updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर का सबसे बड़ा संगठन होटल व्यापारी संघ जो 1980 से लगातार नगर में कार्य कर रहा है। होटल व्यापारी संघ द्वारा गीताजंली गार्डन में मिलन समारोह रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजू जायसवाल ने सर्वप्रथम अध्यक्ष पद पर आदेश शर्मा का नमा रखा। जिसको सभी ने सर्वसमिति से ताली की गड़गड़ाहट के साथ स्वीकारते हुए।

सर्वसमिति से पुनः आदेश शर्मा को होटल व्यापारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष आदेश शर्मा ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि होटल व्यापारी सभी मेरे परिवार के सदस्य है। उनके हर सुखदुख में मै हमेशा साथ खड़ा रहा हूं। और खड़ा रहूगा इस आयोजन मे मुख्य अतिथि कैलाशचद्र नाकोड़ा संरक्षण सलाहकार राजू जायसवाल महामंत्री मन ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, सलाहकार व्यापारी महासंघ भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा रहे साथ में बड़ी तादाद मे होटल व्यापारी संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष पति रायसिंह मेवाड़ा नगरभाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर हरदेव मेवाड़ा मोतीसिंह श्रीमति रेखा शर्मा, बलराम भरत सोनी निर्मल पाटीदार आकाश प्रजापति बाबूलाल मेवाड़ा अमर जैन मनोज तिवारी अजुन प्रजापति मनोहर मेवाडा राजेद्र चौरसिया, पंकज जैन हर्ष राठौर, गुरू ठाकुर, दिलीप यादव, अमरीश नायक, सहित सौ से अधिक व्यापारीगण उपस्थित रहे। सभी व्यापारी साथीयो का नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश शर्मा द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जायसवाल ने किया। आभार मन ठाकुर महामंत्री ने व्यक्त किए।

दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, विधायक, कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ, 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का दिलाया गया संकल्प

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला चिकित्‍सालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान जिले में 23 जून से 25 जून तक चलाया जाएगा। विधायक श्री सुदेश राय तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों, शासकीय सेवकों को अपने परिवार तथा

आसपास के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का संकल्प दिलाने के साथ ही सभी आमजन से शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर देश का भविष्य सुरक्षित करने की अपील की है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीर गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के दिशा निर्देशन में सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर व्यापक तैयारियां की गई है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अभियान के अंतर्गत 23 जून को पोलियो बूथ पर तथा 24 एवं 25 जून 2024 को पोलियो खुराक से छूटे बच्चों को घर-घर पहुंचकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। शून्य से 5 वर्ष तक के करीब एक लाख 98 हजार 310 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कुल 1604 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 1443 बी टाईप बूथ एवं 161 सी टाईप बूथ हैं। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा समस्त विकासखण्ड स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। इस अभियान के लिए 43 मोबाईल टीमों को दो बूंद पिलाने के लिए मैदानी स्तर पर तैनात किया गया है। इस अभियान में 55 ट्रांजिट टीमों को लगाया गया है। 3632 वैक्सीनेटर, 210 सुपरवाईजर्स तथा 70 वाहनों को अभियान की सफलता में लगाया गया है।

विकासखंडवार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या- जिले में कुल 01 लाख 98 हजार 310 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी इसमें आष्टा विकासखण्ड में 52 हजार 957, बुदनी 21 हजार 295, इछावर 22 हजार 701, भैरूंदा 31 हजार 676. श्यामपुर 48 हजार 279 बच्चों तथा जिला चिकित्सालय शहरी क्षेत्र में 21 हजार 502 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वन विभाग के वनरक्षक के द्वितीय चरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के, अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप 26 जून से 28 जून तक होंगे

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में वनरक्षक, क्षेत्ररक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके परिणाम 14 मार्च को जारी कर दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के वनरक्षक एवं वन विकास निगम के क्षेत्ररक्षक का अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल की कार्रवाई वन विभाग द्वारा 24 मई से 27 मई के मध्य कराई गई थी। इसमें अधिक गर्मी के कारण कार्रवाई स्थगित की गई थी।

साथ ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी होने के कारण अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे अनुपस्थित एवं 5 जिलों के शेष संविदा अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक माप परीक्षा अब 26 जून से 28 जून तक संबंधित जिला वन मण्डलों में आयोजित की जायेगी। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) कमलिका मोहन्ता ने बताया कि समय-सारणी की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी द्वितीय चरण की प्रक्रिया के लिये सभी आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।

त्याग, संयम एवम तपस्या जैन धर्म के आधार- कैलाश परमार

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जैन धर्म में नवाणु यात्रा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। अत्यंत कठिन इस यात्रा में संयम एवं अत्यंत कठिन नियमों का पालन कर शशांक डागलिया ने धर्म की प्रभाव ना का विस्तार किया। नगर के स्वर्गीय मानकचंद जी स्वर्गीय कमलाबाई के सुपुत्र एवं अमृतलाल जी सौ. डाली के सुपुत्र शशांक डागलिया द्वारा तीर्थराज पालीताना गुजरात में प्रभु आदिनाथ भगवान के तीर्थ स्थल में नवाणु यात्रा का पुण्योदय अर्जित किया।

33 दिन में पूर्ण होने वाली इस यात्रा में प्रतिदिन में दो या तीन यात्रा पूर्ण कर शशांक डागलिया ने नगर का नाम रोशन किया है। इस कठिन यात्रा में 5000 सीढ़ी चढ़ना और 5000 सीढ़ी उतरना, एकासना, व्यासना एवम उपवास की तपस्या के साथ-साथ प्रतिक्रमण एवं प्रवचन के साथ संपन्न होने वाली इस कठिन यात्रा शशांक डागलिया के लिए पुण्यअर्जक होगी। नगर के विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों ने लाभार्थी शशांक डागलिया का बहुमान किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने श्रीमालव गिरनार तीर्थ किला मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में तपस्वी शशांक डागलिया का बहुमान करते हुए उक्त बाते कही।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल, आष्टा श्रीसंघ अध्यक्ष पवन सुराणा, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, नरेन्द्र कुशवाह, श्री महावीर मंदिर गंज मंदिर अध्यक्ष नगीनचंद जैन एडवोकेट, नंदकिशोर बोहरा, हुकुम बोहरा, दिलीप संचेती, कैलाश वोहरा, शेखर बोहरा, नवनीत संचेती, रमेश बोहरा, प्रदीप धारीवाल, भूरामल सिंगी, निर्मल रांका, निर्मल देशलहरा, पारसमल जैन कन्नौद मिर्जी, दिनेश सुराणा, ललित सुराणा, निर्मल सुराणा, सी.के.जैन एडवोकेट, संजय सुराणा, रिलेश बोथरा, पवन बोथरा, नितिन सिंगी सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन गुलाबचंद सुराणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!