updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- रात्रि कालीन लेदर बॉल राज्य स्तरीय आष्टा लीग का फाइनल मुकाबला आष्टा ने सीहोर को हराकर प्रथम पुरस्कार एवं विजेता ट्रॉफी पर किया भी कब्जा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर आयोजित रात्रि कालीन लेदर बाल राज्य स्तरीय एवं आष्टा क्रिकेट लीग जिसका फाइनल मुकाबला आज रात्रि को एवं आष्टा के बीच खेला गया। जिसमें आष्टा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाएं लेकिन खिताबी मुकाबले में सीहोर इन 130 रनों के लक्ष्य को बनाने में असफल रहे।

इस टूर्नामेंट के आयोजक राहुल वाल्मीकि देवेंद्र मालवीय निर्णायक समिति मोहन सिंह मेवाडा कैलाश घेंघट कुशल पाल लाला अमित बिल्लोरे फिरोज अली दीपक पाटीदार रहे पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा नगर परिषद कोठारी अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति जावर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज वेद खेल युवा कल्याण विभाग जितेंद्र आजाद सत्यनारायण कामरिया धनरूपमल जैन कमलेश जैन डॉक्टर सलीम हरि ओम सरपंच सोनू मेवाड़ा सरपंच सभी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

जिसमें आष्टा के खिलाड़ी नयन राज मेवाड़ा टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया सर्वश्रेष्ठ फील्डर बलबीर सिंह ठाकुर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर देवेंद्र साहू कालू मैदान को तैयार करने के लिए अमित बिल्लोरे को सम्मानित किया गया विजेता टीम के कप्तान शाहरुख मंसूरी ओनर फैजुद्दीन को विजेता ट्राफी एवं नगर पुरस्कार दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार सीहोर कप्तान चेतन मेवाड़ा एवं सीहोर की टीम को दिया गया संचालन दीपक तुतलानी कुशलपल लाला राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 20 जून को प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में कृर्षि, फायनेंस, आटोमोबाईल एव बीपीओ सेक्टर की कम्पनियों द्वारा आवेदकों की 662 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में अमार्टीकस लेर्निंग लिमिटेड द्वारा 18 से 26 वर्ष की आयु वाले स्नातक पास आवेदकों का 35 मल्टीपल पदों के लिए चयन किया जाएगा।

इसमें वेतनमान 20 हजार से लेकर 37 हजार 500 रूपये प्रतिमाह तक रहेगा। वहीं मैक्रोन लॉजी सर्विस लिमिटेड द्वारा 100 से अधिक पदों पर आईटीआई पास 18 से 32 वर्ष तक आयु वाले महिला पुरुष आवेदकों को मशीन आपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें वेतनमान 23 हजार से 28 हजार रूपये प्रतिमाह के मध्य रहेगा। कृर्षि क्षेत्र की कम्पनी नवभारत फर्टीलाईजर लिमिटेड द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 27 पदों पर 20 से 40 वर्ष के

12वीं पास पुरूष आवेदकों की मर्ती की जाएगी, जिसमें वेतनमान प्रतिमाह 10 हजार के लगभग रहेगा। मैगनम ग्रुप भोपाल द्वारा 500 से अधिक पदों पर कस्टमर केयर एसोसिऐट के पदों पर 12वीं पास 18 से 30 वर्ष तक की आयु के महिला पुरूषों भर्ती की जाएगी, इसमें 12000 रूपये प्रतिमाह के लगभग वेतनमान रहेगा। इंदौर की एस.बी.एस.ग्रुप ऑफ ऑरियेन्ट कम्पनी के द्वारा फील्ड टेक्नीशियन के 100 पदों के लिए 12वीं पास एवं 20 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुर्षों का साक्षात्कार लेगी,

जिसमें वेतनमान 12 हजार रहेगा तथा कार्यस्थल इंदौर रहेगा। ऐसे आवेदक जो इस रोजगार शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह 20 जून को प्रात: 11 बजे अपना बायोडाटा के साथ ऑरिजिनल दस्तावेजों आधार कार्ड, अंकसूचियों की छायाप्रतियां एवं पासपार्ट साईज 2 फोटों लेकर साक्षात्कार के लिए शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में उपस्थित हो सकते है। रोजगार शिविर आने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भित्ता नहीं दिया जायेगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आवासीय खेल परिसर में प्रात: 6 बजे से आयोजित होगा। विश्व योग दिवस 21 जून को जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आवासीय खेल परिसर में प्रात: 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।

सामूहिक योग कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2024 को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई सहित शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक होगा, लेकिन जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा है। सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जाए।

प्रदेश में आकाशवाणी रेडियो से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। सामूहिक योग कार्यक्रम में रेडियो प्रसारण के आधार पर सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सकता है। सामूहिक योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर उपलब्ध योग प्रशिक्षकों के सहयोग से प्रतिभागियों को भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास का पूर्व प्रशिक्षण कराये जाने की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!