26013, डीएपी 15511, एसएसपी 10332, एमओपी 392, काम्पलेक्स 3272 कुल 55520 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों के लिए उपलब्ध है। खरीफ 2024-25 के लिए कुल 27860 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है। जिसमें यूरिया 11358, डीएपी 10943, एसएसपी 3705, एमओपी 177, काम्पलेक्स 1677 का वितरण किया गया है।

स्कूली छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत निशुल्क गणवेश वितरण- बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सीहोर विकासखंड के लिए 96155 स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क गणवेश वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसे विभाग द्वारा शत-प्रतिशत पूरा किया गया। सीहोर विकासखंड में 26103, आष्टा में 22731, इछावर में 14897, बुदनी मे 10356, भैरूंदा में 22068 स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया है। बैठक में अन्य विभागों द्वारा भी संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया तथा उसके निराकरण के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी द्वारा आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!