विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिला होटल व्यापारी संघ (मेन) का प्रतिनिधि मंडल, विधायक ने सभी का स्वागत कर दी बधाई

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- होटल व्यापारी संघ (मेन) के नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल एवं संरक्षक धनरूपमल जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक निवास पर पहुंच कर उनसे भेंट की एवं परिचय कराया। विधायक निवास पर पहुंचे नये अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, संरक्षक धनरूपमल जैन का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने शाल एवं साफा बांध कर सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया एवं मिले नये दायित्व के प्रति बधाई देते हुए कहा की

आप सभी स्वतंत्र होकर व्यापार करे, आपको कही भी, कभी भी अगर कभी भी कोई परेशानी आये तो आपका ये विधायक आप सबके साथ हमेशा खड़ा है। इस अवसर पर उपस्थित प्रभात धाड़ीवाल डायरेक्टर ऑल इंडिया व्यापारी संघ (AIVA)रजी., तेजसिंह राठौर (पार्षद), वीरेंद्र ठाकुर जवार, ,उत्थान धरवां एवं आष्टा होटल व्यापारी संघ मेन के व्यापारी सदस्य गण मुकेश जैन, दिलीप वशिष्ट, नरेश लक्ष्मी, उज्वल जैन, पवन श्री श्री माल, मुकेश मेवाड़ा बाबा, संजय वशिष्ठ, मनोहर मेवाड़ा, नरेश खत्री, किशोर वशिष्ठ, हर्ष राठौर, भानु मेवाड़ा लोकेंद्र वशिष्ट उपस्थित थे।

आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा, विधायक सुदेश राय ने कर्मचारियों की मांगों पूरा करने का दिया आश्वासन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विभागो में आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से कर्मचारियों की कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर जो नियुक्ति की गई है उन्हें संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाकर प्रतिमाह एकमुस्त वेतन भत्ते के रूप में 25 हजार रूपये प्रतिमाह की राशि दिये जाने के आदेश जारी करने के संबंध में सोमवार को बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में पहुंचकर लोकप्रिय विधायक सुदेश राय को एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए

प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर शीघ्र ही निराकरण की मांग की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त विषयांतर्गत समस्त निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारी जिला सीहोर से प्राप्त मांग-पत्र संलग्न प्रेषित है जिसमें इन्होनें अवगत कराया है कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों में लगभग 32 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निजी ठेकेदार, मैन पॉवर सप्लाई कम्पनी के माध्यम से नियुक्त किये गये है, जिनमें संबंधित ठेकेदार मैन पावर सप्लाई कंपनी के मालिक डायरेक्टर द्वारा सीधे संबंधित विभाग में नियुक्त किये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन एकमुश्त रूप से ले लिया जाता है और संबंधित आउटसोर्सिंग के कर्मचारी को मात्र 10-12 हजार रूपये दिया जाता है

वहीं संबंधित विभाग से उसी कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर एवं अन्य कार्यालय सहायक के वेतन भत्ते रूप में 18 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह लिये जाते है जिससे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में प्रचलित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्त किये जाने की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाकर उक्त सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी जाकर प्रतिमाह 25 हजार रूपये का वेतन एकमुश्त दिया जायें जिससे कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आर्थिक शोषण बंद हो सके। इसके लिए विधायक श्री राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को संलग्न मांग-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर यथोचित कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा करता हूं।

कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 55 खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 से अधिक बच्चों ने भाग किया। इसमें 55 बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया। मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर, सहित अन्य ने निभाई। प्रतिभागियों में भाजपा महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता ने उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया।

इस मौके पर संस्था की ओर से बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि येलो बेल्ट सुहानी सिसोदिया, मृदुल सिसौदिया, अवनी मेवाड़ा, रुद्र परमार, नवीन बडोदिया, वैभव, आदर्श वर्मा, इशिता रणकौशल, यशराज सिंह ठाकुर, आशोक जामलिया, अनमोल जावरिया, अंशिता राजपूत, शिवानी वर्मा, आयुष तंवर, प्रतिष्ठा राय के अलावा औरेंज बेल्ट हासिल करने वालों में राघव राय, अनुराग मेवाड़ा, आर्यन मांडेकर,

अदिति मांडेकर, प्रियांशी वर्मा, कशिश वर्मा, सुधांशु वर्मा, धीरज वर्मा, ग्रीन बेल्ड अहमान सिद्दीकी, सुकृति तिवारी, आयुष सिंह, मानव राठौर, वहीं ब्लू बेल्ट सौरभ जाट, परपल ब्लू जीशान खान, रिषभ बडोदिया, ब्राउन बेल्ट प्रतियोगिता में अक्षत यादव, मनकिृत कौर राजपाल, याशिका यादव, योगेश कौटिया, अर्थव त्यागी, उजेर खान और शैलेन्द्र राय आदि को पुरस्कार प्रदान किए किए। इस मौके पर नीता सिंह राजपूत आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा वर्ष 1995 से कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय करीब 100 से अधिक स्पर्धा अब तक हो चुकी है। जिसमें हजारों खिलाडिय़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

जनजातीय युवाओं के लिये स्वरोजगार व विकास की तीन नई योजनाएं प्रारंभ, योजना के तहत व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनजातीय कार्य विभाग के अधीन मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा तीन नई वित्तीय सहायता योजनाएं संचालित की जा रही हैं। भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना के माध्यम से जनजातीय वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके समग्र कल्याण के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को ‘भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना’ के तहत पात्र हितग्राहियों को वित्तीय सहायता वितरित की जा रही है। इस योजना में जनजातीय वर्ग के युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित,

शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों तक मोरेटोरियम अवधि सहित निगम द्वारा वहन किए जाने का प्रावधान है। योजना में इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान है। योजना का क्रियान्वयन शासन द्वारा निर्धारित ‘समस्त पोर्टल’ के माध्यम से किया जा रहा है, तथा पोर्टल पर यह योजना ‘मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना’ से समन्वित होती है। जिलास्तर पर योजना का क्रियान्वयन सहायक आयुक्त/जिला संयोजक/शाखा प्रबंधक,

मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम एवं महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सभी जिलों के सभी बैंकों को वार्षिक लक्ष्य तय कर दिये गये हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में समुचित निर्देश भी जारी किये गये है। योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। इच्छुक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ‘टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना’ के पात्र हितग्राहियों को वित्तीय सहायता वितरित की जायेगी।

इस योजना में जनजातीय युवाओं को 10 हजार से एक लाख रूपए तक की स्व-रोज़गार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण पर अधिकतम पाँच वर्षों के लिए सात प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी राज्य शासन द्वारा दी जाती है। इन दोनों योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं लाभ प्राप्ति के लिए “समस्त पोर्टल” https://samast.mponline.gov.in/ पर लॉग-इन कर या जिलास्तर पर सहायक आयुक्त/जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

इसी प्रकार ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना’ में जनजातीय युवाओं को आजीविका, स्वरोजगार एवं नवाचार से संबंधित सामुदायिक अधोसंरचना निर्माण तथा इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों की दो करोड़ रूपये तक की ऐसी परियोजनाएं, जिनका क्रियान्वयन लाईन विभागों की किसी प्रचलित योजना/परियोजना में किया जाना संभव नहीं हो, उसका शत-प्रतिशत शासन अनुदान से वित्त पोषण किया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन लाईन विभागों/कलेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ऋण जनजातीय वर्ग के स्वरोजगारियों को परियोजना क्रियान्वयन के लिये वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!