updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सी.एम. राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में आज दिनांक 20 जून 2024 को स्कूल चलें हम अभियान 2024 सम्पन्न हुआ। कायर्क्रम में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम. राइज़ विद्यालय म.प्र. शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ – साथ उनका सवार्ंगीण विकास होगा।

विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि विद्यार्थी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति सतत प्रयत्न करते रहना चाहिए। अथक परिश्रम से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। स्कूल चले हम अभियान कायर्क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी को भयमुक्त वातावरण मिलें जिससे वह नियमित स्कूल आकर तनावमुक्त रहकर अध्ययन कर सकें उन्होंने प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया तथा कॅरियर काउसंलिंग जैसे

कायर्क्रम भी भविष्य में विद्यालय में आयोजित करने हेतु विद्याथिर्यों से कहा कि आप अपने जिज्ञासा के प्रश्न तैयार रखे और उन्होने कहा कि आगे भी मैं इस विद्यालय के विद्याथिर्यों को विज्ञान एवं जीवविज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य करवाने के लिए समय समय पर विद्यालय में आउंगी। संस्था प्राचार्य सितवत खान द्वारा बताया गया कि स्कूल चलें हम अभियान 2024 के तहत शासन द्वारा सी.एम. राइज़ विद्यालय में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है इसी का परिणाम है,

कि वर्ष 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकेण्डरी परीक्षा में संस्था के 137 विद्याथिर्यों को लेपटाॅप योजना में चयन हुआ है, तथा संस्था के तीन विद्याथिर्यों ने जिले मेरिट में अलग अलग संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य श्री खान ने बताया कि सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षण की नई नई तकनीके अपनाई जा रही है। जिससे विद्याथीर् भयमुक्त वातावरण में रूचि के साथ अध्ययन कर रहे है। कायर्क्रम का संचालन शिक्षक सतीश वर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विष्णुप्रसाद पंवार, अंत्येष धारवां, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंषी, रघुवीर सिंह, डाॅ. जितेन्द्र आर्य, कु. राखी पोहाने, लीला भिलाला, मोनिका जैन, नेहा अंसारी, डाॅ. दीक्षा खंडेलवाल, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, उमिर्ला यादव, दिनेश कुमार शर्मा, दिनेश गहरवाल, सतीष कुमार, वंदना सोलंकी, शषि बिंजवा, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगारिया, राजेश राठौर आदि उपस्थित रहे।

कांटे के मुकाबले में आरएसआई ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया, मैच के अंतिम क्षण में संस्कार मेवाड़ा ने लगाया गोल

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर अखिल भारतीय फुटबाल एसोसिएशन के निर्देशानुसार आरंभ हुए फुटबाल मेला बेबी लीग अंडर-12 प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए थे। इसमें एक मुकाबला कांटे का खेला गया था, इसमें आरएसआई और सीहोर क्लब के मध्य हुआ। जिसमें आरएसआई ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया। इस मैच में आरएसआई के स्ट्राइकर संस्कार ने मैच के अंतिम समय में विजय गोल लगाया।

इस मैच में सीहोर क्लब और आरएसआई अंतिम समय तक 2-2 से बराबरी पर थे, लेकिन आरएसआई ने यह मुकाबल जीता। इसमें सीहोर क्लब की ओर से मोहित-शिवा ने एक-एक गोल किया था। वहीं आरएसआई की ओर से संस्कार मेवाड़ा, वैभव मीना और अनिल ने एक-एक गोल किया था। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर बाइज और

एमजी क्लब के मध्य खेला गया था, इस मैच में दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर रही। इस मैच में सीहोर बाइज की ओर से अर्थव ने मैच के 12 वें मिनिट और एमजी क्लब की ओर से जीगर ने मैच से 27 वें मिनिट पर किया था। यह मैच भी शानदार रहा। मैच के बाद सीनियर खिलाड़ी दीपक गुरुवानी, शैलेन्द्र शर्मा और मधुर विजयवर्गी आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार की शाम को बेबी लीग प्रतियोगिता में पहला मैच आवासीय-डीएस और एमजी क्लब-सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भैरूंदा जनपद के सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएजी ग्रुप के सदस्यों को कलेक्टर ने किया सम्मानित, तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में बुदनी विधानसभा को प्रदेश में मतदान में नम्बर वन बना था, कलेक्टर श्री सिंह ने भैरूंदा जनपद के सर्वाधिक मतदान कराने बीएजी सदस्यों को किया सम्मानित

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदान करने वाली बुधनी विधानसभा के अंतर्गत भैरूंदा जनपद के सर्वाधिक मतदान कराने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों और मास्टर ट्रेनर तथा पत्रकारों को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भैरूंदा में आयोजित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला में कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वाधिक मतदान कराने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों और मास्टर ट्रेनर को सम्मानित करने के लिए कहा था।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भैरूंदा जनपद के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने बुदनी विधानसभा को नंबर वन बनाने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा किया। उन्होंने कहा कि यह सबसे बडा लक्ष्य था जिसे ग्रुप के सदस्यों ने पूरा करके दिखाया है और जिले को प्रथम स्थान दिलाकर प्रदेश में जिले का मान बढाया है। श्री सिंह ने कहा कि भैरूंदा जनपद के बीएजी ग्रुप के सदस्यों ने यह मिसाल पेश की है, कि यदि पूरे मन से संकल्प लेकर निरन्तर प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। कलेक्टर श्री सिंह ने बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि

आपने यह भी दिखाया है कि बुधनी विधानसभा को नम्बर वन बनाने के लिए केवल संकल्प ही नहीं लेना है, बल्कि उस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी इच्छा शक्ति के साथ टीमवर्क के रूप में अथक प्रयास भी करना पड़ता है। श्री सिंह ने बीएजी के सभी सदस्यों को तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में बुधनी को नम्बर वन बनाने की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में आपकी टीम हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करेगी। कार्यक्रम में एसडीएम श्री मदनसिंह रधुवंशी, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा सहित बीएजी ग्रुप के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, शिक्षक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!