मार्टिनेट कान्‍वेंट स्कूल द्वारा टैलेंटेड स्टूडेंट्स अवार्ड सेरेमनी 2K23-24 का किया गया भव्य आयोजन, 1st, 2nd, 3rd स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड देकर किया सम्मानित, “सम्मान समारोह कार्यक्रम-” अतिथियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्‍थानीय मार्टिनेट कान्‍वेन्‍ट उमा. विद्यालय आष्‍टा ने जिला मेरिट मे आये विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि स्‍थानीय विद्यायक गोपालसिंह इंजीनियर, एवं जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, नगरपालिका अध्‍यक्ष विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष अतुल शर्मा, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत, संस्‍था संचालक नोशे खान प्रबंधक विनीत त्रिवेदी व प्राचार्य नेहा तिवारी, पत्रकार बन्‍धु, सरपंच द्वारा

कक्षा 12वीं की जिला मेरिट मे द्वितीय स्‍थान तस्मियॉ सिद्धीकी व कक्षा 10वीं के आयुष जाटव को कम्‍प्‍यूटर प्रदान कर सम्‍मानित किया गया तथा कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्‍थान प्राप्‍त विद्यार्थियों को शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मॉं सरस्‍वती पर माल्‍यार्पण व द्वीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्‍चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका प्रांजल गुठानिया द्वारा सरस्‍वती वंदना व स्‍वागत द्वारा प्रारंभ किया गया। इसके पश्‍चात संस्‍था के प्रबंधक विनीत त्रिवेदी द्वारा

संस्‍था संचालक नोशे खान एवं सभी अतिथियों को पुष्‍पगुच्‍छ व स्‍मृतिचिन्‍ह देकर स्‍वागत किया गया। इसके पश्‍चात प्रबंधक विनीत त्रिवेदी द्वारा 1998 से 2024 तक विद्यालय द्वारा किया गया संघर्ष व विद्यार्थियों द्वारा जिला मेरिट मे आये स्‍थान का सिलसिले वार ब्‍यौरा देकर सभी अतिथियों का स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए अतुल शर्मा ने बताया कि आज हमे वह विद्यालय के दिन याद आ गये इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि अलीपुर क्षेत्र मे मेरा भी स्‍कूल था पर मार्टिनेट विद्यालय ने लगातार संघर्ष करते हुए इस उंचाई पर पहुंचा है मै विद्यालय की इस सफलता पर मार्टिनेट परिवार को बधाई देता हॅू।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्‍य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने संघर्ष की कहानी बताते हुए बताया कि मार्टिनेट विद्यालय ने कक्षा 12वीं मे कुल 33 विद्यार्थी परीक्षा मे बैठे व म.प्र.शासन की योजना मे लगभग 15 विद्यार्थी शामिल हो रहे है यह विद्यालय की लगातार निष्‍ठा बताती है कि मार्टिनेट विद्यालय बच्‍चों को निखारने का किस ढंग से कार्य कर रहा है विद्यालय की इस सफलता पर मैं संस्‍था के संचालक नोशे खान प्रबंधक विनीत त्रिवेदी व प्राचार्य नेहा तिवारी व उन शिक्षकों के योगदान को तहेदिल से मानता हॅू, तथा बोले जब भी विद्यालय को मेरी आवश्‍यकता होगी मै तत्‍पर खड़ा रहूंगा।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये अन्‍य विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया गया तथा संस्‍था मेरिट में आने वाले सभी शिक्षको अतुल सुराणा, सुल्‍ताना अली, अशोक महेश्‍वरी, संदीप यादव, शिखा तिवारी, शालिनी शर्मा, निखिल खत्री, जी.डी. बैरागी का माननीय विधायक द्वारा शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर आष्‍टा के पत्रकार नरेन्‍द्र गंगवाल, किरण रांका, धनंजय जाट, कमल पांचाल, गणेश दुबे, नवीन शर्मा, एवं राजेन्‍द्र सिंह मेवाड़ा सरपंच ग्राम पटारिया,

सादिक भाई सरपंच ग्राम बरखेड़ा, दीप‍क सरपंच ग्राम पगरियाराम, राहुल ठाकुर सरपंच ग्राम चाचरसी मालीपुरा अन्‍य‍ अतिथि कन्‍हैयालाल गेहलोत जनशिक्षक ज्ञानसिंह मेवाड़ा और प्रायवेट कोचिंग संचालक जगदीश मेवाड़ा, प्रायवेट स्‍कूल संचालक भोलूसिंह ठाकुर, रामशंकर झा, सुनील शर्मा, मनीष सोनी, बीएल मालवीय, शैलेन्‍द्र सिंह ठाकुर, रामजी यादव, ज्ञानसिंह ठाकुर, जितेन्‍द्र ठाकुर एवं अधिक संख्‍या पालक/अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल जैन सुराणा एवं संजीव दीक्षित द्वारा किया गया।

*मेष:-*  आज का दिन मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा और जीवन साथी किसी बात को लेकर आप से नाराज हो सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
*उपाय:- कमल गट्टे 7 श्रीविष्णु जी को अर्पण करें*
*वृषभ :-* आज परिवार के छोटों से संबंध मजबूत होंगे। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। आज किसी पुराने मित्र से भी बातचीत होगी जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
*उपाय:- सफेद कच्चा सूत पीपल पर अर्पण करें*

*मिथुन:-* आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा। आपके कामों में सफलता तो मिलेगी लेकिन विलंब से, जिससे आपको कभी खुशी कभी गम जैसी स्थिति महसूस होगी।
*उपाय:- कुशा के जल से शिव अभिषेक करें*
*कर्क:-* आज का दिन अच्छा रहेगा। धन की आवक होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के साथ समय बिता कर अच्छा महसूस करेंगे। आपके शादीशुदा जीवन में तनाव से मुक्ति रहेगी।
*उपाय:- आटे के पांच दीपक घी के तुलसी पौधे के सामने लगाये*

*सिंह:-*  आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपकी मेहनत का फल आज आपको मिलेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और साथ काम करने वालों से आपको अच्छे सहयोग की प्राप्ति होगी।
*उपाय:- रामायण के बालकांड का पाठ करें*
*कन्या:-* आज किसी नई संपत्ति को खरीदने का सौदा कर सकते हैं। विरोधियों पर आप भारी रहेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को सफलता मिलेगी।मानसिक शांति की कमी होगी।
*उपाय:- चिरौंजी श्रीगणेश को अर्पण करें*

*तुला:-* आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपकी सेहत कमजोर रहेगी। आपको सर्दी जुकाम हो सकता है।शादीशुदा जीवन में खुशियां रहेगी।
*उपाय:- श्वान को शहद लगी रोटी खिलाये*
*वृश्चिक:-* आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आप यदि व्यापार करते हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी और नौकरी करने वालों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन प्रेम और स्नेह से भरा रहेगा।
*उपाय:- लाल चूड़ियां देवी जी को अर्पण करें*

*धनु:-* आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहेगा। आप अपनी कार्यकुशलता और बुद्धिमानी के द्वारा अपने काम में बढ़िया नतीजा हासिल करेंगे। आपकी इनकम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
*उपाय:- ऊनि वस्त्र दान करे*
*मकर:-*  आज अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आप अंदर से कुछ दुखी हो सकते हैं, इसलिए इस से मुक्ति पाने के लिए अपनी बात को अपने लोगों से शेयर करें और हालात से बिल्कुल ना घबराएं।
*उपाय:- लाल चंदन शनिदेव को अर्पण करें*

*कुम्भ:-* आज आपको थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं। अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें ।खुशी मिलेगी और परिवार का माहौल आपको संतुष्टि देगा।
*उपाय:- मंदिर में दीपक का दान करें*
*मीन:-*  आज का दिन शानदार रहने वाला है । पूरा दिन परिवार के साथ बीतेगा । किसी दूर के रिश्तेदार से फ़ोन पर लम्बी बात होगी। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा । बच्चें बाहर घुमाने की जिद्द करेंगे।
*उपाय:-  जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!